Polytechnic ke baad kya kare

Polytechnic ke baad kya kare – जाने Polytechnic के बारे में पूरी जानकारी 2022

Hello दोस्तों एक बार फिर आप का स्वागत है हमारे इस आर्टिकल पर | अकसर 10th और 12th के बाद हमारे दिमाग में ये घूमता रहता है की हम क्या करें क्या न करें कहाँ जाएँ किधर जाएँ आप के इन्ही सब सवालों का जवाब मिलने वाला इस आर्टिकल में तो पूरा जरुर पढ़ें |

हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है Polytechnic ke baad kya kare

हर स्टूडेंट अपने फ्यूचर को शुरक्षित बनाना चाहता है इसी लिए लगातार कोशिश करता रहता है ताकि अच्छा carrier का मौका मिल सके | इस इरादे से ऐसे बहुत सारे स्टूडेंट्स 12th के बाद Bachelor डिग्री लेने का रास्ता चुनते है | और बहुत से स्टूडेंट्स 10th या 12th के बाद Polytechnic course में एडमिशन ले लेते है |

तो बात ऐसी है ये Polytechnic Diploma डिग्री के तुलना में ज्यादा सस्ती और ज्यादा practical knowledge प्राप्त कराते है | और आप जानते होंगे की polytechnic Diploma को Engineering Diploma भी कहते है | क्यूंकि इसमें Engineering के बहुत एरियाज में Diploma ऑफर किया जाता है |

वैसे आप को यह भी पता होना चाहिए की Polytechnic में Technical और Non Technical Domain में Diploma ऑफर किये जाते है | Technical Domain में Engineering रिलेटेड Diploma आते है |

तो Non Technical में Arts, Animation, Journalism, Media, Design, और Business Management आदि में डिप्लोमा ऑफर किया जाता है | जो एक Professional course है |

इस course में Theoretical knowledge के बजाय Technical education फील्ड में Practical knowledge देता है |और इसी लिए polytechnic करने वाले स्टूडेंट की संख्या काफी बढ़ती ही जा रही है |

लेकिन polytechnic डिप्लोमा करना के बाद क्या, तो जैसे हमारे पास डिग्री लेने के बाद उच्च शिक्षा या जॉब का option होता है, वैसे ही polytechnic करने के बाद भी हमें ये दोनों option मिलते है| यानि की polytechnic डिप्लोमा पूरा करने के बाद जॉब मिल जाती है |

और अगर कोई स्टूडेंट knowledge को बढ़ाने के लिए उच्च शिक्षा लेना चाहें तो वो भी आसानी से मिल सकती है ऐसी कई सारे सवाल स्टूडेंट के मन में चलते रहते है | जो या तो polytechnic कर रहे है या इसमें एडमिशन लेने के बारे में सोच रहे है और इन सब सवालों के जवाब हम आज आप को देने वाले इसी लिए इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें |

तो चलिए सवालों का जवाब जानने की कोशिश करते है Polytechnic ke baad kya kare |

Polytechnic ke baad kya kare

Polytechnic डिप्लोमा complete करने के बाद अगर उच्च शिक्षा चुनते है तो आप इस एरिया की advanced knowledge ले पाएंगे | जो फ्यूचर में अच्छी carrier और opportunity देगी | और जॉब का option चुन करके प्राइवेट या government सेक्टर में सेटल हो सकते है |

और अपने फील्ड expertise के आधार पर कुछ समय में promoted भी हो सकते है | अब आप को studies और जॉब्स में कौन कौन से options मिल सकते है उनके बारे में जानते है |

Higher Studies

Higher studies में आप को चार ओतिओं मिलेंगे

1. B.Tech

B.Tech यानि की Bachelor of Technology | अगर आप उच्च शिक्षा पाना कहते है तो आप B.Tech में एडमिशन ले सकते है इसमें आप Lateral Entry के जरिये आप एडमिशन पा सकते है | Lateral Entry का मतलब है आप B.tech में direct 2nd इयर में एडमिशन ले सकते है |

जिससे आप का एक साल का समय बच जाता है | और यह course का duration आप के लिए 3 साल का हो जायेगा | B.Tech करने के बाद आप को 3 से 4 लाख रूपये प्रतिवर्ष आप कमा सकते है |

यह भी पढ़ें :- IIT क्या है ? IIT ka full form kya hai

2. BE

BE यानि की Bachelor of Engineering | B.Tech की ही तरह अगर आप इंजीनियरिंग डिप्लोमा करने के बाद आप BE करना चाहें तो इसमें Lateral Entry के मदद से एडमिशन ले सकते है | और इस टाइम आप की डिग्री की duration तीन साल हो जाएगी | और ये डिग्री लेने के बाद 2.5 लाख से 4 लाख तक सालना कम सकते है |

3. AMIE Certification

Diploma पूरा करने के बाद A. M. I. E. यानि की Associate Member of the Institution of Engineers भी कर सकते है | इस Certification course की value BE के बराबर होती है | वैसे तो ये 4 साल का course है लेकिन आप डिप्लोमा से है तो आप के लिए यह course का duration 3 साल ही होगा |

4. Undergraduate Degree Course

अगर आप Lateral Entry के बजाय अपने स्ट्रीम के अनुसार ग्रेजुएशन करना चाहें तो आप ऐसा भी कर सकते है | और अगर Non Engineering डिप्लोमा किया तो भी 3 साल duration ग्रेजुएशन की डिग्री ले सकते है | इसे करने बाद आप 2 से 4 लाख हर साल earn कर सकेंगे |

तो Higher Studies के बारे में जान लेने के बाद आप को समझ को समझ में आ ही गया होगा | अब जानते है जॉब options के बारे में |

Job Options

Private नौकरी में आप अपने स्ट्रीम के अनुसार किसी प्राइवेट कंपनी में जूनियर level पर काम कर सकते है | और 2 से 3 लाख सल्लेरी Package से अपना carrier की शुरुआत कर सकते है |

इसी तरह आप government जॉब्स में junior position और Technician level के लिए आप join कर सकते है | Government जॉब के अलावा PSU कंपनियां भी जॉब ऑफर करती है जिसमे टेक्निकल और नॉन टेक्निकल डोमेन के polytechnic स्टूडेंट junior level position के लिए Apply कर सकते है|

आप को यह जानकर ख़ुशी होगी की ऐसी कंपनियां में Railway, ONGC, GAIL, NTPC, BSNL, DRDO जैसे बड़े बड़े organization सामिल है |

तो आप skill और knowledge कुच्छ सालों में expert बना देनेग | और आप के जॉब position और salary दोनों बढ़ता जायेगा |

Job Idea

आप को जॉब आईडिया के बारे में बता देते है|

अगर आप CIVIL Engineering में Diploma करते है तो JP, Unitech, DLF, जैसी किसी भी Construction कम्पनी में Quality Control Engineer, Assistant Manager, Field Inspector, Site Engineer, जैसे जॉब्स के लिए अप्लाई कर पाएंगे |

Automobile Engineering में Diploma करने के बाद Production Engineer या Design Engineer के पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है |

Computer Engineering में Diploma करने के बाद आप Web Designer, System Analyst, और Cloud Architect जैसे जॉब के लिएअप्लाई कर सकते है |

Electronics and Communication में Diploma करने के बाद Navigate System, Communication System Designकरने वाली कम्पनी में आप एंट्री level जॉब के लिए आप अप्लाई कर सकते है |

Electrical Engineering में Diploma करने के बाद आप Electric Design Engineer बन सकते है | इसके अलावा प्राइवेट कंपनी में जूनियर इंजिनियर और फील्ड इंजिनियर की जॉब के लिए भी अप्लाई कर सकते है |

अगर आप Interior Decoration में Diploma किया हो तो ये course इंजीनियरिंग के अन्दर तो नहीं आता है लेकिन काफी फेमस है इसी लिए इस course को complete करने के बाद आप Assistant Designer के तौर पर काम कर सकते है |

इसी तरह Interior Design, Textile Design, Library and Information Science, Pharmacy, Journalism, Animation, Business Management, में से किसी भी course को complete करने के बाद आप एंट्री level की जॉब आसानी से पा सकते है |

तो दोस्तों Polytechnic ke baad kya kare Polytechnic Diploma करने के बाद आप Higher education या जॉब ले सकते है लेकिन इन दोनों ही स्थिति में आप का टारगेट अपनी knowledge और Experience को बढ़ाना होना चाहिए ताकि आप higher level जॉब position तक जल्दी पहुँच सकें | इसी लिए जो भी decision ले सोच समझ कर लें |

यह भी पढ़ें :- 10th pass karne ke baad paisa kaise kamayen?

आप ने क्या जाना :-

मुझे उम्मीद की आप को यह जानकरी अच्छा लगा होगा जैसे Polytechnic ke baad kya kare इस बारे में पूरी जानकरी हो गयी होगी| अगर आप को हमारा लिखा हुआ पसंद आया हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों से और social media पर share कर support कर सकते है |

और अगर इससे जुड़ी कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट कर बता सकते है | हम आप के सवालों का जवाब जरुर देंगे | पूरा पढने के लिए धन्यवाद |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *