Environmental Engineering kya hai

Environmental Engineering kya hai | यह कितने साल का course है और इसमें एडमिशन कैसे लें ?

वैसे तो हम हर बात का ध्यान रखते है लेकिन आप के आस पास का Environment कैसा है | क्या आप के चारो ओर हरयाली और शुद्ध हवा है या फिर पर्दूषण से परेशान है| क्या आप इस पर्दूषण को ख़तम करना कहते है तो आप एक जरुर Nature Lover होंगे और होना भी चाहिए |

तो आप इस Environment को इंजीनियरिंग की मदद से ठीक कर सकते है | और इसके लिए जो सबसे बेहतर course रहेगा वो है Environmental Engineering तो आइए अब जानते है Environmental Engineering kya hai ? Environmental Engineering में एडमिशन कैसे लें | Environmental Engineering करने की योग्यता क्या है |

तो देर न करते हुए अब बात करते है Environmental Engineering kya hai .

Environmental Engineering kya hai ?

B.Tech Environmental Engineering 4 साल का Undergraduate program है | जो स्टूडेंट को प्राकृतिक संसाधन के बारे में गहराई से knowledge देता है | जिसमे Environmental रिलेटेड समस्याओं की हाई quality Researches भी सामिल होती है |

इस course करने के लिए 12th में कम से कम 60% मार्क्स के साथ PCM से करना होगा | इस course में स्टूडेंट बहुत से इंजीनियरिंग principals की पढ़ाई करती है जिसमे Environment को शुद्ध किया जा सके | और अलग अलग पर्दूषण से रोका जा सके |

आज वो समय जो पूरा दुनिया ecology के ख़राब condition को ले कर जागरूक हुआ है | और इसे बेहतर बनाने के लिए trained professional की जरुरत पड़ा है | जो पहले के तुलना में लगभग दुगनी हो गयी है ऐसे में Environmental Engineer के प्रोफेशन में काफी स्कोप मिलेगा |

इस course में आप को Environment से जुड़ी जानकारी के बारे में पढ़ाया जायेगा | इस course में आपको वही सब चीज पढ़ाया जायेगा जो की वायु पर्दूषण को कैसे रोके जल पर्दूषण को कैसे रोकें | कचरा को recycle कर पुन: इस्तेमाल करने के बारे में आप को पूरी जानकारी दी जाएगी |

कंपनी को ऐसे बेहतरीन professional की जरुरत होती है जिसके पास प्रगतिशील विचार हो | इस फील्ड में carrier बनाना भी आसान होगा | जिसमे कुछ साल की Experience के बाद अच्छी salary और जॉब incentive मिला करेंगे |

इससे आप को संतुष्टि भी मिलेगा की आप का भी हाथ रहा है इस Environment को शुद्ध करने में | Environmental Engineering field के कुछ Most Common Discipline है Chemical Compound Disposer, Petroliam Product Manufacturing, Mineral Mining, Biological Understanding of the Ecosystem.

इसे भी पढ़ें :- MCA course kya hai ? जाने MCA के बारे में पूरी जानकारी 2022

Environmental Engineering पहले Civil Engineering का ही हिस्सा हुआ करता था | और इसे Sanitary Engineering कहा जाता था | लेकिन बाद में इसे सही नाम Environmental Engineering दिया गया |

इस फील्ड में काम करने वाले इंजिनियर Environmental Engineer कहलाते है | जो professional होते है जिनका प्रयोजन (purpose) होता है ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को स्वस्थ बनाये रखना होता है | और इसके लिए वो अलग अलग Environmental और बेकार system को Design, Build, और Manage करते है |

Environmental Engineers Ecology, Basic Science, Economics, Radio Logical Science, और Social Science के फील्ड में Specialized होते है | और Engineering, Biology, Social Science, और Chemistry के concept का इस्तेमाल करके अलग अलग Environmental problem जैसे की वेस्ट disposer, Recycling, पब्लिक हेल्थ, और water pollution आदि के Economical समाधान की खोज करते है |

यानि Environment Engineer बन कर आप अपने वातावरण को प्रदूषित होने से रोक सकते है | वैसे आप को यह बता दें की Environmental Engineer बन्ने के लिए स्टूडेंट में Critical Thinking, Complex problem Solving, Coordination skill का होना जरुरी है |

और आब जानते है Environmental Engineering करने की योग्यता के बारे में

Environmental Engineering करने की योग्यता क्या है ?

Environmental Engineer बन्ने के लिए सबसे पहले आपको 10+2 class PCM (Physics, Chemistry, Math) subject से पास करना होगा | उसके बाद किसी यूनिवर्सिटी से Environmental Engineering या इससे मिलते जुलते Chemical Engineering, Civil Engineering में bachelor डिग्री यानि BE या B.Tech करनी होगी |

और ग्रेजुएशन में कम से कम 55% मार्क्स होने भी जरुरी होंगे | bachelor डिग्री लेने के बाद आप मास्टर डिग्री भी ले सकते है जो मिलने वाले carrier opportunity को काफी बेहतर बना देगी | मास्टर डिग्री के साथ Industrial Internship जरुर करनी चाहिए |

यह भी पढ़ें :- IIM kya hai | IIM के बारे में जाने पूरी जानकारी 2022

आइए अब जानते है Environmental Engineering में एडमिशन कैसे लें |

Environmental Engineering में एडमिशन कैसे लें

Environmental Engineering में एडमिशन लेने के आप को एंट्रेंस exam देना होता है | किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में तो बिना एएंट्रेंस exam दिए भी एडमिशन ले सकते है | मुख्य रूप से जो इसके एंट्रेंस exam होते है वो ये रहे

  • AIEEE
  • JEE
  • WB-JEE
  • BITS

आप इन में से किसी एक एंट्रेंस exam को पास कर के आप अच्छे कॉलेज में एडमिशन पा सकते है | और अच्छा से अच्छा carrier बना सकते है |

अब बात करते है Environmental Engineering के Top College के बारे में जहाँ से आप इस course को कर सकते है |

TOP Colleges of Environmental Engineering

  1. IIT Kharagpur
  2. Sri Jayachamarajendra College of Engineering-Mysore
  3. SRM university Tamil Nadu
  4. Chaudhary BP Government Engineering College New Delhi
  5. BP Government Engineering College New Delhi
  6. LD College of Engineering Ahmedabad
  7. Delhi College of Engineering New Delhi
  8. Kolhapur Institute of Technology’s College of Engineering Kolhapur
  9. Hindustan College of Science and Technology Mathura

अब बात करते है इसके course के बारे में

Environmental Engineering Course Fee

इस course को करने में आप को लगभग 30 हजार से 80 हजार प्रति वर्ष लग सकता है | जिसमे यह आप के कॉलेज पर निर्भर करता है, की कॉलेज किस level का है |

M.Tech Environmental Engineering में एडमिशन कैसे पाएं ?

B.Tech करके आप M.Tech Environmental Engineering course में एडमिशन ले सकते है | जिसकी Duration 2 साल का होता है | M.Tech में एडमिशन लेने के लिए B.Tech या B.E. में कम से कम 60% मार्क्स होना चाहिए |

इस course में एडमिशन GATE exam के आधार पर दिया जाता है लेकिन इसके अलावा भी कॉलेज अपने एंट्रेंस exam करते है जैसे OUAT, PGCET, VITMEE, UPSEE, आदि | इस course की फीस 1 लाख 50 हजार से 2 लाख 50 हजार तक हो सकती है |

M.Tech Environmental Engineering के Top College

  1. Delhi Technological University New Delhi
  2. Panjab Engineering College Chandigarh
  3. National Institute of technology Tiruchirappalli
  4. Vellore Institute of Technology Vellore
  5. Visvesvaraya national Institute of Technology Nagpur

और अब बात करते है Environmental Engineering Jobs के बारे में

Environmental Engineering Jobs

एक Environmental Engineer प्राइवेट और Government दोनों तरह के कंपनी में काम कर सकता है | जहाँ उसे Environmental Science से अलग अलग problem को मैनेज और मूल्यांकन करना होगा |

Government sector के जिन डिपार्टमेंट में Environmental Engineers की जरुरत होती है वो है

  • PWD Department
  • Town Planning Department
  • Pollution Control Board
  • Agriculture Development Board
  • Municipal and Public Offices

इसी तरह private सेक्टर में Food Processing and Technology Industry, Manufacturing and Production Units, इन इंडस्ट्री को भी qualified इंजिनियर की जरुरत होती है |

अगर आप इस फील्ड में मास्टर भी किये है तो आप को मिलने वाला पैकेज भी बेहतर ही होगा | Environmental Engineer Researcher के तौर पर अपना carrier बढ़ा सकते है | और चाहें तो TOP यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के तौर पर भी काम कर सकता है |

Environmental Engineer Biologist, Agricultural Engineer, Geologist, Ecologist, Chemical Engineer, Public Health Specialist, Waste Management Officer के पोस्ट पर काम कर सकते है |

Environmental Engineering करने के बाद सैलरी कितना मिलता है

PostSalary Package per year 
Chemical Engineer8 to 10 lakh
Ecologist8 to 9 lakh
Public Health Specialist5 to 7 lakh
Waste Management Officer6.5 to 7 lakh
Geologist6 to 7 lakh
Agricultural Engineer7 to 8 lakh
Biologist10 to 11 lakh

 

हमने जिस भी पोस्ट के लिए salary के बारे में बताया है वो सब कुछ स्टूडेंट्स के डिग्री, skill, knowledge के आधार मिल सकता है |

इस course को पूरा करने के बाद आप को अच्छे कंपनी में भी काम करने का मौका मिल सकता है और salary पैकेज भी | इस लिए अगर आप को मौका मिलता है तो इस फील्ड आप मास्टर भी जरुर कर लें और Environment को शुरक्षित रखने में मदद कर सके |

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h4″ question-0=”Environmental Engineering कितने साल का course है ?” answer-0=”Environmental Engineering 4 साल का course है |” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”Environmental Engineering का फीस कितना है ?” answer-1=”Environmental Engineering का फीस लगभग 50 हजार से 1 लाख रूपये तक का सालाना हो सकता है | यह सिर्फ और सिर्फ आपके कॉलेज पर निर्भर करता है |” image-1=”” count=”2″ html=”true” css_class=””]

निष्कर्ष :-

आज हमने इस आर्टिकल में Environmental Engineering के बारे में अच्छे जानकारी दिया है जैसे Environmental Engineering kya hai, Environmental Engineering में एडमिशन कैसे लें, Environmental Engineering करने की योग्यता, Environmental Engineering करने के बाद सैलरी कितना मिलता है |

हमें उम्मीद है की आप को यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों से और social media पर share भी कर सकते है | और इससे जुड़ा मन में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट कर जरुर बताएं हम आपके सवालों का जवाब जरुर देंगे | धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *