MCA course kya hai

MCA course kya hai ? जाने MCA के बारे में पूरी जानकारी 2022

आज के समय में अगर कंप्यूटर और IT सेक्टर में आप अच्छी नौकरी पाना चाहते है तो उसके लिए कंप्यूटर रिलेटेड branch से Engineering या कंप्यूटर से रिलेटेड किसी अन्य course से मास्टर्स करना जरुरी होता है | सबसे प्रसिद्ध कंप्यूटर से रिलेटेड मास्टर्स course MCA है |

आज के इस आर्टिकल में हम आपको MCA course के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ आखिर MCA course kya hai, MCA course कौन कर सकता है, MCA करने के लिए योग्यता, MCA में एडमिशन कैसे पाएं?, MCA कितने साल का course होता है?  और भी कई सारी जानकरी देने वाला तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें |

 MCA course kya hai

MCA का full form Master of Computer Application होता है | जैसा के नाम से ही पता चल रहा है यह मास्टर course कंप्यूटर से रिलेटेड Professional और Technical course है | और इसके दौरान छात्रों को कंप्यूटर और IT सेक्टर के बारे में काफी विस्तार से पढ़ाया जाता है |

इस course के बाद छात्र के पास Computer Software, networking, और Hardware का काफी गहरा knowledge हो जाता है | MCA course इस तरह का course है जिसमे छात्र सॉफ्टवेर और application में बहुत मजबूती हासिल कर सके |

MCA course की बहुत अच्छी बात यह भी है की जो छात्र स्नातक कंप्यूटर से नहीं किया हो और वह भी चाहते है MCA में अपना carrier बनाना तो MCA में एडमिशन ले सकते है लेकिन इसके लिए एक कंडीशन है आप का स्नातक में Math विषय होना जरुरी है  तभी आप MCA में एडमिशन ले सकते है |

MCA course कौन कर सकता है

जिन छात्रों की रूचि कंप्यूटर के क्षेत्र में मास्टर्स की डिग्री करने यानि कंप्यूटर का बेहतरीन ज्ञान पाना है उसे MCA करना चाहिए |साथ में जो छात्र BCA या कंप्यूटर engineering कर चुके है और वे अपनी नौकरी और knowledge को और ज्यादा ऊपर तक ले जाना चाहते है उनको भी यह course करनी चाहिए |

यहाँ उन छात्रों को जिसने अपना ग्रेजुएशन कंप्यूटर से रिलेटेड किसी course से नहीं किया है ध्यान रखना है इस course के दौरान अलग अलग तरह की coding सिखलाई जाएगी अगर आप को coding में रूचि नहीं तो MCA करने से पहले एक बार जरुर सोच लें |

MCA करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

MCA करने के लिए योग्यता की बात करें तो कोई भी छात्र जिसने ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है वह इस course को join कर सकता है | लेकिन मैं आगे भी बताया है 10+2 या ग्रेजुएशन के दौरान Math विषय का पढ़ाई किया हो | Engineering, BCA, BSC Computer Science, BSCIT, BSC, BBA, B.Com कर चुके छात्र भी इस course को join कर सकते है |

ग्रेजुएशन में कम से कम 50% मार्क्स General वर्ग के लिए और 45% आरक्षण वर्ग के लिए मार्क्स होना चाहिए | तभी आप MCA के योग्य माने जायेंगे|

MCA कितने साल का course होता है ?

MCA कितने साल का course है इसके बारे में लोगों को बहुत सारा confusion है | हाल में ही AICTE ने साफ़ कर दिया है की यह अब MCA course सभी स्टूडेंट्स के लिए 2 साल का ही होगा| इससे पहले MCA तीन साल का course हुआ करता था | और स्टूडेंट BCA या कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कर चुके होते थे उनके लिए MCA course दो साल का हुआ करता था |

अब MCA course 2 साल का ही होगा और जिसमे 4 semester होंगे |

यह भी पढ़ें:- IIM kya hai | IIM के बारे में जाने पूरी जानकारी 2022

MCA course के Syllabus क्या है ?

MCA course के Syllabus में छात्र Computer Application, Software Networking और Hardware से जुड़ी सारी विषय पढ़ते है | कुच्छ महत्वपूर्ण टॉपिक की बात करें तो .NET, PHP, SQL, DBMS, Networking, Cyber Security, Application Development, Web Development, आदि के बारे में विस्तर से पढ़ते है |

दुसरे सब्दों में कहें तो छात्रों को मॉडर्न programming language की मदद से कंप्यूटर application के बारे में सब कुछ बताया जाता है | छात्रों को Theoretical और Practical method से अलग अलग टूल के बारे में पढाया जाता है, जिनकी मदद से स्टूडेंट बेहतर और मॉडर्न application बना सके |

Semester 1s:-

CodeSubject Name
TMC 101Computer Fundamentals and Programming Methodology Using ‘C’
TMC 102Computer Organization and Architecture
TMC 103Operating System
TMC 104Discrete Structure and Combinatorics
TMC 105Statistical Data Analytics with R
TMC 106Scripting Languages
TMC 107Professional Communication & Carrier Skill -I
Practical
PMC 101C’ Programming Lab
PMC 102Computer Organization and OS Lab
PMC 103Scripting Language and R Lab
SM 101Seminar

 

Semester 2nd :-

CodeSubject Name
TMC 201Data Structure and File Organization Using C
TMC 202Object Oriented Analysis and JAVA Programming
TMC 203Computer Networks
TMC 204Data Base Management System
TMC 205Virtualization and Cloud Computing
TMC 206Software Engineering and Project Management
TMC 207Professional Communication & Carrier Skill -II
Practical
PMC 201Data Structure Lab
PMC 202CN and JAVA Programming Lab
PMC 203DBMS Lab
MCP 201Project -I

 

Semester 3rd :-

CodeSubject Name
TMC 301Design and Analysis of Algorithm
TMC 302Machine Learning using Python
TMC 303Automata Theory and Compiler Construction
TMC 304Big Data Analytics
TMC 305Full Stack Web Development
TMC 306Enterprise Architecture using C# (.Net)
TMC 307Graphics and Visual Computing
Practical
PMC 301DAA and (.Net) C# Lab
PMC 302Compiler Construction Lab
PMC 303Machine Learning and Full Stack Web Development Lab
MCP 301Project -II

Semester 4th:-

CodeSubject Name
TMC 401Business Intelligence and ERP Systems
TMC 402ELECTIVE –III
TMC 403ELECTIVE –IV
Practical
MCP 401Dissertation
MCP 401Comprehensive Viva-Voce
TMC 401Seminar

ELECTIVE -III

CodeSubject Name
TMC 402(1)Mobile Application Design and Development
TMC 402(2)Network Programming
TMC 402(3)Internet of Things
TMC 402(4)Advanced Software Testing
MCP 402(5)Devops on Cloud
Choose any one form this Table 

ELECTIVE -IV

CodeSubject Name
TMC 403(1)Cryptography and Network Security
TMC 403(2)Natural Language Processing
TMC 403(3)Distributed Systems
TMC 403(4)Soft Computing
MCP 403(5)Data Mining and Warehousing
Choose any one form this Table 

MCA Course में एडमिशन कैसे पाएं?

MCA course में एडमिशन का process बहुत ही आसान है | इसमें दो तरह से एडमिशन मिल सकता है  1. Direct एडमिशन 2. Entrance Exam के जरिये | भारत में बहुत सारे ऐसे कॉलेज है जहाँ पर आपके ग्रेजुएशन के मार्क्स पर direct एडमिशन मिल जाता है |

MCA course के लिए वहीँ बहुत सारे कॉलेज और यूनिवर्सिटी अपना खुद का entrance exam करवाते है जिसमे पास करने वाले स्टूडेंट्स को ही उस कॉलेज में एडमिशन मिलता है | कुच्छ टॉप के entrance exam की बात करें तो

  1. Maharashtra MCA Common Entrance Test (MAH MCA CET)
  2. Birla Institute of Technology (BIT MCA)
  3. JNU MCA
  4. DU MCA
  5. VIT MCA
  6. Tancet for TamilNadu Colleges (Anna University)
  7. NIMCET for NIT colleges
  8. CUCET for Cochin University Kerala

ये रहे कुछ फेमस Entrance टेस्ट के नाम लेकिन इसके अलावा और भी कई यूनिवर्सिटी खुद entrance टेस्ट करवाते है |

यह भी पढ़ें:- IIT क्या है ? IIT ka full form kya hai

Course Fees

MCA course के लिए course Fees 50 हजार सलाना से लाकर 1,50,000 तक हो सकता है कुछ कॉलेजों के लिए | आप किस तरह का कॉलेज या यूनिवर्सिटी चुन रहे है उसके अनुसार आप को फीस देना पड़ सकता है | अगर आप थोड़ा अच्छे से research करेंगे तो 1 लाख प्रति वर्ष वाले अच्छे कॉलेज भी मिल जायेंगे |

Carrier Option

इस course में carrier option की बात करें तो छात्रों को उनके knowledge और कहाँ से MCA course किया है उनके अनुसार Computer, IT और सरकारी सेक्टर की कंपनियों में नौकरी मिल जाती है | इस मास्टर course के बाद छात्रों के लिए अच्छा Multi National IT Sector की बड़ी कंपनियों में अच्छे profile और अच्छी salary के साथ नौकरी मिलना आसान हो जाता है |

इस course के बाद जब छात्रों को नौकरी मिली है तो उनमे से अधिकतर को Consultant, Software Developer, Software Publisher, Computer Scientist, Programmer, System Administrator, Data Administrator, Application Developer, Data Analyst, Computer Designer, Web Developer आदि का रोल मिला है |

वहीँ अगर बात salary और Package की बात करें तो average शुरआती salary 2.5 लाख 4 लाख तक छात्रों को मिला है | जो छात्र अच्छे कॉलेज से MCA करते है या जिन्हें बहुत अच्छा knowledge होता है उन्हें 10 से 15 लाख तक का सालाना भी पैकेज मिला है |

MCA करने के बाद कुछ बहुत ही अच्छी कम्पनी में काम करने का मौका भी मिलता है जैसे :- TCS, Wipro, Infosys, IBM, Microsoft, Facebook, Amazon, Cognizant, Tech Mahindra आदि है |

वहीँ कुछ सकरी कंपनी भी जिनमे आप को काम करने का मौका मिलता है जैसे :- IOCL, BHEL, NHAI, NTPC आदि में अच्छा पैकेज मिलता है |

Top MCA Colleges in India Based on 2022 Ranking

Sr. No.College NameReview1st year Fees in rupees
1Christ University Bangalore8.3/10140,000
2NIT Trichy8.6/1016,750
3New Horizon College of Engineering8.6/10200,000
4NIT Warangal8.4/1075,000
5JNUEE8.7/10371
6Delhi University7.8/10
7Birla Institute of Technology7.3/10263,000
8NIT Surathkal8.4/1097,995
9NIT Calicut8.2/1082,405
10MNNIT Allahabad8.5/10113,000
11Vellore Institute of Technology (VIT)8.3/10140,000
12Jamia Millia Islamia University8/108500
13National Institute of Management Mumbai10/1040,700
14P.S.G. College of University8.9/1057,910
15SRM Institute of Science and Technology, Chennai8.2/10100,000

 

हम ने सिर्फ 15 कॉलेज के बारे में बताया है | लेकिन बहुत से अच्छे अच्छे कॉलेज और भी है जहाँ से आप MCA course कर सकते है | और आप अच्छा पैकेज पा सकते है और बड़ी बड़ी मल्टीनेशनल कम्पनी में काम करने का मिल सकता है |

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h4″ question-0=”MCA कितने साल का course है ” answer-0=”MCA 2 साल का course है |” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”MCA किस प्रकार का course है ” answer-1=”MCA एक मास्टर डिग्री का course है|” image-1=”” headline-2=”h4″ question-2=”MCA करने के लिए सबसे अच्छा institute कौन है ?” answer-2=”MCA करने के लिए सबसे अच्छा institute NIT Trichy है?” image-2=”” count=”3″ html=”true” css_class=””]

आप ने क्या जाना :-

हम इस आर्टिकल में आप को MCA के बारे में पूरी जानकरी देने कोशिश की है जैसे की MCA Course kya hai MCA क्या है ? MCA course कौन कर सकता है? MCA course के Syllabus क्या है? MCA करने के लिए योग्यता, MCA में एडमिशन कैसे पाएं?, MCA कितने साल का course होता है? इन सब सवालों का जवाब दिया है |

मुझे उम्मीद है आप को यह आर्टिकल पसंद आया होगा | आप इसे अपने दोस्तों से और social media पर share भी कर सकते है | और अगर इसे जुड़ी कोई भी सवाल हो जो हम ने नहीं बताया हो तो आप कमेंट कर पूछ सकते है | पूरा पढने के लिए धन्यवाद|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *