Hello दोस्तों एक बार फिर से सवागत है हमारे इस आर्टिकल में | वैसे एक बताइए क्या आप 10th क्लास के स्टूडेंट है और क्या आप आगे चल कर साइंस और social स्टडीज के फील्ड में अपना carrier बनाना चाहते है अगर हाँ तो आप को NTSE exam kya hai इसके के बारे में जरुर से जानना चाहिए | क्यूंकि आप higher स्टडीज के लिए scholarship पा सके |
तो आज हम बात करने वाले है NTSE exam kya hai (What is NTSE exam in Hindi ) NTSE exam की योग्यता क्या है, What is the full form of NTSE, NTSE exam Syllabus क्या है, MAT & SAT के Syllabus और भी कई सारी जानकारी देने वाला हूँ इस आर्टिकल में तो पूरा जरुर पढ़ें |
तो देर न करते हुए हम बात करते है NTSE exam kya hai
NTSE exam kya hai ? What is NTSE exam in Hindi
यह ऐसा नेशनल level exam है जिसे NCERT (National Council Education Research and Training ) करवाती है | ये exam केवल 10th क्लास में पढ़ रहे स्टूडेंट्स के हर साल कराया जाता है जो आगे चल कर साइंस या social स्टडीज में higher स्टडीज लेना चाहता है |
ताकि स्टूडेंट्स इन scholarship की मदद से आआगे की पढ़ाई को जारी रख सके | ये exam दो भागों में लिया जाता है | इनमे से पहला exam state level exam होता है जिसे सभी इंडियन states और union Territories कंडक्ट करवाती है | जबकि स्टेज 2 को NCERT कंडक्ट करवाती है |
स्टेज 2 exam वही स्टूडेंट दे सकता है जो स्टूडेंट स्टेज 1 exam clear कर लेता है | इस exam के लिए ऑनलाइन form भरा जाता है और यह exam ऑफलाइन भी होता है |
यह scholarship 11th क्लास से ले कर PHD तक दी जाती है | और हर level के लिए लगभग 2000 scholarship दी जाती है | क्लास 11th से 12th तक के स्टूडेंट को 1250 रुपये प्रति माह दिया जाता है | Under Graduate और Post Graduate स्टूडेंट के लिए यह अमाउंट 2000 प्रति माह होता है | और PHD के लिए UGC norms के अनुसार fix किया जाता है |
What is the full form of NTSE ?
अगर हम बात करें full form of NTSE के बारे में तो NTSE ka full form होता है National Talent Search Examination.
आइए अब जानते है NTSE exam का योग्यता के बारे में जानते है |
NTSE exam की योग्यता क्या है ? (NTSE exam Eligibility Criteria)
इस exam में बैठने के लिए स्टूडेंट्स का उम्र 18 साल से कम होना चाहिए | इस exam के लिए स्टूडेंट्स को क्लास 9th में कम से कम 60% मार्क्स होना चाहिए |
और आब जानते है NTSE स्टेज 1 के criteria के बारे में |
NTSE First Stage Criteria
परिक्षत्री भारत के किसी भी government या private स्कूल के क्लास का 10th का छात्र होना चाहिए | और वह किसी भी राज्य से हो सकता है | ऐसे स्टूडेंट्स जो ओपन या distance learning से पढ़ाई कर रहा हो वो भी इस exam के लिए आवेदन कर सकता है | लेकिन उसके लिए यह भी जरुरी है की वो पहली बार 10th exam के लिए appear हो रहे हो |
यह भी पढ़ें :- Polytechnic ke baad kya kare – जाने Polytechnic के बारे में पूरी जानकारी 2022
NTSE Second Stage Criteria
ऐसे स्टूडेंट्स जो फर्स्ट स्टेज को पास कर लेते है सिर्फ वो ही स्टूडेंट्स सेकंड स्टेज के योग्य होते है | NTSE वैसे स्टूडेंट्स को भी Eligible मानत है जो विदेशों में पढ़ाई कर रहे है | इसी लिए अब जानते है जो दुसरे देश में पढ़ रहे स्टूडेंट्स की criteria के बारे में |
Abroad में कर रहे क्लास 10th या इसके बराबर (Equivalent) क्लास में स्टडी कर रहे इंडियन स्टूडेंट direct सेकंड स्टेज का exam दे सकते है | ऐसे स्टूडेंट्स की पिछले साल का exam में 60% मार्क्स का होना जरुरी होता है | इन स्टूडेंट्स को इंडिया के किसी exam center पर पहुंचना जरुरी होता है |
और उन्ही क्लास 9th की पर्मनित मार्कशीट की एक कॉपी NCERT के हेड ऑफिस में जमा करना होता है | और जो स्टूडेंट इस exam में पास हो जाते है उन्हें तभी यह scholarship दिया जायेगा है जब वह अपना पढ़ाई भारत में ही रह कर करेगा |
Some important rules for the NTSE exam form
- Exam application form complete होने के बाद उस पर स्कूल के Principle का signature होना चाहिए |
- हर state की application form का date अलग अलग हो सकता है इसी लिए आप अपने state में पहले पता कर लें |
- Application Form से रिलेटेड Query State Liaison Officer solve करेंगे न की NCERT |
- Application फीस में state और Union Territories मिल कर एक एक fix अमाउंट तय करके कैंडिडेट को बता दिया जाता है |
- स्टेज 2 exam conduct करने वाली NCERT कोई भी exam फीस चार्ज नहीं करती है |
आइए अब जानते है exam के pattern के बारे में |
NTSE Exam Pattern
NTSE first स्टेज और सेकंड स्टेज के लिए pattern दो पार्ट्स में होता है
- MAT
- SAT
वैसे हम इनके बारे में थोड़ा सा गहराई से जान लेते है
MAT (Mental Ability Test)
इस पार्ट में Analytical or Logical Reasoning के प्रशन पुछे जाते है | इसमें total 100 प्रशन होते है और पूरा 100 मार्क्स का होता है | इस exam के लिए आप को 120 मिनट का समय मिलता है |
इस पार्ट में आने वाले Main Topics
- Series
- Pattern Perception
- Coding Decoding
- Analogies
- Classifications
- Hidden Figures
- Problem Solving
SAT (Scholastics Aptitude Test)
इस पार्ट में भी total 100 प्रशन ही होते है और total मार्क्स भी 100 ही होते है | इसमें साइंस के 40 और सोशल साइंस के 40 और गणित के 20 प्रशन पुछे जाते है | इस exam को पास करने के लिए आप को 9th और 10th के syllabus को अच्छी तरह से तैयार करना चाहिए | इस exam में भी आप को 120 मिनट का समय दिया जाता है |
स्टेज फर्स्ट के तरह स्टेज सेकंड का भी syllabus same होता है | और दोनों ही exam में objective type प्रशन पूछे जायेंगे | स्टेज फर्स्ट का medium उस state अथॉरिटी के द्वारा निर्धारित किया जाता है जहाँ से आप यह exam देंगे |
यह भी पढ़ें :- 10th पास करने के बाद पैसा कैसे कमाएं ?
जबकि स्टेज 2 exam बहुत से भाषाओँ में देखने को मिलता है | जैसे English, Hindi, Panjabi, Tamil, Kannada, Gujrati, Marathi, Urdu आदि | इस exam में नेगेटिव मार्किंग भी होती है लेकिन NTSE 2021 में नेगेटिव मार्किंग applicable नहीं था |
NTSE exam Syllabus क्या है ?
इस exam का प्रशन 10th क्लास के syllabus पर आधारित होता है | आप को 9th और 10th की पूरी syllabus को गहराई से पढ़ कर इसकी तैयारी जार लें | और इस exam Math, Science, और Social Science, के आलावा English, General Knowledge, Mental Ability पर आधारित सवाल पुछे जाते है | आपको पिछले कुछ सालों का NTSE का question पेपर को solve करना चाहिए|
MAT & SAT के Syllabus और Topics
MAT के syllabus में आपको इन सब टॉपिक के बारे में पढ़ना पड़ सकता है जो की निचे दर्शाया गया है आप इन सब टॉपिक के बारे में अच्छे से पढ़ लें ताकि आपको exam देने में कोई भीं परेशानी का सामना न करना पड़े |
- Analogy
- Alphabet Test
- Puzzle Test
- Classification
- Logical Vann Diagrams
- Blood relations
- Logical Sequence of Word
- Verification of Truth of the Statement
- Coding Decoding
- Problems On Clock
- Analytical Reasoning
- Direction Sense Test
- Series Complication Test
- Arithmetical Reasoning Test
- Mathematical Operations
- Series
- Transparent Paper Folding
- Embedded Figure
- Dot Fixing Situation
- Water Images
- Problems Cubes and Dice
- Incomplete Figure
SAT syllabus Mathematics
और अब हम आगे जानते है की SAT syllabus Mathematics के लिए निचे के दिए गये सभी टॉपिक को पढ़ना आपके लिए बेहद जरुरी है अगर आप इसे अच्छे कोचिंग या किसी ऑनलाइन माध्यम से इसकी तैयारी करते है तो आप exam में अच्छा परफॉर्म कर पाएंगे |
- Algebraic Expressions
- Arithmetic
- Basic Geometry
- Coordinate Geometry
- Direct & Inverse Variations
- Exponent
- Percentage and its Application
- Statistics
- Mensuration
- Number System
- Square and Cube Roots
- Playing With Number
- Surface Area and Volume
- Quadratics Equations
- Rational Numbers
- Trigonometry
- Circles and Triangles
- Probability
- Linear Equation
- Simple & Compound Interest
SAT syllabus Science: Physics, Chemistry, & Biology
इतना सब कुच्छ जानने के बाद अब जानते है SAT syllabus Science: Physics, Chemistry, और Biology के बारे में इसमें आपको जिन टॉपिक पर ज्यादा ध्यान देना होगा वो सभी टॉपिक निचे के list में दिखाया गया है आप इसे एक एक करके cover कर सकते है और इस exam में सफल हो सकते है |
- Acid Bases and Slats
- Carbon and Its compound
- Air
- Cellular Level of Organization
- Fibers and Plastics
- Diversity in Living Organism
- Food Production and Management
- Human Body
- Heredity and Evolution
- Life Processes
- Magnetics & Electricity at Work
- Light
- Measurement
- Microorganisms
- Metal & Non-Metals
- Motion & Force
- Periodic Classification of Element
- Our Environment
- Reproduction
- Some Common Diseases
- Soil
- Sound
- Structure of Atoms
- Sound Of Energy
- The Universe
- Work & Energy
- Water
Social Science Syllabus
अगर हम Social Science: यानि History, Geography, and Civics के लिए टॉपिक की बात करें तो इसमें भी कुच्छ महत्वपूर्ण टॉपिक आपके लिए हमने यहाँ लिस्ट किया हुआ है जिसे आप पढ़ कर follow कर सकते है |
- Agriculture
- Atmosphere
- Biosphere
- Internal Structure of The Earth and Rocks
- Resources and Development
- Motion Of The Earth
- Natural Vegetarian
- Solar System
- Diversity & Livelihood
- Water Resources
- Jainism, Buddhism, and Conquerors from Distant Lands
- Indus Valley Civilization
- Early Medieval Period
- Vedic Period
- Medieval Architecture and Culture
- Culture Science And Literature
- Introduction and Sources of Ancient Indian History
- The Mauryas
- The Delhi Sultanate
- The Mughal Empire
- New Empires and Kingdoms
- World History
- Early States
- British Raj
- Democracy and Elections
- Eighteen Century Political formation
- Nationalism in Various Countries
- India and Its Neighbors
- Local And State Government
- Indian Economics
- The Judiciary
- Indian Freedom Struggle
- Industrial Revolution
- Industries
- Popular Movements and Social Reforms
- Population
- UN and International Agencies
- French Revolutions
- Our Country India
- Union Government
- Indian Constitution
NTSE Passing Marks क्या है?
NTSE Qualifying Marks के बारे में जाने तो General category के स्टूडेंट्स को हर पेपर में 40% मार्क्स लाने जरुरी है | जबकि SC, ST, और PH category के स्टूडेंट्स को हर पेपर में 32% मार्क्स लाने होते है |
NTSE Reservation Offers
NTSE में Reservation भी ऑफर करती है SC कैंडिडेट के लिए 15% ST कैंडिडेट के लिए 7.5% और विकलांक के लिए 3% का छुट दिया जाता है |
स्टेज 1 के cutoff मार्क्स उस state के द्वारा declarer कर दोए जाते है और फाइनल Cutoff मार्क्स सेकंड स्टेज exam के बाद NCERT Declarer करती है जिसमे category wise और subject wise cutoff मार्क्स पब्लिश किये जाते है | और इसके आधार पर स्टूडेंट्स को scholarship के चुन लिया जाता है |
तो दोस्तों इस आर्टिकल के द्वारा आप NTSE के बारे में पूरी जानकरी हासिल कर लिया है तो आप भी इसकी तैयारी में लग जाइये |
FAQ:-
National Council Education Research and Training
इसका हिंदी में पूरा नाम होता है राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा
आपने क्या सिखा:
आज हम इस आर्टिकल में आप को NTSE के बारे में बताने की कोशिश किया है जैसे की NTSE exam kya hai,(What is NTSE exam in Hindi), NTSE exam की योग्यता क्या है, What is the full form of NTSE, NTSE exam Syllabus क्या है, MAT & SAT के Syllabus और Topics इन सभी topics के बारे में पूरी जानकारी दी है |
मुझे उम्मीद है आप को यह आर्टिकल पसंद आया होगा| अगर आपको यह आर्टिकल हेल्पफुल लगा तो आप इसे अपने दोस्तों और social media पर share कर सकते है और इससे जुड़ी कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट कर बता सकते है | हम आपके सवालों का जवाब जरुर देंगे | धन्यवाद!