फादर्स डे हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। इस साल ये दिन 19 मई को मनाया जाएगा।
पिता एक उम्मीद है, एक आस है
परिवार की हिम्मत और विश्वास है
बाहर से सख्त अंदर से नर्म है, उसके दिल में दफ्न कई मर्म हैं
पिता संघर्ष की आंधियों में हौसलों की दीवार है, परेशानियों से लड़ने को दो धारी तलवार है, बचपन में खुश करने वाला खिलौना हैनींद लगे तो पेट पर सुलाने वाला बिछौना है।
जहां दुनियां के प्यार में मतलब की मार है,
वहीं पिता के गुस्से में छिपा उनका प्यार है
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
मां के बिना घर सुना होता है और बाप के बिना जिंदगी …
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
चाहे कितने अलार्म लगा लो,
सुबह उठने के लिए पापा की एक आवाज़ ही काफ़ी है.
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
क्या कहूं उस पिता के बारे में
जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में …
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.