KVPY Exam kya hai

KVPY Exam kya hai ? आगर साइंस में Interest है तो दें KVPY Exam 2022

एक बार फिर से हाजिर हूँ एक और सवाल का जवाब ले कर | आज हम बात करेंगे KVPY exam के बारे में लेकिन उससे पहले कुछ सवाल क्या आप साइंस विषय में रूचि रखते है और क्या आप 11th 12th साइंस के कर रहे है | और क्या आप साइंस में आगे पढ़ने के बारे में सोच रहे है अगर आप का जवावाब हाँ है तो KVPY program आप के लिए है |

आपको इसके बारे में पूरी जानकारी लेना चाहिए इसलिए हम आज के इस आर्टिकल में बताने वाले है KVPY exam kya hai KVPY exam की योग्यता क्या है ?, KVPY Exam Pattern in Hindi, KVPY Scholarship Amount कितना होता है ?, KVPY exam fee कितना होता है ?

देर न करते हुवे अब बात करते है KVPY exam kya hai

KVPY Exam kya hai ?

KVPY का मतलब है Kishore Vaigyanik Protsahan Yojana | और यह basic साइंस फील्ड का National Level Fellowship program है | इसमें हर साल IISc यानि Indian Institute of Sciences Bangalore के द्वारा KVPY Aptitude टेस्ट कंडक्ट किया जाता है |

आक को यह भी बता दें की ये Fellowship program 1999 में शुरू हुआ और government of India के Science और Technology Department से Funded है | इस program का मुख वजह है यह की स्टूडेंट्स को साइंस फील्ड में carrier बनाने के लिए बढ़ावा देना है |

और इस program के लिए eligible स्टूडेंट्स को Pre-Ph.D level तक scholarship और Grant दिया जाता है | ये एक ऑनलाइन exam होता है जिसमे सिलेक्शन उन स्टूडेंट्स में किया जता है जो 11th क्लास से लेकर Basic sciences से किसी भी under graduate program 1st year में हो जैसे B.Sc, B.S, B.Stat, B.Math, Integrated M.Sc और Integrated M.S

और जिनमें साइंटिफिक रिसर्च का Aptitude भी हो वैसे Aptitude टेस्ट होने के बाद short लिस्टेड स्टूडेंट्स का interview होता है | और Fellowship के लिए Aptitude Test और Interview, दोनों के मार्क्स कंसीडर किये जाते है |

तो आइए KVPY exam के योग्यता के बारे में जानते है |

KVPY exam की योग्यता क्या है ?

KVPY Fellowship Indian Nationals को दे जाती है जो भारत में ही रह कर अपनी higher स्टडीज करना कहते है | और ऐसे स्टूडेंट्स जो under Graduate program को Distance Education से कर रहे है या करने वाले है वो इस scholarship को अप्लाई करने केलिए eligible नहीं होते है |

KVPY exam में 3 stream होती है

  1. SA
  2. SX
  3. SB

SA stream वैसे स्टूडेंट्स के लिए होती है जो स्टूडेंट्स क्लास 11th में है और जो साइंस की स्टडी कर रहे है | SX 12th क्लास के साइंस में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए | और SB ग्रेजुएशन के फर्स्ट year में basic साइंस स्टडी कर रहे स्टूडेंट्स लिए है |

आइए इन तीनों के बारे विस्तार से जानते है |

SA Stream

जिन स्टूडेंट्स ने क्लास 10th बोर्ड exam पास कर लिया हो और वो 11th क्लास में साइंस स्ट्रीम में एडमिशन लेना के लिए eligible हो उन स्टूडेंट्स को exam के लिए अप्लाई करना चाहिए | लेकिन एक बाद ध्यान में रखना होगा की उनका क्लास 10th में कम से कम 75% मार्क्स के साथ Math और साइंस विषय में पास होना जरुरी है |

SC, ST, और PWD कैंडिडेट के लिए 10 क्लास में कम से कम 65% मार्क्स होना जरुरी है |

ये Fellowship सिलेक्टेड स्टूडेंट्स के तभी सक्रिय होंगे जब वो 12th बोर्ड exam साइंस विषय में कम से कम 60% से पास करेंगे | और basic साइंस में Under Graduate course में एडमिशन लेंगे |

SX Stream

वैसे स्टूडेंट्स जिन्हों ने साइंस स्ट्रीम में एडमिशन करा लिया हो वो इस स्ट्रीम के लिए अप्लाई कर सकते है | लेकिन ऐसे स्टूडेंट को क्लास 10th में 75% मार्क्स के साथ Mathematics और साइंस subject के साथ पास करना जरुरी है |

SC, ST, और PWD, वर्ग वाले छात्रों को कम से 65% मार्क्स लाना जरुरी होता है | एक और जरुरी बात है की उन्हें आगे की पढाई भी साइंस स्ट्रीम में करी होगी |

Fellowship में भी सेलेक्ट होने वाले छात्र को भी क्लास 12th में कम से कम 60% मार्क्स लाने होंगे | और उनको Fellowship तभी मिलना शुरू होगा जब वो साइंस स्ट्रीम से under ग्रेजुएशन करना कन्फर्म होगा |

SB Stream

ऐसे छात्र जिन्हों ने 12th बोर्ड exam पास कर लिया हो और फर्स्ट year में आ गये हो और basic साइंस course कर रहे है जैसे B.Sc, B.S, B.Stat, B.Math, Integrated M.Sc, और Integrated M.S | तो ऐसे स्टूडेंट्स इस Aptitude टेस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है |

ऐसे स्टूडेंट्स के क्लास 12th में कम से कम 60% मार्क्स होने चाहिए और ग्रेजुएशन के फर्स्ट year के फाइनल exam में भी 60% मार्क्स लाने होंगे | SC, ST, और PWD वर्ग वाले स्टूडेंट्स के लिए minimum मार्क्स 50% होते है |

KVPY Exam Pattern in Hindi

यह exam ऑनलाइन होता है जिसमे question पेपर इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषा में होता है | इसमें वास्तुनिष्ठ प्रशन (Multiple Choice Question) पुछे जाते है | exam की समय की बात करें तो 3 घंटे की exam होती है | और कुल मार्क्स 100 होते है |

इस पेपर में Physics, Chemistry, Mathematics, और Biology subject से सवाल पुछे जाते है | और इस aptitude टेस्ट की तैयारी के लिए आपको NCERT की बुक जरुर पढ़नी चाहिए |

इस पेपर की दो Sections होते है Part-1 और Part-2 और इन दोनों ही पार्ट में 4 sections होते है | Stream SA में सारे question करना जरुरी होता है | जबकि Stream SB और Stream SX में यह option होता है की स्टूडेंट्स पार्ट 1 में कोई भी 3 section attempt करे और पार्ट 2 में कोई भी 2 section को attempt करे |

यह भी पढ़ें:- NTSE Exam kya hai | NTSE का फुल फॉर्म क्या होता है ?

Stream SA के question पेपर में कुल 80 प्रशन होते है जिनमे से पार्ट 1 में 60 और पार्ट 2 में 20 प्रशन होते है | पार्ट 1 का हर प्रशन 1 मार्क्स का होता है जबकि पार्ट 2 का हर प्रशन 2 मार्क्स का होता है | पार्ट 1 में गलत जवाब के लिए 0.25 मार्क्स कटते है तो वहीँ पार्ट 2 में 0.5 मार्क्स गलत जवाब के लिए काट दिए जाते है |

SB और SX Stream exam में कुल 120 प्रशन होते है | जिनमे से केवल 80 प्रशन आप को बनाने होते है इनके मार्क्स 100 होते है | इनमे पार्ट 1 में 80 प्रशन होते है और हर प्रशन 1 मार्क्स का होता है और एक गलत जवाब होने पर 0.25 मार्क्स काट दिए जाते है | जबकि पार्ट 2 में 40 प्रशन होते है और हर प्रशन के 2 मार्क्स होते है जिनमे गलत जवाब के लिए 0.5 मार्क्स काट लिया जाता है |

Aptitude Test में Candidate की Reasoning and Analytical Abilities को मूल्यांकन किया जता है | और कैंडिडेट को total मार्क्स में से 75% मार्क्स लाना जरुरी होते है | और Aptitude टेस्ट पास करने वाले स्टूडेंट्स interview round में पहुँचते है जहाँ Science और Research फील्ड, Knowledge, Abilities, Aptitude Related इनफार्मेशन ली जाती है |

जहाँ तक बात है interview round की तो कैंडिडेट को ये सारे Documents अपने साथ ले कर जाने चाहिए :-

  1. Category Certificate (If Applicable)
  2. Self Appraisal Form
  3. Attested copy of 10th and 12th Marksheets
  4. Interview Call Letter
  5. Study Certificate Form
  6. Medical Certificate (If Applicable)

तो इन दोनों Aptitude और Interview टेस्ट के बाद KVPY का Merit list तैयार किया जाता है और ये मूल्यांकन Aptitude टेस्ट के 75% मार्क्स और Interview के preformation के 25% मार्क्स पर आधारित होता है |

अब ये जान लेना बेहतर होगा की scholarship अमाउंट कितना होता है |

KVPY Scholarship Amount कितना होता है ?

Aptitude टेस्ट और Interview के आधार पर सेलेक्ट हुए स्टूडेंट्स को KVPY Scholarship या Fellowship दी जाती है जिसमे SA, SX, और SB के under B.Sc, B.S, B.Stat, B.Math के फर्स्ट से थर्ड year के दौरान महीने 5 हजार रुपये की Fellowship दिया जाता है | और Annual Contingency Grant 20 हजार रूपये होती है |

जबकि SA, SX, और SB के under M.Sc के दौरान या फिर Integrated M.Sc, M.S, M.Math, M.Stat के 4th और 5th year के महीने के आधार पर 7 हजार का Fellowship दी जाती है | और Annual Contingency Grant 28 हजार रुपये दी जाती है |

KVPY exam fee कितना होता है

KVPY exam form भरने के लिए general और OBC Category के स्टूडेंट्स के लिए 1000 का फीस लगता है | जबकि SC, ST, और PWD कैंडिडेट के लिए ये फीस 500 रूपये होती है |

तो दोस्तों इस तरह KVPY exam को clear लिया जा सकता है और basic साइंस research में carrier बनाने के लिए government से Fellowship और Grants ली जासकती है | और अब आप के पास KVPY exam से जुड़ी सारी जरुरी जानकारियां  भी आगई है | अपने लिए इस exam की worth तो पता कर ही सकते है |

निषकर्ष :-

आज के इस आर्टिकल में हमने आप को KVPY exam से जुड़ी सारी जानकारी देने की कोशिश की है जैसे KVPY exam kya hai, KVPY exam की योग्यता क्या है ?, KVPY Exam Pattern in Hindi, KVPY Scholarship Amount कितना होता है ?, KVPY exam fee कितना होता है ?

मुझे उम्मीद हैआपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको लगता है की यह आर्टिकल किसी के लिए बहुत जबरदस्त काम कर सकता है तो प्लीज इसे share जरुर करें | और इससे जुड़ी कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट कर जरुर बताए हम आप के सवालों का जवाब जरुर देंगे | धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *