NASA me Scientist kaise bane

NASA me Scientist kaise bane 2022

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है हमारे इस आर्टिकल पर | आज हम एक ऐसे टॉपिक के बारे में बात करने वाले जिसके बारे में आपके मन में कभी न कभी सवाल तो जरुर उठा होगा | हम बात कर रहे NASA में साइंटिस्ट कैसे बने (NASA me Scientist kaise bane) इस सवाल का जवाब जानने के लिए आप इसे पूरा जरुर पढ़े तभी आप इस सवाल का जवाब पा सकते है |

अगर आप भी साइंस और अन्तरिक्ष जैसे विषयों के बारे में जानने की रूचि रखते है तो आपके मन में ये सवाल जरुर आया होगा की दुनिया की सबसे बड़ी Research Center और Space एजेंसी में जॉब कैसे पाया जा सकता है | इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ? NASA ke Scientist ko salary kitni milti hai ? तो चलिए जानते है NASA me Scientist kaise bane.

NASA क्या है ?

वैसे NASA के बारे में ये तो हर कोई जनता है की NASA यानि National Aeronautics and Space Administration है | और ये US के सरकारी एजेंसी है जो US के Aeronautics, Aerospace, और Space Program के लिए प्रशिद्ध है | लेकिन क्या आप जानते है NASA 1958 में Stablish यानि की स्थापना हुई थी |

Apollo, Pioneer 10 & 11, Voyager 1 & 2, और Hubble Space Telescope NASA के Greatest मिशन में से बस कुछ के नाम है | चाहें चाँद पर पहुँच बनानी हो या फिर मंगल पर NASA हमेशा आगे ही नजर आता है | ऐसे में इस शानदार स्पेस एजेंसी से जुड़ना ही अपने आप में बहुत बड़ा अचीवमेंट हो सकता है |

यह भी पढ़ें :- Environmental Engineering क्या है ?

और अगर आप साइंटिस्ट बन कर NASA में काम करना चाहते है तो इसके लिए आपको high competition को पार करना होगा | तब जा कर अपने ताकत के दम पर नासा में एंट्री ले सकते है | और वहां साइंटिस्ट के तौर पर काम करके अपना योगदान दे सकते है |

NASA के Scientist का काम क्या होता है ?

NASA साइंटिस्ट स्पेस मिशन के रिसर्च और टेस्टिंग तो करते ही है साथ ही universe की Mistry solve करने में जुड़े रहते है | जैसे की universe कैसे काम करता है ? और क्या दूसरी प्लेनेट पर जीवन सम्भव है ? NASA साइंटिस्ट अपने interest area में specialized होते है नासा साइंटिस्ट के तौर पर आपको Galaxies और Black Whole जैसे एस्ट्रो Physical objects की स्टडीज करनी हो सकती है | या फिर पृथवी के पड़ोसी प्लानेट को एक्सप्लोर करना आपका काम हो सकता है |

NASA me Scientist kaise bane

NASA साइंटिस्ट बनने के लिए आपको सबसे पहले US की नागरिकता लेनी होगी | और अगर आप US नागरिकता नहीं लेते है तो आप नासा में काम नहीं कर सकते है | लेकिन उसके दुसरे इंटरनेशनल स्पेस partners के लिए काम कर सकते है |

NASA में आप चाहें एक Astronaut बनना या चाहें इंजिनियर या साइंटिस्ट आपको STEM यानि की STEM Centered Education चुन्नी होगी | वैसे STEM का मतलब तो आप जान ही गये होंगे, STEM यानि Science Technology Engineering and Math.

NASA में Scientist बनने के लिए योगता

अगर हम NASA me Scientist बनने के लिए योगता की बात करें तो आपके minimum Qualification Physics, Astrophysics, Astronomy, Geology, Space Science या इससे मिलते जुलते फील्ड में Bachelor डिग्री होनी चाहिए | इसके अलावा मास्टर्स डिग्री या P.hd. डिग्री होल्डर हो कर के आप अपनी जॉब opportunity को बेहतर बना सकते है |

अपने Basic और Performance को बेहतर बनाने के लिए आपको ऐसे बेस्ट institute से ही STEM program की स्टडी करनी चाहिए जो आपको नासा में अप्लाई करने के लिए तैयार करा सके| क्यूंकि नासा में जॉब के लिए अप्लाई करने का मतलब होगा बहुत high लेवेल का competition| अब तो थोड़ा बहुत समझ में आ रहा होगा की NASA me Scientist kaise bane|

आपकी education इतनी मजबूत होनी चाहिए की आप न केवल अच्छे grades ला सके बल्कि आपने subject की रियल मास्टर भी साबित हो सके | Educational level के साथ साथ आपको अपने Over all Personality भी बेहतर करना होगा, क्यूंकि अगर आपकी लीडर ship skill और communication skill मजबूत होगी तो आपके chances बढ़ सकते है |इसके अलावा आपका टीम प्लेयर होना भी जरुरी होगा क्यूंकि आप अकेले तो research नहीं कर सकते, आपको इंजिनियर और other scientist के साथ मिल कर टीम work करना होगा |

दोस्तों अगर आप ये सोच रहे की NASA me Scientist kaise bane इसकी की शुरुआत कहाँ से करे तो आप इंटर्नशिप के जरिये जुड़ के साइंटिस्ट बनने का मौका मिल सकता है |

NASA me Internship kaise kare?

NASA में एंट्री level जॉब्स के लिए High GPA, Advanced Degree, Internship, और Work Experience आपको other कैंडिडेट से बेहतर बनाता है | ऐसे में अगर आपको नासा में ही इंटर्नशिप करने मौका मिल जाये तो नासा में एंट्री लेने और आगे चल करके साइंटिस्ट बनने का रास्ता खुल सकता है | इस लिए अब बताते है नासा के इंटर्नशिप program के बारे |

नासा स्कूल स्टूडेंट को भी NASA के साथ काम करने का opportunity देता है | जिसके लिए बहुत से इंटर्नशिप ऑफर किये जाते है | जिसमे नासा रिलेटेड unique experience मिलता है और नासा ऑपरेशन में contribute करने का मौका मिलता है | नासा के इन इंटर्नशिप program को Pathways Programs कहा जाता है |

यह भी पढ़ें :- Indian Embassy जॉब कैसे करें ?

ये Pathways Program स्टूडेंट्स को paid work experience provide कराती है | और recent ग्रेजुएट को dynamic करियर development program ऑफर्स करते है इन ऑफर्स में आपको नासा में परमानेंट Employment मिलने के chances बढ़ सकते है |

इसके लिए अगर आपके पास कोई experience नहीं है तो भी इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते है हालाँकि experience आपको preference दिला सकता है | तो नासा Internes नासा मिशन को contribute करते है | ज्यदातर internes को stipend amount मिलता है जो स्टूडेंट के academic level और इंटर्नशिप level पर based होता है | और जहाँ तक Pathway program की बात है तो ये है

  1. NASA Pathways Intern Employment Program (IEP)
  2. NASA Pathways Recent Graduates Program (RGP)
  3. NASA Pathways Presidential Management Fellows (PMF) Program

तो आइये इनके बारे में एक एक करके जानते है |

NASA Pathways Intern Employment Program (IEP)

ये program current स्टूडेंट के लिए है यानि स्कूल में रहते हुवे अपने करियर को explore करने का मौका मिलता है | अगर आप इस Pathways programs को successfully complete कर ले तो परमानेंट एम्प्लॉयमेंट ये 6 साल तक का term एम्प्लॉयमेंट मिल सकता है |

इस program के योग्यता की बात करे तो US की नागरिकता होना जरुरी है | आपकी उम्र कम से कम 16 साल होनी चाहिए | आप रिलेटेड डिग्री या certificate की स्टडीज कर रहे हो और आप minimum 2.9 Grade पॉइंट average मेंटेन करते हो तो ऐसे कई सारी requirement पूरी होने के बाद आपको इंटर्नशिप के सेलेक्ट किया जा सकता है |

IEP के लिए available Opportunity search करने के लिए आप नासा के वेबसाइट पर या directly USAJOBS पर search कर सकते है | और Pathways opportunities पर भी Intern जॉब्स का पता लगा सकते है |

Pathways Recent Graduate Program (RGP)

ये Pathways program recognized एजुकेशनल Institution से Recently ग्रेजुएट हुए ऐसे कैंडिडेट के ऑफर किया जाता है जो अपने करियर की शुरुआत नासा के इस करीर development program में participate करके करना चाहते है |

इस एक साल के program को अगर आप successfully complete कर लेंगे तो आपको परमानेंट या term एम्प्लॉयमेंट ऑफर हो सकता है | इस program के आप तभी eligible होंगे जब आप US के नागरिक होंगे | और डिग्री या certificate complete करने के बाद दो सालों के अन्दर ही अप्लाई कर देंगे |

NASA Pathways Presidential Management Fellows (PMF) Program

ये program ऐसे Individuals के लिए है जो लास्ट दो सालों में मास्टर्स, डोक्टोरेट या professional डिग्री प्राप्त कर चुके हों और अगर आप इस program को successfully complete कर लेते है तो आपको भी परमानेंट एम्प्लॉयमेंट या term एम्प्लॉयमेंट ऑफर हो सकता है | इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी www.pmf.gov पर मिल जाएगी

अगर आप इन तीनों में से किसी एक इंटर्नशिप program से जुड़ कर NASA me Scientist kaise bane का सपना पूरा कर सकते है और नासा के लिए कुच्छ कर सकते है |

NASA ke Scientist ko salary kitni milti hai ?

नासा में काम करने वालों की Average salary 93 हजार डॉलर प्रति वर्ष हुआ करती है | और पोस्ट के अनुसार इसमें वेरिएशन भी मिलता है जैसे की एक research Astrophysicist को मिलने वाली salary 97 हजार से एक लाख 49 हजार डॉलर तक हो सकता है | वहीँ फिजिकल साइंटिस्ट को 1 लाख 34 हजार से 1 लाख 64 हजार डॉलर की salary मिलती है |

National Aeronautics and Space Administration

ये US के सरकारी एजेंसी है जो US के Aeronautics, Aerospace, और Space Program के लिए प्रशिद्ध है | लेकिन क्या आप जानते है NASA 1958 में Stablish यानि की स्थापना हुई थी |

आपने क्या जाना ?

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है आपके सवाल यानि की NASA me Scientist kaise bane का जवाब मिल गया होगा | इससे जुड़ी और भी जानकरी दिया जैसे की NASA क्या है ?, NASA ke Scientist ko salary kitni milti hai ?, NASA me Internship kaise kare?

अगर इससे जुड़ी कोई भी सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट कर के बता सकते है हम आपके सवालों का जवाब जरुर देंगे | और आप इसे अपने दोस्तों से share कर के हमें support कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *