IIT ka full form kya hai

IIT क्या है ? IIT ka full form kya hai 2022

दोस्तों आपने कभी न कभी IIT जैसे शब्द अपने दोस्तों से अपने घर वालों से और किसी अन्य लोगों से सुना तो जरुर होगा लेकिन क्या आपको पता है, आखिर ये IIT क्या है ? what is IIT in Hindi,   IIT ka full form kya hai, NIT ka full form क्या होता है, IIT में admission कैसे लें , IIT की फीस कितनी है, भारत में Top 10 IIT College कौन कौन है ? अगर नहीं जानते हैं तो घबराएँ नहीं आप सही जगह आए है |

आज हम इन्ही सब सवालों का जवाब देने वाला हूँ जिससे आप को IIT के बारे सब कुछ पता चल जायेगा | इसकी शुरुआत कब हुई थी और किस सरकार के रहते हुए चालू करवाया गया | और IIT का पहला कॉलेज कौन है|

Engineering की Education प्राप्त करने के लिए IIT कॉलेज सबसे अच्छा मना जाता है | यह कॉलेज जितना अच्छा होता है उतना ही इसमें प्रवेश पाना कठिन होता है | इसीलिए इसमें प्रवेश पाने के लुए स्टूडेंट को बहुत कड़ी मेहनत करना होता है | और इसकी परीक्षा में हर साल लाखों स्टूडेंट बैठते है | अगर आप भी Engineering करना चाहते हो तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें और कुछ अच्छी जानकारी हासिल करें |

IIT क्या है – what is IIT in Hindi ?

IIT Engineering करने के लिए पुरे भारत का सबसे अच्छा संस्थान माना जाता है | IIT ka full form होता Indian Institute of Technology जिसे हिंदी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कहा जाता है | IIT भारत में उच्य शिक्षा प्राप्त करने के लिए सार्वजनिक संस्था है|

प्रथम भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानि की IIT की बात करें तो उसकी स्थापना खड़गपुर में 1951 में हई थी | IIT भारत में मुख्य शिक्षा संसथानो में से एक है | वर्तमान में भारत में कुल २३ IIT institute है |

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें की IIT की परीक्षा स्नातक स्तर यानि की Graduation Level पर ली जाती है | यह परीक्षा बहुत ही कठिन मानी जाती है | अब भारत के बहुत सारे शहरों में IIT संस्थान खुल गये है |

जब Engineering करने की बात आती है तो हर एक के मन में सबसे पहले IIT का ही सोच आता है | क्यंकि यह भारत में Engineering करने केलिए सर्वश्रेष्ठ मना जाता है |

जब कोई भी स्टूडेंट IIT कॉलेज से इंजीनियरिंग complete करता है तो उसे बड़े-बड़े और अच्छे से अच्छे कंपनी में काम करने का मौका मिलता है | और उनकी Salary भी बहुत ज्यादा होता है | इसीलिए ज्यादा तर लोग IIT पर ज्यादा जोर देते है |

IIT ka full form kya hai – IIT का फुल फॉर्म क्या है ?

IIT का पूरा नाम यानि की IIT ka full form होता है Indian Institute of Technology जिसे हिंदी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कहा जाता है |

IIT में Admission पाने के लिए योग्यता

अगर हम बात करें IIT में एडमिशन पाने की तो इसमें 12th पास हो और वो किसी भी बोर्ड से का Exam पास किया हो | इसके लिए एक और खास बात यह है की आप का बारहवीं में Physics, Chemistry और Math विषय का होना अनिवार्य है |

अगर हम 12th में percentage की बात करें तो इसके लिए कम से कम 75% होना चाहिए तभी आप IIT के लिए Eligible हो पाएंगे | अब उम्र सीमा की बात करें तो कम से कम 17 वर्ष का उम्र होना अनिवार्य है उससे कम उम्र वाले छात्र को IIT में एडमिशन नहीं मिलता है | इसके लिए विशेष वर्ग के लोगों को जैसे अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति और विकलांग जैसे लोगों को कुछ छुट भी मिलता है|

IIT कैसे करें?

छात्र को IIT में एडमिशन पाने के लिए सबसे पहले एक Exam पास करना होता है जिसे हम सब JEE Mains के नाम से जानते है | इस JEE Mains के exam में तो बैठते है कई लाख छात्र लेकिन उन सब छात्रों में लगभग 1 से 2 लाख छात्र ही eligible हो पाते है |

जो छात्र JEE Mains का exam पास कर लेते है तो फिर इसके बाद एक exam और पास करना होता है जिसे हम JEE Advanced के नाम से जानते है | उन सब छत्रों में से सिर्फ 20,000 से 25,000 छात्र को ही चुना जाता है | और इन्ही छात्रो को IIT में एडमिशन होता है |

IIT के अन्दर बहुत सारे course आते है जिसे Branches कहा जाता है | जैसे Electrical , CIVIL, Computer Science, आदि जैसे branch होते है | और यह branch सब को रैंक के हिसाब से मिलता है | जिसका सबसे अच्छा रैंक होता है उसे Computer Science branch मिलता है | जबकि कम रैंक वाले स्टूडेंट को सिविल , इलेक्ट्रिकल जैसी branch मिलता है, हालंकि यह भी कोई ख़राब branch नही होता है |

यह भी पढ़ें:- कंप्यूटर क्या है ? और इसके फुल फॉर्म क्या है ?(What is Computer in Hindi ?)

IIT JEE क्या है ?

IIT JEE परीक्षा पहली बार वर्ष 1960 में आयोजित कराया गया था | इसे Common Entrance Exam  कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) नाम दिया गया था, फिर बाद में इसका नाम बदलकर JEE (Joint Entrance Examination) कर दिया गया।

JEE का full form Joint Entrance Examination होता है |

अगर दोस्तों आप को इंजिनियर बनना है तो आप को B.tech या B.E की डिग्री करनी होती है | इस डिग्री को पाने केलिए आप को इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेना होगा | और एडमिशन लेने के लिए नेशनल लेवेल पर जो exam दी जाती है | उस exam को कहते है JEE .

दोस्तों इस exam के अन्दर जितने भी मार्क्स मिलेंगे उस मार्क्स के आधार पर पता चलेगा की आपको कौन सा कॉलेज मिलेगा | जिन स्टूडेंट को इस exam में अच्छे मार्क्स आते है उनको बड़े कॉलेज मिलते है | और जिन स्टूडेंट को कम मार्क्स आते है उनको उनके मार्क्स के आधार पर अच्छा कॉलेज मिल जाता है | लेकिन JEE का exam देना हर उन स्टूडेंट को compulsory है जिस स्टूडेंट को IIT से इंजिनियर बनना है |

दोस्तों JEE का exam CBSE के द्वारा साल में दो बार कराया जाता है | JEE exam के दो मुख्य प्रकार होते है |

  1. JEE Main
  2. JEE Advance

JEE Main क्या है ?

अगर बात करें JEE Main में तो प्रशन का लेवल थोड़ा आसान होता है | जो 10th और 12th के syllabus पर आधारित होता है | जिसमे Physics, Chemistry, और Math होते है | इस exam मे total 75 प्रशन पुछे जते है जो 300 नंबर का होता है | और Negative Marking भी होता है |

जिसे भी इंजिनियर बनना होता है उन्हें सबसे पहले JEE Main exam देना होता है |

NTA (National Testing Agency) ने द्वारा कहा गया है की 2021 से साल में चार बार exam कराया जायेगा | और यह ऑनलाइन बेस्ड होगा | यह exam 13 अलग अलग भाषाओँ में कराया जाता है |

सिर्फ JEE Main exam पास कर लेने से आप को IIT में एडमिशन नहीं मिलेगा बल्कि इसके लिए आप को JEE advance का भी exam पास करना होगा |

अब तो बहुत सारे ऐसे सेंट्रल कॉलेज और स्टेट इंजीनियरिंग कॉलेज में भी एडमिशन लेने के लिए JEE Main का रिजल्ट दिखाना पड़ता है|

और भी अधिक जानकारी के इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर पढ़ सकते है https://jeemain.nta.nic.in/

JEE Advanced क्या है ?

JEE advanced IIT में एडमिशन पाने के लिए JEE Main के बाद होने वाला exam है |

इस परीक्षा को हर साल सात IIT कॉलेज में से कोई एक कॉलेज के द्वारा कराया जाता है | सात कॉलेज ये रहे IIT Kharagpur, IIT Kanpur, IIT Madras, IIT Delhi, IIT Guwahati, IIT Bombay, and  IISC Bangalore. यह परीक्षा Joint Admission Board (JAB) की निगरानी में होती है।

और भी अधिक जानकारी के इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर पढ़ सकते है https://jeeadv.ac.in/

भारत के Top 10 IIT College

भारत में कुल IIT कॉलेज की संख्या 23 है | लेकिन हम यहाँ भारत के Top 10 IIT College बताने वाले है|

इस list में 2021 के अनुसार रैंकिंग दिखाया गया है 

IIT RankingIIT CollegeNIRF ScoreOver all NIRF Ranking
1Indian Institute of Technology Madras90.191
2Indian Institute of Technology Delhi88.082
3Indian Institute of Technology Bombay85.163
4Indian Institute of Technology Kanpur83.224
5Indian Institute of Technology Kharagpur82.035
6Indian Institute of Technology Roorkee78.086
7Indian Institute of Technology Guwahati73.847
8Indian Institute of Technology Hyderabad68.698
9Indian Institute of Technology Dhanbad64.0711
10Indian Institute of Technology Indore62.5613

NIT kya hai और NIT ka Full Form kya hai?

