Radhe Shyam Review and Release Date

बाहुबली स्टार प्रभास की रोमांटिक थ्रिलर ड्रामा राधे श्याम का सबसे पहला रिव्यू आउट हो गया है.  

ओवरसीज सेंसर बोर्ड के मेंबर ने राधे श्याम देखने के बाद इसे 4 स्टार दिए हैं. वे फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे|

यह फिल्म 11 मार्च 2022 को 5 भाषाओ तमिल तेलुगु हिंदी मलयालम ओए कन्नड़ में रिलीज़ होगा |

Director Radha Krishna Kumar ने कहा, "राधे श्याम में विक्रमादित्य का चरित्र यूरोपीय हस्तरेखाविद् चीरो से प्रेरित था"

उमैर संधू ने ट्विटर पर इस फिल्म का रिव्यू किया है. यकीन मानिए उनका रिव्यू पढ़ने के बाद आपका दिन बन जाएगा. प्रभास फैंस के लिए उमैर का रिव्यू किसी ट्रीट से कम नहीं |

उमैर संधू ने ट्वीट कर लिखा- फिल्म के VFX शानदार हैं. प्रभास और पूजा हेगड़े की केमिस्ट्री एलेक्ट्रीफाइंग है. ये क्या यूनीक सब्जेक्ट है |