कौन है Rajiv Jain जिन्होंने अदानी ब्लाक डील में 15,000 करोड़ रूपये इन्वेस्ट किये

अडानी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को उछाल देखने को मिला है।

इसके प्रमोटर्स ने एक ब्लॉक डील में अमेरिका स्थित वैश्विक इक्विटी-निवेश कंपनी, GQG Partners को 15,446 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेची थी।

राजीव जैन GQG Partners के co-founder, chairman और cheif investment officer हैं.

जैन भारत में पैदा हुए और पले-बढ़े, एमबीए करने के लिए 1990 में अमेरिका चले गए थे.

उन्होंने 1994 में वोंटोबेल एसेट मैनेजमेंट में एक पोर्टफोलियो मैनेजर के रूप में अपना करियर शुरू किया।

जैन ने सात साल से भी कम समय में GQG को $92 बिलियन का बिजलीघर बना दिया है।

जैन का ट्विटर अकाउंट नहीं है और वह टीवी पर कम ही दिखाई देते हैं।

उन्होंने अपने ग्रोथ स्टॉक फंड्स में निवेश के लिए काफी सरल फॉर्मूले का पालन किया है।