दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की Digital Marketing kya hai, डिजिटल मार्केटिंग क्यूँ जरुरी है, और इसका इस्तेमाल कैसे और कहाँ किया जाता है ? इन सभी सवालों के जवाब देने वाले हैं | पूरा जरुर पढ़ें |
अगर पुरे विश्व (world) की बात करें तो लाखों करोड़ों लोग इन्टरनेट का प्रयोग घर बैठे करते है | और उन्ही इन्टरनेट का इस्तेमाल करके अपनी रोज मर्रा की जिंदगी में काम आने वाले सामान को घर बैठे बहुत ही आसानी से खरीद सकते है | चाहें वो किस पार्टी के लिए हो या फिर किसी और कार्य के लिए |
आप ने देखा ही होगा की आज कल लोगों शोपिंग करने का नजरिया ही बुल्कुल बदल दिया है | ऑनलाइन शोपिंग का अलग ही ट्रेंड्स चल रहा है | हर लोग चाहते है की हम एक अलग और बहुत ही यूनिक सामान खरीदें |
पहले की तरह लोग अब मार्किट जाना पसंद नही करते कुन किआज उनके पास इतना टाइम ही नही होता है | इसलिए ऑनलाइन शोपिंग वेबसाइट से सामान देखते हैं और पसंद आने पर ऑनलाइन खरीदारी कर लेते है | इसी लिए जो लोग ऑफलाइन बिज़नस जैसे कपड़े की दुकान खिलौने की दुकान , और भी कई सारी दुकाने चलाते है , उनलोगों को इस ऑनलाइन शोपिंग के वजह से बंद सा हो गया है | ऑफलाइन बिज़नस करने वाले बिज़नसमैन को बहुत ही मुश्किल हो रहा है |
तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के
Digital Marketing kya hai – डिजिटल मार्केटिंग क्या है ?
डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से आप इन्टरनेट का इस्तेमाल करके किसी भी टारगेट Audience तक पहुँच सकते हैं यानि आप उस व्यक्ति तक आप अपना विज्ञापन पंहुचा सकते है जिसको उसकी जरुरत है | अगर जब मैं बात करूं जो आप अभी मेरा आर्टिकल आप पढ़ रहे है वो गूगल के माध्यम से देख रहे है |
देखिये आप का बिज़नस ऑनलाइन हो या ऑफलाइन हो डिजिटल मार्केटिंग इन दोनों व्यापरों के लिए बहुत ही लाभदायक है | आप का चाहें ऑफलाइन बिज़नस हो तब भी आप डिजिटल मार्केटिंग करके अपने कस्टमर को आकर्षित कर सकते है, चाहें आप का ऑनलाइन बिज़नस हो तो आप लिए के बहुत ही फायदेमंद है |
ऑफलाइन बिज़नस में जहाँ पे आपकी पहुँच अपने शहर तक ही हो सकती थी, वहीं आप डिजिटल मार्केटिंग के मध्यम से पुरे भारत और पूरी दुनिया तक अपने ग्राहकों को अपने शॉप तक ले कर आ सकते है, या उन तक सामान भेज सकते हैं चाहें कुरियर का माध्यम हो या किसी भी माध्यम से, आप अपनी जो दुकान है, आप का जो व्यापार है या आप का बिज़नस है उसको पुरे भारत में और पूरा दुनिया में फैला सकते हो |
यहाँ पे जो कीमत आप के एक शहर में परचार करने में लगती थी उससे कहीं आधी कीमत में ऑनलाइन विज्ञापन कर सकते हैं | ऑनलाइन विज्ञापन करने के लिए आप 100 रुपये प्रतिदिन से भी विज्ञापन को शुरू कर सकते हैं | वहीँ पर अगर आप को लोकल कहीं पर Pumplate बनवाने हो या छपवाने हो तो उसको बाँटने में बहुत सारा टाइम खर्च होता था, और उससे ज्यादा पैसे उसमे लगते थे | लेकिन फिर भी वो Effective जो आप के पास कस्टमर है या Targeted कस्टमर वो आप के पास नही आता था |
तो यहाँ पर एक उदाहरण के लिए बता दूँ बिहार के किसी खास शहर में विज्ञापन करना है तो आप वहां पर या तो टीवी में अपना add देंगें या तो News Paper में या फिर रेडियो पर देंगे | अगर इन तीनों तरीकों का इस्तमाल करते हैं तो भी आप का add जो है केवल उन लोगों तक ही नहीं पहुंचेगा बल्कि उनलोगों तक भी पहुचेगा जिनको उस चीजों की बिलकुल भी जरुरत नही है, यानि आधे से ज्यादा आप के पैसे बर्बाद हो गये |
अब यहीं पर हम बात करें डिजिटल मार्केटिंग की अगर आप विज्ञापन करते हैं Google के साथ में या Facebook के साथ में या फिर और किसी ऑनलाइन प्लातेफ़ोर्म के साथ में या Social Media के माध्यम से तो आप केवल टारगेट कर पाएंगे उसी Audience को जिसमे वो interest दिखाए | यही सब तरीके डिजिटल मार्केटिंग कहलाते हैं |
Digital Marketing कैसे किया जाता है
डिजिटल मार्केटिंग करने के तरीके निम्न है :-
1. Paid Promotion
paid promotion यानि आप Google के साथ में विज्ञापन कर सकते हैं या Facebook के साथ में कर सकते हैं या और किसी Social Media Platform जिसपे ज्यादा-ज्यादा से लोग रहते हो उसके माध्यम से आप विज्ञापन कर सकते हैं | क्यूँ हम इन्ही दो platforms को चुनते है, क्यंकि विज्ञापन को आप यहाँ पर अपने ततिके से Customize कर सकते है | आप केवल उन लोगों तक अपनी बात पहुंचा सकते है जिनको इसकी जरुरत हो इसके अलावा कोई भी उस विज्ञापन को नही देखेगा |
अगर आप चाहें तो केवल अपने ही शहर में अगर आप चाहें तो केवल दो राज्यों में, अगर आप चाहें तो केवल कुछ चुनिन्दा जगहों पर ही अपने विज्ञापन को पंहुचा सकते है |वहां पर भी पुरुष महिला को भी अलग अलग filter कर सकते हैं, आप भाषा से भी filter कर सकते हैं यानि आपके पास बहुत सारे option होते हैं विज्ञापन को customize करने का |
2. SEO (Search Engine Optimization )
यह एक फ्री तरीका है, आप एक Blog बनायें आप एक web Page बनायें और उसपर अपने व्यापार के जितने भी आप के जो बिज़नस है उसके बारे में जानकारी डालिए | अब Search Engine Optimization एक ऐसा तरीका है जो आप के Blog और website को google search में लेकर आता है, अगर आप अपने Product के बारे में कोई भी जानकारी लिखी है |
Google पे उसके बारे में कोई Search करता है और आप का जो Blog है गूगल की Guideline को follow करता है तो वो जो रिजल्ट है वो search में आएगा और जो कस्टमर है वो आपके website तक पहुँच जायेगा |
3. Google My Business
यह भी एक फ्री तरीका है, आप Google my Business पे आप अपने बिज़नस को Register करें और वहां पर अपने बिज़नस की सारी डिटेल डालेंगे कितने बजे आप अपनी दुकान को खोलते है कितने बजे बंद करते है आप का मोबाइल नंबर क्या है ईमेल क्या है और आप क्या क्या सर्विसेज देते है इसके अलावा आप अपने बिज़नस सम्बंधित जो भी Details है जो भी फोटो है वहां पर अपलोड कर सकते है |
अब मान लीजिये आप का पिज़्ज़ा की दुकान है कोई Search करता Pizza Shop Near Me तो आप का जो बिज़नस है वो उस Location पर है तो आप के बिज़नस को वहां पर Google list करेगा और उसको दिखायेगा | जैसे अभी गूगल बहुत सारे Adds में दिखता है Pizza Shop Near Me तो इस तरह से आप का जो webpage है जो आप का फ्री में list किया हुआ पेज है वो कस्टमर को दिखाई देगा |
4. Social Media Optimization (SMO)
Social Media Optimization के जरिये हम लोगों को अपने से कनेक्ट करेंगे और हम उन्हें अपने Product के बारे दिखायेंगे |social media जैसे YouTube, Facebook, और Instagram इन सभी प्लेटफार्म पर हम Product का add दिखा सकते है | ये साइटें अन्य लोगों के साथ बातचीत करने और दुनिया भर में एक सामाजिक नेटवर्क बनाने के लिए एक ऑनलाइन मंच प्रदान करती हैं।और इससे कस्टमर के साथ अपना सामान बेच सकते है |
5. Email Marketing
डिजिटल मार्केटिंग का सबसे पुराना और लोकप्रिय तरीका है Email Marketing है | ईमेल मार्केटिंग में आप अपने बहुत सारे ग्राहक के data को Store करते है | और फिर उस ग्राहक को ईमेल के जरिये अपना विज्ञापन भेजते है |
जैसे आपने कभी flipkart और amazon जैसी कंपनी से कभी न कभी तो कोई सामान ख़रीदा होगा और उसमे आपने ईमेल के जरिये ही लॉगइन किया होगा | आप जब सामान खरीद लेते है तो ठीक उसके कुछ दिनों बाद आप के पास उस कंपनी के Offers के mail आने लगते है | उसी तरह आप भी कस्टमर के data का इस्तेमाल कर सकते है |
Digital Marketing के फायदे – Benefits of Digital Marketing
डिजिटल मार्केटिंग के प्रमुख्य फायदे निम्न है :-
- डिजिटल मार्केटिंग का एक बहुत बड़ा फायदा यह है की हम अपने कस्टमर को contact में रख सकते है और उसे Product Deliver भी कर सकते है |
- यह एक बहुत ही low cost मार्केटिंग है इसमें बहुत ही कम पैसा खर्च करना पड़ता है |
- डिजिटल मार्केटिंग से आप अपना खुद का एक Brand भी बना सकते है |
- डिजिटल मार्केटिंग के जरिये आप अपने कस्टमर को न्यू Product के बारे में बहुत ही आसानी से और बहुत कम समय में जानकारी दे सकते है |
- इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की जो कस्टमर Product खरीदता है और उसका Review देता है उससे हमारे product की कमी का भी पता चलेगा |
इसे भी पढ़े :-
Programming kya hai प्रोग्रामिंग क्या है ?
निष्कर्ष :-
हम इस आर्टिकल में डिजिटल मार्केटिंग के बारे बात किया है जैसे Digital Marketing kya hai, Digital Marketing कैसे किया जाता है, Benefits of Digital Marketing इन्ही सब के बारे में बताया है मुझे उम्मीद है की आप को यह आर्टिकल पसंद आया होगा |
आगरा आप को यह पसंद आया है तो आप अपने दोस्तों से यह जानकारी share कर सकते हैं | और आप को इससे जुड़ी कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट कर जरुर बताएं | हम आपके सवालों का जवाब जरुर देंगे , धन्यवाद |