Holography kya hai |होलोग्राम को क्यूँ इस्तेमाल किया जाता है |

हेल्लो दोस्तों कैसे है आप सब एक बार फिर से स्वागत है हमारे इस आर्टिकल पर | क्या आपने कभी होलोग्राम के बारे सुना है या कभी देखा है, हाँ वही जो आपके ड्राइविंग लाइसेंस और क्रेडिट कार्ड पर एक चमकता हुआ स्टीकर लगा होता है | आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Holography kya hai, Holography का उपयोग और इसकी अविष्कार के बारे में | तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें |

New DVD, Video Game और Computer software package पर जो सिल्वर कलर का चमकता हुआ स्टीकर नजर आता है जो की 3D फोटोग्राफ जैसा होता है | होलोग्राम स्टीकर हमें पैसों की धोका धड़ी से बचाता है | तो वर्चुअल रियलिटी गेम में यूजर को वर्चुअल दुनिया में भी live feeling देने वाली technique भी होलोग्राम ही है |

इसके अलावा होलोग्राम को आपने Kick Movie, Star Wars और Iron Man जैसी साइंस फ्रिक्शन जैसी movie में जरुर देखा होगा तो आपको वहां से भी थोड़ा थोड़ा समझ में आ रहा होगा की holography kya hai जहाँ एक आदमी या किसी भी वास्तु की हु बहु शकल दिखाई दे रही थी ये साइंस के technique होलोग्रफ़ी के मदद से हुआ करता है |

इसका मतलब यह है की होलोग्राम बहुत ही interesting टॉपिक है जिसके बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है | इस लिए आज के इस आर्टिकल में होलोग्रफ़ी और होलोग्राम के बारे में ही बात करने वाले है | जैसे की Holography kya hai, Holography का उपयोग, hologram sticker kya hai, और holography की अविष्कार कब हुई थी |

Holography kya hai

Hologram हमारे डेली लाइफ में इस्तेमाल होने वाली technique है | और होलोग्राम को बनाने वाली technique को ही होलोग्रफ़ी कहा जाता है | Hologram एक ग्रीक शब्द है जिसमे Holos का मतलब Whole होता है और Gramma का मतलब Message होता है |

जब होलोग्राम बनाया जाता है तो लेजर से निकलने वाली प्रकाश उस object की फिल्म या फोटोग्राफिक प्लेट पर रिकॉर्ड करी है | होलोग्राम बनाने के लिए आप एक object के रूप में वो person चाहिए होगा जिस आप रिकॉर्ड करना चाहते है |

object पर shine करने के लिए लेजर बीम और रिकॉर्डिंग मीडियम की जरुरत होगी जो मिल कर के एक होलोग्राम तैयार करेंगे इसमें किसी object के द्वारा स्केटर किये गये light को रिकॉर्ड कर लिया जाता है और फिर उस रिकॉर्डिंग को होलोग्राम की from में दिखाया जाता है | ये 3 Dimensional दिखाई देता है यानि light को रिकॉर्ड करके रखना और उस रिकॉर्डिंग को इस तरीके से दिखाना की वो 3 Dimensional दिखाई दे Holography कहलाता है |

यह भी पढ़े:- Fiber Optic Cable kya hai | यह काम कैसे करता है ?

Holography किसी object की 3 dimensional impression यानि की 3D इमेज बनाने का method है | इसमें इमेज की depth दिखाई देती है | होलोग्राम भले ही एक फिजिकल object का एक visual इमेज होता है लेकिन यह फोटोग्राफ अलग होता है |

Holography ऐसी technique है जो Interference और Diffraction of Light Phenomena का यूज़ करके 3Dimension इमेज को बनती है | जबकि फोटोग्राफी में 2 Dimensional इमेज बनाया जाता है | होलोग्राफ बनाने के लिए किसी तरह का लेंस की जरूरत नहीं होती है | जबकि फोटोग्राफ के लिए लेंस जरुरी होता है |

होलोग्राम एक इमेज के बजाय एक Light field Photographic Recording होता है | और इसका यूज़ फुल 3 dimensional इमेज देखनेके लिए किया जाता है | जिसे स्पेशल ग्लासेज के बिना भी देखा जा सकता है |

आपने अक्सर मूवीज में देखा होगा की किसी भी बिल्डिंग का नकशा एक visual इफ़ेक्ट से दिखाया जाता है हमें देखने में ऐसा लगता है की बिल्डिंग हमारे सामने खड़ा है लेकिन ऐसा होता नही है | वो सिर्फ सिर्फ light की मदद से दिखाया जाता है | उसे ही Holography कहते है |

मुझे उम्मीद है की आपको समझ में आगया होगा की holography kya hai और अब हम जानने की कोशिश करेंगे की holography की अविशकार कब हुई थी |

Holography की अविष्कार कब हुई थी |

Holography को सबसे पहले Introduce करने का क्रेडिट Dennis Gabor को जाता है | जिन्हों ने 1947 में इसके बारे में बताया और फोटोग्राफी की 3 Dimensional लेंस method को इन्वेंट करने लिए उन्हें 1971 नोबेल प्रुश्कर (Nobel Prize) भी दिया गया | फिर किया था जैसे जैसे टेक्नोलॉजी बढती गयी वैसे वैसे इसे और भी बेहतर बनाता गया | आज आप बुक्स के ऊपर एक छोटा सा सिल्वर कलर का स्टीकर लगा देखते होंगे वो असली और नकली का पहचान बताता है |

Hologram Sticker kya hai ?

होलोग्राम स्टीकर की जीकर आर्टिकल के शुरुआत में ही किया है | हम यहाँ जानते है की इसका यूज़ computer equipment, Food, Medicine, और security डाक्यूमेंट्स में होता है | क्यूंकि आपके products और document को प्रोटेक्ट करने और उनके पहचान को कन्फर्म करने का आसान तरीका है |

ये 3D holography sticker affordable और Durable होते है | और ब्रांड promotion करने की बेस्ट मार्कटिंग तरीका होता है | इनका यूज़ करने से ये लाभ होता है की इनका replicate करना बहुत ही मुश्किल होता है | यानि की इसका duplicate या नकली बनाना आसान नहीं होता |इसलिए इसका यूज़ दुनिया के बड़े बड़े कंपनी भी करती है |

यह भी पढ़े:- Junior Engineer kaise bane ? जाने इसके योग्यता और सैलरी के बारे में |

Security Hologram Stickers का यूज़ Official Documents जैसे की certificateपर उनके authenticity दिखाने केलिए लिया जाता है | इसके अलावा बहुत से product और packaging पर भी इस तरह के स्टीकर का यूज़ किया जाता है | और ये ब्रांड को original product protection देते है क्यूंकि इन स्टीकर का नकली होना मुश्किल है |

इन में unique optical properties होती है जो light को deflect करके 3D इमेज बनाती है | मुझे उम्मीद है की आपको hologram sticker kya hai इसके बारे में थोड़ी बहुत knowledge हो गयी होगी|

3D Hologram कैसे बनता है ?

3D hologram बनाने के लिए एक स्पेशल Equipment की जरूरत पड़ती है और original master hologram से ही एक Identical sticker बनाया जा सकता है | यानि अगर किसी product और document को चमकता हुआ स्टीकर लगा हुवा है तो समझिये उसे अच्छी तरह से सिक्योर किया गया है | और वो original भी है |

ये स्टीकर काफी हद तक बाकि stickers के ही तरह बनते है इसमें इंक को वाईनल पर प्रिंट किया जता है | उसके बाद एक clear लैमिनेट लेयर प्रिंटेड के उपर अप्लाई कर दिया जाता है | जोकि उस स्टीकर को Durable बनाता है, Water Proof और sunlight में Fade होने से भी बचाता है |

और क्यूंकि इनका duplicate निकालना काफी मुश्किल होता है इसी लिए ये इतना पोपुलर security measure बन गये है | जो की हमे धोका धड़ी और जाल साजी से बचाते है |

अब बहुत तरह के होलोग्राम बन्ने लगे है लेकिन जैसे Rainbow Hologram को security purpose के लिए जिनका यूज़ ड्राइविंग लाइसेंस और क्रेडिट कार्ड पर हुआ करता है |

अब थोड़ा और विस्तार से जान लेते है की holography का उपयोग कहाँ कहाँ होता है |

Holography का उपयोग

साइंटिस्ट ने एक ऐसे लाइफ लाइन होलोग्राम भी बना दिए है जो लोगों से इंटरेक्ट कर सकते है | Science Friction Movies में एक person अचानक से सामने से आता है बातें करता है response देता है जैसे की वो रियल में हो लेकिन वो रियल होता नही है |

इस तरह के होलोग्राम आप अपने पसंदीदा movie में देखते आएं है जैसे Star Wars, एक होल्ग्राम हवा में भी 3D इमेज बना सकता है जो बिलकुल नजर आए जैसे आप या मैं | और उसकी फोटो भी ली जासकती है |

Holography यूज़ सिर्फ फिल्मो तक ही सिमित नहीं रह गया है इसे और भी कई सरे जगहों पर इस्तेमाल किया जाता है जैसे Military, Medical, Art Field में किया जाता है |

  • कई देशों के Military वॉर फाइटर को Trian करते हुए educate करने में | इस वर्चुअल character टेक्नोलॉजी का यूज़ किया जाने लगा है |
  • मेडिकल फील्ड में भी इस टेक्नोलॉजी का यूज़ practical Studies और Explanation में भी होने लगा है |ये मरीज के बॉडी पार्ट को डिजिटल 3D इमेजे बहुत आसानी से स्टोर कर लेती है |

FAQ:-

होलोग्राम का अविष्कार 1947 में हुआ |

होलोग्राम को Dennis Gabor ने इन्वेंट किया |

होलोग्राम light wave interference की एक तस्वीर है।

पसंदीदा शब्द होलोग्राम है। शब्दकोश एक होलोग्रफ़ को एक हस्तलिखित दस्तावेज़ के रूप में परिभाषित करता है, जैसा कि होलोग्राफिक वसीयत या विलेख में होता है। होलोग्राफर वह होता है जो होलोग्राम बनाता है। होलोग्राफी तकनीक और कला के लिए शब्द है। आइज़ैक असिमोव के अनुसार, होलोग्रफ़िक वह व्यक्ति है जो होलोग्राफ़ी एकत्र करता है या उसका अध्ययन करता है लेकिन होलोग्राम नहीं बनाता है। होलोग्राफी से संबंधित चीजों को होलोग्राफिक कहा जाता है।

निषकर्ष :-

आज के इस आर्टिकल में हम ने आपको holography के बारे थोड़ी जानकारी देने की कोशिश किया है | जैसे की holography kya hai (holography क्या है ), Holography का उपयोग, hologram sticker kya hai, और holography की अविष्कार कब हुई थी |

मुझे उम्मीद है हमारा लिखा हुआ अर्टिकल पसंद आया होगा और हाँ इससे जुड़ी कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट कर के जरुर बताएं हम आपके सवाल का जवाब जरुर देंगे | एक और बात हमें social media पर follow जरुर करें जिससे की लेटेस्ट update आपको मिलती रहे | धन्यवाद

Sharing Is Caring:

My name is Sohail Akhtar I am a student of MCA, we like to get information about any thing and write it in our easy language.

Leave a Comment