NIT ka full form है National Institute of Technology 

NIT राज्य सरकार द्वारा शासित और अनुरक्षित उच्च शिक्षा के लिए एक सार्वजनिक संस्थान है | एनआईटी राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान अधिनियम, 2007 के तहत आता है, जिसने उन्हें राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया। भारत में कुल 31 एनआईटी हैं। एनआईटी को पहले रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज कहा जाता था, जिसे दूसरी पंचवर्षीय योजना के दौरान स्थापित किया गया था।

NIT में एडमिशन पाने के लिए आप को सिर्फ JEE Main का exam पास करना होता है | अगर आप JEE Main का exam पास कर लेते है तो आप को किसी भी NIT कॉलेज में दाखिला लेने का मौका मिलता है |

TOP 10 NIT College

Serial no.NIT CollegesNIRF Ranking 2021
1National Institute of Technology Tiruchirappalli9
2National Institute of Technology Karnataka10
3National Institute of Technology Rourkela20
4National Institute of Technology Calicut25
5National Institute of Technology Durgapur29
6National Institute of Technology Kurukshetra44
7National Institute of Technology Silchar48
8National Institute of Technology Meghalaya59
9National Institute of Technology Raipur64
10National Institute of Technology Srinagar69

यह भी पढ़ें :- Metaverse kya hai in Hindi – Metaverse काम कैसे करता है ?

IIT की तैयारी कब से करें

अगर आप IIT दिल से करना चाहते है तो आप को 10th पास करने के तुरंत बाद इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए | आप को 10th का रिजल्ट का इन्तेजार नहीं करना चाहिए |

इसके लिए आप को सबसे पहले कोई अच्छा सा institute को खोज कर आप वहां एडमिशन ले लीजिये और 11th और 12th दोनों का तैयारी साथ में करें इसी से आप का IIT Entrance exam का भी तैयारी हो जायेगा |

IIT की फीस कितनी है ?

हर स्टूडेंट के द्वारा पूछा जाने वाला यह बहुत महत्वपूर्ण सवाल है की IIT की फीस कितनी है | अगर फीस की बात करें तो हर एक कॉलेज का फीस हर साल अपने वेबसाइट फीस डिटेल्स डाल देते है |

लेकिन वैसे ज्यादातर Btech के लिए एक साल का फीस लगभग 2 से 2.5 तक होता है | IIT कॉलेज का यह फायदा है की आप का जो भी फीस लगता है वह scholarship के जरिये लगभग वापस ही कर दिया जता है |

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h4″ question-0=”भारत का पहला IIT कौन है ?” answer-0=”भारत का पहला कॉलेज IIT खड़गपुर है |” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”भारत में Total कितने IIT है ?” answer-1=”भारत में कुल 23 IIT है |” image-1=”” headline-2=”h4″ question-2=”IIT किस level की डिग्री मिलती है ?” answer-2=”IIT ग्रेजुएशन level की डिग्री है |” image-2=”” headline-3=”h4″ question-3=”IIT करने के लिए कम से कम कितनी उम्र होना चाहिए ?” answer-3=”IIT करने के लिए कम से कम 17 साल की उम्र होना चाहिए |” image-3=”” headline-4=”h4″ question-4=”IIT की फीस कितनी है ?” answer-4=”IIT की फीस एक साल का 2 से 2.5 लाख है यानि IIT पूरा 4 साल करने में लगभग 8 से 10 लाख तक का खर्च आता है |” image-4=”” count=”5″ html=”true” css_class=””]

निष्कर्ष :-

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में IIT के बारे में सारी जानकारी देने की कोशिश की जैसे what is IIT in Hindi, IIT ka full form kya hai , भारत में Top 10 IIT College कौन कौन है, NIT kya hai, NIT ka full form क्या है, JEE main क्या है, IIT की फीस कितनी है, IIT कैसे करें ? मुझे उम्मीद है आप को इन सब सवालों का जवाब अच्छे से पता चल गया होगा |

आगर आप को मेरा लिखा हुआ आर्टिकल पसंद आया हो तो Please इसे अपने दोस्तों से और social media पर share जरुर करें , जिससे और भी लोग पढ़ कर इसके बारे में जानकारी पा सके | और अगर आप के मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट कर जरुर बताएं हम आप के सव्लों का जब जरुर देंगे | पूरा आर्टिकल पढ़ने के धन्यवाद |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *