Metaverse kya hai in Hindi

Metaverse kya hai in Hindi – Metaverse काम कैसे करता है ?

दोस्तों हम जानने वाले है Metaverse kya hai in Hindi (Metaverse क्या है ) Metaverse काम कैसे करता है, Metaverse कब आने वाली है, Metaverse से हानि क्या है ? आज हम इस आर्टिकल में इन सब के बारे में पूरा जानकारी देना वाला हूँ तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें |

कल्पना कीजिये आप अपने परिवार से दोस्तों से मिलते हो, लेकिन असलियत में नहीं बल्कि एक नकली 3D दुनिया में जो Artificially बनाई गयी है | आप इस दुनिया के अन्दर घुसते हो अपने कमरे में बैठे बैठे एक Special Headset या चश्मे को लगा कर | उसी प्रकार आप काम करते हो पढाई करते हो शोपिंग करते हो लगभग वो सारी चीजें करते हो जो सारी दुनिया में करते हो | लेकिन असली दुनिया में नहीं करते बल्कि इस नकली Artificially बनाई इस दुनिया में करते हो जो अपने कमरे में बैठे बैठे Special Headset या चश्मे लगा कर | सुनकर कैसा लगता है

दोस्तों ऐसा ही कुछ बताया जा रहा आने वाले समय में होगा Metaverse जिसे कहा जाता है की एक ऐसी Technology होगी की आने वाले समय में इन्टनेट को बिलकुल ही बदल देगी और इंसानियत का Future बनेगी |

Metaverse क्या है – Metaverse kya hai in Hindi ?

Metaverse दो शब्दों से बनता है Meta और Verse | Meta शब्द Greek भाषा से लिया गया है जिसका अर्थ है Beyond (परे) और Verse जो है Universe से लिया गया है | तो हमारा एक Universe होता है और ये एक Metaverse होगा जो अपने यूनिवर्स का परे होगा | मूल रूप से हम इस शब्द का इस्तेमाल करते है एक Artificial दुनिया के लिए |

वैसे इसी से Related एक और शब्द सुना सुना लग रहा होगा Multiverse जो Spiderman के फिल्मों में दिखाया गया है Multiverse एक ऐसा concept है की असल में बहुत सरे Universe exist करते है | एक ऐसी चीजें जिसे Scientifically भी इसपर सोच विचार किया जाता है | लोगों का ऐसा मानना है की हमारे ब्रह्माण्ड में  सिर्फ एक यूनिवर्स नही बल्कि बहुत सारी Universes है | इसलिए Multiverse|

यहाँ पर Metaverse का मतलब है एक Artificially बनाई हुई दुनिया | अब कहने को तो इन्टरनेट भी अपने आप में एक दुनिया है | इन्टरनेट पर आप जब जाते हो तो हमेशा 2 Dimension में ही जाते हो, फ़ोन का इस्तेमाल करते हो कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हो ये सब 2 Dimensional Display है |

लेकिन जब Metaverse की बात करते है तो यह एक ऐसी दुनिया है जिसके अन्दर आप घुस जा सकते हो 3 Dimensions में, जैसे की अगर आप कोई फिल्म देखते हो फिल्म बैठे बैठे ऐसे नहीं देख रहे हो जैसे की दूर से फिल्म देख रहे हो बल्कि आप फिल्म के अन्दर घुस जाते हो | मान लो आप दांडीमार्च होते हुए देख रहे हो आप सिर्फ उसको फोटो में नहीं देख रहे हो बल्कि पास वाली नाव में बैठ कर दांडी मार्च होते हुए देख रहे हो |

या फिर क्रिकेट का कोई मैच होते हुए आप टीवी पर 2 Dimensions में है लेकिन अगर हम Virtual Reality का इस्तेमाल करें तो आप 360 मतलब चरों तरफ आप अपने आस पास मैच होते हुए देख सकते हो |और ऐसी फिलिंग बनाने की कोशिश किया जाता है की आप असली में क्रिकेट मैच देख रहे हो |

इस Metaverse शब्द का पहलीबार इस्तेमाल किया गया था साल 1992 में एक साइंस फ्रिक्शन किताब Snow Crash में जो की Neal Stephenson ने लिखी थी | इस किताब में ये बात करते है एक ऐसी दुनिया की जहाँ पर जिदगी पूरी तबाह होचुकी है | बहार की दुनिया जीने लायक नहीं बची है तो हर कोई अपने कमरों में घुस कर रहता है और उसी में Virtual Reality में जिंदगी बिता है तो Virtual Reality के Artificially दुनिया के लिए इन्हों ने Metaverse शब्द का इस्तेमाल किया था |

फिलहाल में बात करें तो कई ऐसी कंपनी है जिन्हों ने Virtual Worlds Metaverses बनाने की कोशिश किया गया | लेकिन फिरसे इस शब्द को पोपुलर किया गया फेसबुक के द्वारा | फेसबुक ने ये निर्णय किया की वे अपने कंपनी का ही Meta रखंगे |

Metaverse बनता किससे है ?

यहाँ पर कई ऐसी टेक्नोलॉजी है जो Metaverse को बनाने लग रही है :-

1. Virtual Reality

यह टेक्नोलॉजी आज के दिन हमारे बीच मौजूद है, लेकिन आपको इसे इस्तेमाल करने के लिए बड़े भारी भर्कम Head Set पहनने पड़ते है | जिनको आपको आधे घंटे से ज्यादा अगर लगा कर रखा तो सर में दर्द होने लग जायेगा | इस Head Set में जो Animation इस्तेमाल किया जाता है वो बहुत ही ख़राब Quality में की जाती है |

2. Argumented Reality

Argumented Reality इसका मतलब है हमारे दुनिया के साथ कुछ Artificial Element मिलाएं जाएँगे यहाँ पर सब कुछ Virtual रियलिटी नही होगी | इसका एक बहुत शानदार उदाहरान है PoKiMon Go स्मार्ट फ़ोन गेम उसमे स्मार्ट फ़ोन के जिरए पीछे की असली दुनिया देख सकते हो लेकिन स्मार्ट फ़ोन के जरिये देखते हो तो उसमे artificial pokimon दिखाई देता है जो ऐसा लगता है की आपकी असली दुनिया के साथ मिल कर खड़े है |

3. 5G टेक्नोलॉजी

इसके अलावा 5G टेक्नोलॉजी की भी बात की जाती है क्यंकि अगर इतनी बड़ी वर्चुअल दुनिया बनानी है तो बहुत सारे Data upload डाउनलोड करते रहना पड़ेगा जिसके लिए बहुत speed इन्टरनेट की जरुरत पड़ेगी |

जब हम बात करें Metaverse की तो Block Chain और Cryptocurrency की बात जरुर आती है क्यंकि जब इसमें कुछ भी खरीदने की जरुरत पड़ती है तो वो असली के पैसे तो हो नहीं सकते क्यंकि सब कुछ डिजिटल है तो कोई न कोई डिजिटल Currency ही होसकती है |तब यहाँ पर रोल आता है Cryptocurrency का | और यहाँ पर Data को सुरक्षित रखने का बात आता है तो इस के लिए इस्तेमाल किया जाता है Block Chain का |

यह भी पढ़ें :- Cryptocurrency kya hai in Hindi- Cryptocurrency काम कैसे करता है ?

NFT (Non-Fungible Token)

इस Metaverse में आप को कोई भी जमीन खरीदनी हो या कोई प्रोपर्टी खरीदनी हो तो ये कैसे किया जाता है | कहा जाता है ये किया जायेगा NFT (Non-Fungible Token) के द्वरा | NFT को एक तरह का Token समझ लीजिये जो की Block Chain पर आधारित होता है | और किसी भी Digital Asit का मालिकाना हक़ साबित करता है |

आज के दिन कुछ लोग इसका इस्तेमाल करते है Memes की मालिकी खरीदने और बेचने के लिए | एक Concert की टिकेट को verify करने के लिए भी NFT का इस्तेमाल किया जाता है, अगर कोई Virtually Metaverse के अन्दर Concert करने लग रहा है | वैसे Already ये कुछ singer ने कर चुके है Virtual Reality Concert जिसमे वो एक डिजिटल स्टेज में खड़े होते है और गाना गाते है और आप उनको एनिमेटेड फिगर की तरह हिलते हुए देखते हो और गाना सुनते हो वहां पर भी इसका इस्तेमाल किया जासकता है September 2021 में singer आर्याना ने किया था वर्चुअल परफॉर्म करके |

 Metaverse कब आने वाली है

हालाँकि ये सारी टेक्नोलॉजी एक छोटे level पर मौजूद है लेकिन साथ में मिला कर एक Metaverse बनाने में अभी कभी समय लगेगा | Mark Zuckerberg का मानना है की 5 से 10 साल का समय लगेगा Metaverse की जो Key Features है Mainstream का हिस्सा बन्ने में | कई और Expert का माना है की इसे बनाने में कई दशक लग जायेंगे|

बहुत से लोग मानते हैं की ये तो होना ही होना, इन्टरनेट के बाद अगली बड़ी चीज ये Metaverse ही होगा | लेकिन एक सवाल यहाँ पर उठता है क्या ये Metaverse सफल भी हो पायेगा क्या इसे किसी ने मांग भी किया है यह एक बहुत रोचक सवाल है | क्यंकि अगर आप Google Glass जैसी टेक्नोलॉजी देखोगे तो उस काफी ज्यादा पोपुलर बनाने की कोशिश किया गया था 2014 के दौरान | बहुत से Celebrity पहन कर घूम रहे थे, लेकिन ये Google Glass fail हो गया|

क्या Metaverse Successful हो पायेगा- is Metaverse successful

जो टेक्नोलॉजी सबसे ज्यादा पोपुलर होती है लोगों में वो सबसे ज्यादाहर आसान भी होती है इस्तेमाल करना | और एक Clear Benefit देती है यूजर को अगर नहीं होगा तो बड़ा मुश्किल है की ये टेक्नोलॉजी Mainstream बन पायेगी | इसका एक उदाहरण है 3D चश्मा, एक वकत होता था जब 3D बिलकुल एक नया ट्रेंड बन गया था यहाँ तक के लगभग हर फिल्म 3D में आने लग रही थी | और आज भी बहुत फ़िल्में 3D में आती है |

लेकिन हम उस टाइम की बात कर रहा हूँ जब 3D टीवी भी बहुत पोपुलर हो गयी थी | की भाई हम भी 3d टीवी लगवाएंगे, सुन कर तो बड़ा Cool लगता है देखो मेरे घर में 3D टीवी लगा है | लेकिन रियलिटी में कितना झंजट की हमेशा चश्मा लगाओ टीवी देखने के लिए भी कोई इतना झंजट नहीं लेना चाहेगा | चीजों को सिंपल रखना चाहिए | चीजें वही successful होगी जो जितना सिंपल होगी | अगर हमें टीवी ही देखना हा तो सीधा टीवी चालू कर के देखना शुरू कर सकते है | ऊपर से 3D चश्मे पहन करके आखों में दिक्कत और सर में दर्द जैसी जोखिम को क्यूँ लेना पसंद करेंगे |

दूसरा कारण यह भी है क्या हम असल जिंदगी से इतना जुदा हो कर रहना चाहते है की असली में जीना ही भूल जाएँ |हम अपनी पूरी जिंदगी इस Fake artificial दुनिया में ही बिता दे | अगर ये वर्चुअल दुनिया इतना ज्यादा Addictive बन जाएगी तो लोग कहीं न कहीं असली दुनिया की फिकर करना ही छोड़ देंगे |

Disadvantages of Metaverse

इसकी सबसे बड़ी दिक्कत Mark Zuckerberg और फेसबुक है यहाँ जो privacy और Data चोरी का खतरा है फेसबुक पर वैसे ही हर तरीके से ट्रैक किया जाता है Exactly कहाँ पर क्लिक कर रहे हो, किस चीज पर लाइक कर रहे हो, किसे Follow कर रहे हो, उसके आधार पर सिमिलर सी चीज दिखाई जाती है | जिसके वजह से यहाँ पर एक बबल create होते हैं, की आप अपनी दुनिया में रहते हो, जिन चीजों को आप पसंद करते हो वही चीज दिखाई जाती है जिसकी वजह से होता क्या है असली जिंदगी में हमें दंगे देखने को मिलते है | polarization होती है लोगों की ,ये धर्म वो धर्म , ये पोलिटिकल पार्टी वो पोलिटिकल पार्टी, लड़ने लग जाते है | मयन्मार में जो दंगे हुए उका काफी हद तक Blame फेसबुक को जाता है |

अब क्यंकि Mark Zuckerberg ही Metaverse को बनाने की बात करते है तो यही चीज 10 गुना 100 गुना बढ़ जाता है | Metaverse में चाहते है की आप काम भी करो दोस्तों से भी बात करो यहाँ तक के आपकी हर काम को ट्रैक की जाएगी | ये चीज एक बड़ी स्केल पर देखे तो आप के लिए कितना खतरनाक साबित होगा |

ऊपर से एक ऐसी वर्चुअल दुनिया बायीं जा रही है एक नया universe type का बनाया जा रहा यहाँ पर, एक कंपनी के द्वारा बनाया जा रहा सोच कर देखो एक universe का मालिक Mark Zuckerberg  बन जायेगा | अगर सोच कर देखा जाये तो यह एक Metaverse का भगवन बन जायेगा |

अगर सही मायने Metaverse Successful हो गया मतलब मानलो 60% लोग इसका इस्तेमाल करती है और हर चीज करने लग गये इसके अन्दर तो सोच कर देखो कितनी पवार होगी उस एक इन्सान के पास जो इस Metaverse के ज्यादातर हिस्से का मालिक होगा यह अपने आप में ही कितनी भयंकर होगी |

यह भी पढ़ें :- Affiliate Marketing kya hai – और इससे पैसा कैसे कमाएं ?

निष्कर्ष:-

दोस्तों हम इस आर्टिकल में Metaverse kya hai in Hindi, Metaverse क्या है, Metaverse कब आने वाली है , Disadvantage of Metaverse, is Metaverse successful इन्ही सब के बारे में बताने की कोशिश की है मुझे उम्मीद है की आप इस आर्टिकल को पढ़ कर कुछ न कुछ नया जरुर सिखा होगा |

अगर आप को यह आर्टिकल पसंद आया है और कुछ Informative लगा तो अपने दोस्तों से share जरुर करें | और इससे जुड़ी कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट कर जरुर बताएं | हम आप के सवोलों का जवाब अवश्य देंगे | धन्यवाद|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *