IIM kya hai

IIM kya hai | IIM के बारे में जाने पूरी जानकारी 2022

दोस्तों आज हम उस सवाल का जवाब देने वाले ही जिसके बारे में काफी लोग पूछते है | IIM के बारे में पूरी जानकारी | IIM kya hai (आईआईएम क्या है ?) IIM कॉलेज में एडमिशन कैसे पाएं ? IIM में एडमिशन पाने की योग्यता कितनी होनी चाहिए | इन्ही सब सवालो का जवाब देने वाला हूँ, इस आर्टिकल में तो इसे पूरा जरुर पढ़ें |

इस समय भारत में कुल 20 IIM है | और भारत में पहला आईआईएम 13 नवम्बर 1961 में Indian Institute of Management Calcutta के नाम से बना | इसका Main कैंपस Joka कोलकाता में है |

IIM जिसमे पढ़ाई करने का सपना हर एक स्टूडेंट देखता है | MBA करने के लिए यह भारत के टॉप कॉलेज है | जो की इंडियन education में बहुत ज्यादा important रोल play करते है |

तो आजा IIM कॉलेज की बदौलत ही स्टूडेंट बिज़नस Field में पूरी दुनिया में भारत का नाम रौशन कर रहे है | और हर जगह जित का परचम भी लहरा रहे है | लेकिन इसके बावजूद भी बहुत से स्टूडेंट यह नहीं जानते है की IIM क्या होता है (IIM kya hai ) |

IIM क्या है ?- IIM kya hai ?

सबसे पहले बात करते है IIM का full form क्या होता है ? IIM का फुल फॉर्म होता है Indian Institute of Management होता है | जिसे हिंदी में भारतीय प्रभंधन संस्थान कहते है |

वे इंडिया के प्रतिष्ठित संस्थान है और निशचित रूप से किसी को भी इसका हिस्सा बन्ने पर गर्व होगा | विभिन्न राज्यों में कई आईआईएम है और IIM में कुल सीटों की संख्यां लगभग 5000 से 6000 है | जिन्हें पाने के लिए स्टूडेंट को हर साल CAT exam पास करना होता है |

IIM में एडमिशन पाने की योग्यता

आईआईएम में पढ़ाई करने के लिए किसी भी क्षेत्र से स्नातक पास छात्र एडमिशन के लिए स्वीकार करते है | और उन्हें प्रबंधक के Field में प्रतिष्ठित यानि की Training देते है | आईआईएम में प्रवेश पाने की प्रक्रिया CAT प्रवेश परीक्षा के मध्यम से होती है |

ये परीक्षा हर साल केवल एक बार 2 स्लॉट में ली जाती है | और यह परीक्षा ज्यादातर नवम्बर-दिसम्बर में आयोजित कराई जाती है | आप को परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होता है | और इस परीक्षा को पास करने के लिए 8 से 9 महीने इसकी तैयारी करनी चाहिए |

IIM में एंट्री पाने के लिए आपको बहुत कड़ी मेहनत करनी होगी क्यूंकि यह एक बहुत ही कठिन प्रतियोगी परीक्षा है | जिसमे हर साल लगभग 2 लाख से भी ज्यादा छात्र इस exam में बैठते है |

यह भी पढ़ें :- IIT क्या है ? IIT ka full form kya hai

IIM कॉलेज में एडमिशन कैसे पाएं ?

अगर आप MBA course करने में interest है और आप आईआईएम कॉलेज से MBA करना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले CAT exam को क्रैक करना होगा | जिसके कई ऑनलाइन कोचिंग और CAT मौक टेस्ट उपलब्ध होते है |जहाँ पर cat material भी मिल जाता है |

यह exam नवम्बर या दिसम्बर के महीनो में होता है इसके लिए CAT exam के लिए आप को अप्लाई करना पड़ेगा | जो की general category के लिए 2200 और Reserve category के लिए 1100 रुपये exam फीस लगता है |

अगर आप ये CAT exam पास कर लेते है तो इसके बाद आपको अगली process के लिए बुलाया जायेगा जिसमे Group Discussion होगा, और इंटरव्यू भी देना होगा | तो इन सभी process के बाद आप इस बेहतरीन IIM कॉलेज में एडमिशन ले सकते है |

GMAT क्या है ?

CAT के अलावा आप IIM में GMAT के द्वारा भी एडमिशन ले सकते है | लेकिन GMAT exam किसी दुसरे देश के स्टूडेंट्स के लिए होती है | GMAT एक इंटरनेशनल exam है, जिसके द्वारा कोई भी स्टूडेंट किसी भी एक इंटरनेशनल MBA कॉलेज में एडमिशन ले करके MBA course को कर सकता है |

GMAT exam भी CAT के ही तरह होती है | इसके जरिये भी आईआईएम में एडमिशन लिया जा सकता है |

अब हम जानेगे CAT के बारे में CAT kya hai?

What is CAT?-CAT क्या है ?

CAT का फुल फर्म होता है Common Admission Test यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है| यह परीक्षा भारतीय प्रबंधन संस्थान यानि की IIM के द्वारा आयोजित की जाती है | CAT द्वारा छात्र व्यसाय प्रशाशन कार्य कर्म की पढ़ाई करते है | और इस फील्ड में अपना carrier बनाते है |

इस परीक्षा में बैठने के लिए अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित नहीं होती है | और जिन स्टूडेंट ने ग्रेजुएशन में 50% या उससे ज्यादा मार्क्स वाले स्टूडेंट इस exam के लिए आवेदन कर सकते है | CAT परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है, जिसमे 100 प्रशन पुछे जाते है और हर सवाल 4 नंबर का होता है |

इन सभी प्रशनो को हाल करने के लिए आप को 3 घंटे का समय दिया जाता है | सभी प्रशन MCQ pattern में पुछे जाते है | आप को जिस सवाल का जवाब मालूम हो उसी सवाल का जवाब दें क्यूंकि यहाँ नेगेटिव मार्किंग किया जाता है | अगर आप चार सवाल गलत बनाये तो आप का एक नंबर काट लिया जायेगा|

तो आइए अब आगे जानते हैं की CAT के exam में किस टाइप के सवाल कितने पार्ट्स में बाटा गया है और उनके कितने नंबर है |

Syllabus of CAT Exam-CAT exam ka Syllabus

CAT की परीक्षा में तीन भागों से प्रशन पुछे जाते है |

  1. Quotative Aptitude – 28 प्रशन
  2. Verbal & Reading Comprehension – 44 प्रशन
  3. Data Interpretation & Logical Reasoning -28 प्रशन

CAT की तैयारी के लिए कितना समय आपके लिए पर्याप्त है ?

विशेषज्ञों और योग्य छात्रों का दावा है की यदि छात्र स्मार्ट और गोल को देखते हुए पढ़ाई करे तो CAT परीक्षा की तैयारी के लिए 6 महीने का समय काफी पर्याप्त है | इस परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए छात्रों को पर्याप्त स्कोर लाना अति आवश्यक है |

पर्याप्त स्कोर का अर्थ ये नहीं है आप सभी सवालों का जवाब दे और सभी सवाल एकदम सही हो | पिछले कुछ सालों में टॉप पोजीशन पाने वाले छात्रों का कहना है की उन्हों ने केवल 6 महीने रोजाना दो से तीन घंटे की पढई में परीक्षा पास की |

List of IIM Colleges

SI NO.IIM InstitutesState
1Indian Institute of Management AhmedabadGujrat
2Indian Institute of Management CalcuttaWest Bangal
3Indian Institute of Management BangaloreKarnataka
4Indian Institute of Management LucknowUttar Pradesh
5Indian Institute of Management KozhikodeKerala
6Indian Institute of Management IndoreMadhya Pradesh
7Indian Institute of Management ShillongMeghalaya
8Indian Institute of Management RohtakHaryana
9Indian Institute of Management RanchiJharkhand
10Indian Institute of Management RaipurChhattisgarh
11Indian Institute of Management TiruchirappalliTamil Nadu
12Indian Institute of Management KashipurUttarakhand
13Indian Institute of Management UdaipurRajasthan
14Indian Institute of Management NagpurMaharashtra
15Indian Institute of Management VishakhapatnamVishakhapatnam
16Indian Institute of Management Bodh GayaBihar
17Indian Institute of Management AmritsarPanjab
18Indian Institute of Management SambalpurUdisa
19Indian Institute of Management SirmaurHimachal Pradesh
20Indian Institute of Management JammuJammu and Kashmir

 

अगर आप CAT के बारे में और अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है https://iimcat.ac.in/

यह भी पढ़ें:- 10th पास करने के बाद पैसा कैसे कमाएं | 10th pass karne ke baad paisa kaise kamayen?

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h4″ question-0=”IIM कब स्थापित हुआ था ?” answer-0=”13 नवम्बर 1961 में ” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”भारत का पहला IIM कॉलेज कौन है ?” answer-1=”IIM Calcutta” image-1=”” headline-2=”h4″ question-2=”भारत में कुल कितने IIM कॉलेज हैं?” answer-2=”भारत में कुल 20 IIM कॉलेज हैं|” image-2=”” count=”3″ html=”true” css_class=””]

निष्कर्ष:-

दोस्तों हम इस आर्टिकल में आप को आईआईएम के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है जैसे IM kya hai? IIM कॉलेज में एडमिशन कैसे पाएं ? IIM में एडमिशन पाने की योग्यता कितनी होनी चाहिए ? CAT kya hai ? मुझे उम्मीद है आप इसे पढ़ कर कुछ नया जरुर जाना होगा |

अगर आप को मेरा लिखा हुआ आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों और social media पर share कर सकते है | और इससे जुड़ी कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट कर सकते है हम आप के सवाल का जवाब जरुर देने की कोशिश करेंगे | पूरा पढने के लिए धन्यवाद|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *