Hello दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है हमारे इस आर्टिकल में | दोस्तों आज के समय में एक शब्द जो की Junior Engineer आपको को सुनने को मिला रहा होगा अगर आप भी जानना चाहते है Junior Engineer क्या है ? Junior Engineer kaise bane (Junior Engineer कैसे बने ) इसकी योग्यता क्या है JE की सैलरी कितनी होती है, इन सभी सवालो का जवाब देने वाला हूँ तो इसे पूरा जरुर पढ़ें |
Junior Engineer क्या है ?
JE यानि की Junior Engineer एक ऐसा Trained Engineering प्रोफेशन होता है जो Engineer की supervision में काम करता है | इनका काम ज्यादा तर Electronic, Architecture, Infrastructure, Construction, Technology Forms और Industrial प्लांट्स में रहता है |
और आगर आप भी डिप्लोमा complete करने के बाद Junior Engineer बनना चाहते है तो SSC और RRB Exam Clear कर के बन सकते है | इस exam से जुड़ी आप को इस आर्टिकल में सारी जानकारी मिलने वाली है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें |
Junior Engineer kaise bane
Junior Engineer कैसे बने (Junior Engineer kaise bane ) और Junior Engineer बन्ने से पहले कौन कौन सा exam देना होता है | Junior Engineer बन्ने के लिए SSC या RRB exam देना होता है आप को इन दो exam में से कोई एक exam को clear कर के आप Junior Engineer बन सकते है |
चलिए अब जानते है SSC JE और RRB exam के बारे में पूरी Details में
SSC JE exam
हर साल SSC यानि Staff Selection Commission बहुत से Civil, Electrical, Mechanical जैसे Junior exam Conduct करता है | इस National Level exam के जरिये बहुत से सरकारी विभागों में Junior Engineer की भारती कराई जाती है | हर साल कुछ हजार पद के लिए लाखों Candidates ये exam देते है |
SSC JE Exam Criteria
सबसे पहले कुछ Department की शैक्षिक योग्यता के बारे में पता करते है |
Central Water Commission Department में Junior Engineer Civil कि लिए आप के पास किसी recognized यूनिवर्सिटी या intuition से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री complete की हुई होनी चाहिए|
Central Public Works Department में Junior Engineer Civil के पोस्ट के लिए आप के पास किसी recognized यूनिवर्सिटी या institute से Civil इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए |
Department of Posts में Junior Engineer Civil post के लिए आप के पास Central या State Government recognized institute से civil इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना जरुरी है |
Central Public Works Department में Junior Engineer Electrical के पोस्ट के लिए आप के पास किसी recognized यूनिवर्सिटी या institute से Electrical या Mechanical में डिप्लोमा होना चाहिए |
और ऐसे कई सारे Department जहाँ आप Junior इंजिनियर के तौर पर काम कर सकते है जैसे Farakka Barrage Project, Central Water Power Research, Military Engineer Services, आदि इन सभी पदों पर काम करने के लिए आप को किसी अच्छे कॉलेज से इंजीनियरिंग या 3 साल डिप्लोमा होना जरुरी है |
यह भी पढ़ें :- KVPY Exam kya hai ? आगर साइंस में Interest है तो दें KVPY Exam 2022
Educational Qualification के बाद अब हम बात करते इसके उम्र सीमा की |
Junior Engineer बनने के लिए Age कितनी होनी चाहिए ?
SSC के माध्यम से Junior Engineer बन्ने के लिए उम्र सीमा 18 से 32 साल तक होता है | जो अलग अलग पोस्ट के अनुसार होती है | कुच्छ कैंडिडेट को age में छुट भी जाती है जैसे SC और ST कैंडिडेट के लिए 5 साल और OBC कैंडिडेट के लिए 3 साल का छुट दिया जाता है | और भी कई सारी category के लिए age relaxation दिया जाता है जैसे PWD कैंडिडेट के लिए 10 साल होता है |
SSC JE Eligibility Nationality
SSC Applicant की नागरिकता भारत के हो भूटान और नेपाल के नागरिक भी eligible है तिब्बती Refugees कुच्छ शर्त को पूरा कर वो भी इसके eligible हो सकते है |
भारत के वो मूल निवासी जो बर्मा, पाकिस्तान, श्री लंका, ईस्ट अफ़रीका, मलावी, इथोपिया से आ कर भारत के मूल निवासी बन गए हो वो भी Junior इंजिनियर के लिए eligible हो सकते है |
Eligibility criteria के बारे बात करने के बाद आप को SSC JE exam pattern के बारे में बताते है |
SSC JE Exam Pattern क्या है
इस exam में दो पेपर होते है | पहला पेपर कंप्यूटर based टेस्ट होता है यानि ऑनलाइन होता है | इसमें वास्तुनिष्ठ सवाल पुछे जाते है 200 मार्क्स के इस पेपर की की 2 घंटे का समय दिया जाता है | इसमें exam की भाषा इंग्लिश और हिंदी दोनों में होती है | इस पेपर में नेगेटिव मार्किंग भी होती है |
इस पेपर में 3 section होते है General Intelligence, General Awareness, और General Engineering | जिसमे civil इंजीनियरिंग या Electrical stream में किसी भी एक को चुनना होगा | section 1 और 2 में 50 question होते है जबकि section 3 में 100 question होते है |
आब बात करते है 2nd पेपर की तो यह पेपर ऑफलाइन होती है | यह Descriptive पेपर होता है इस पेपर की 300 मार्क्स होता है और exam की समय सीमा 2 घंटे होते है | इसकी भाषा इंग्लिश और हिंदी दोनों होती है | जो कैंडिडेट पेपर 1 पास कर लेते है वही कैंडिडेट पेपर 2nd दे सकते है |
2nd पेपर में Negative मार्किंग नहीं होती है| 2nd पेपर clear करने वाले कैंडिडेट फाइनल सिलेक्शन के लिए Shortlist किये जाते है | ये फाइनल सिलेक्शन कैंडिडेट के अरेंजमेंट पेपर 1 और पेपर 2nd में सिक्योर किये गए मार्क्स पर based होता है | और फाइनल allotment यूजर डिपार्टमेंट के आधार पर किया जाता है |
SSC JE की सैलरी कितनी होती है ?
अगर हम बात करें SSC Junior Engineer salary की तो इसकी salary होता है 35 हजार से लेकर 1 लाख 12 हजार तक होता है | इसके अलावा SSC JE को Medical Allowance, HRA, Traveling Allowance, Dearness Allowance भी मिलता है |
और अब SSC JE के बारे में जानने के बाद अब बारी आता है RRB JE के बारे में बात करते है |
RRB JE Exam (RRB JE kaise bane)
SSC के तरह ही RRB यानि Railway Recruitment Board भी सेंट्रल government जॉब्स के लिए all India level पर RRB JE exam हर साल कंडक्ट करता है | RRB JE exams और पोस्ट के लिए किया जाता है Junior Engineer, Junior Engineer (IT), Depot Material Superintendent (DMS), Chemical and Metallurgical Assistance (CMA)|
Junior Engineer पोस्ट के लिए applicant के पास Civil Engineering, Mechanical, Production, Automobile, Electrical, Electronics, Instrumentations & Control Engineering, Control, Tools & Machining, Tools & Die Marketing, Computer Science, Computer Engineering में से किसी भी एक में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए |
B.Sc Civil Engineering वाले कैंडिडेट भी ये exam दे सकते है Junior Engineer IT के लिए PGDCA या B.Sc Computer Science, BCA, B.Tech in Information Technology, B.Tech in Computer Science, और 3 साल के DOEACC ‘B’ level course में से कोई एक course complete किया होना चाहिए|
DMS के लिए 3 साल का डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग होना चाहिए जबकि CMA के लिए B.Sc का डिग्री होना जरुरी है जिसमे Physics और Chemistry subject हो | अब आगे बढ़ते है और कैंडिडेट की नागरिकता और उम्र सीमा के बारे में जानते है |
Eligibility Criteria of RRB JE Exam
इस exam के लिए eligible होने के लिए कैंडिडेट के पास इंडिया, भूटान, या नेपाल की नागरिकता होनी चाहिए | उसके उम्र 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए | इसमें Age Relaxation भी दिया जाता है |
RRB JE Exam Pattern in Hindi
इस exam की 3 स्टेज होती है 1. CBT1, 2. CBT2, 3. Document Verification जिसके बाद कैंडिडेट को मेडिकल exam भी clear करना होता है |
1. CBT1 यानि Computer Based Test1 में 100 बहुविकल्पी प्रशन पुछे जाते है | ये पेपर 4 section में बटा होता है Mathematics, General Science, General Awareness, General Intelligence and Reasoning | इस exam की समय सीमा 90 मिनट होती है | इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होती है | और इस exam को qualify कर के ही CBT2 exam दिया जा सकता है |
2. CBT2 इसमें भी Multiple Choice प्रशन पुछे जाते है | इसमें total 150 प्रशन होते है और इसकी समय सीमा 120 मिनट होता है | इस पेपर में 5 section होते है Technical Ability, Physics and Chemistry, General Awareness, Basics of Computer and it Applications और Basics of Environment and Pollution Control.
सबसे ज्यादा सवाल Technical Abilities के पुछे जाते है इस पेपर में भी नेगेटिव मार्किंग होती है | इस exam के बाद आप का नाम मेरिट list में आए तो इसके बाद Document Verification करना होगा और मेडिकल exam भी पास करना होगा | इसके बाद आप का सिलेक्शन हो जायेगा |
RRB JE की सैलरी कितनी होती है
इसकी salary की बात करें तो इसकी ट्रेनिंग के समय एक RRB JE की salary 34500 होती है जबकि Permanent Period में 42000 हो जाती है | इसके साथ HRA Dearness Allowance, Railway Duty Pass, Education Allowances, Travel Allowances, और Medical Allowances भी दिया जाता है |
हमने इस आर्टिकल में जो भी बताया है ये सब Diploma Engineering वाले Candidate के बारे में ज्यादा जानकरी दी गयी है |
FAQ:-
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h4″ question-0=”Junior Engineer क्या है ?” answer-0=”JE यानि की Junior Engineer एक ऐसा Trained Engineering प्रोफेशन होता है जो Engineer की supervision में काम करता है | इनका काम ज्यादा तर Electronic, Architecture, Infrastructure, Construction, Technology Forms और Industrial प्लांट्स में रहता है |” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”जेई(JE) का फुल फॉर्म क्या होता है ?” answer-1=”जेई का फुल फॉर्म होता है Junior Engineer होता है |” image-1=”” headline-2=”h4″ question-2=”जेई(JE) की सैलरी कितनी होती है ?” answer-2=”जेई की सैलरी 35000 से 100000 तक होता है |” image-2=”” count=”3″ html=”true” css_class=””]
निषकर्ष :-
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Junior Engineer के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है जैसे Junior Engineer क्या है ? Junior Engineer kaise bane , RRB JE kaise bane , Eligibility Criteria of RRB JE Exam इन सब सवालो का जवाब बहुत ही विस्तार में समझाने की कोशिश की है |
मुझे उम्मीद है आप को हमारे द्वारा बताए गए सवाल पसंद आए होंगे | आप इसे अपने दोस्तों और social media पर share कर हमें support कर सकते है | और इससे जुड़ी कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट कर जरुर बताएं हम आप के सवाल का जवाब जरुर देंगे | धन्यवाद !