D Pharma kya hai

D Pharma kya hai ? और Pharma D course kya hai ?

नमस्कार! दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है हमारे इस आर्टिकल पर आज आप जिस सवाल को लेकर आप यहाँ आएं है यानिकी D Pharma kya hai और D Pharma से जुड़ी जितने भी सवाल आप के मन में उठ रहे है आज हम उन सभी सवालों का जवाब देने वाला हूँ तो आप इसे पूरा जरुर पढ़ें |

तो सबसे पहले बात करते है आज हम किन सवालों पर चर्चा करने वाले है | D Pharma kya hai? डी फार्मा का फुल फॉर्म, D Pharma kitne year ka course hai इसमें एडमिशन कैसे मिलता है ? डी फार्मा के बाद नौकरी D Pharma की एडमिशन fee कितनी है ? D Pharma के जॉब | इन्ही सब सवालों पर चर्चा करेंगें |

अगर आप Pharmacy के फील्ड में जाना चाहते है लेकिन आप कम समय में होने वाले ऐसे courses में ही जो की आपको फार्मेसी के फील्ड में एंट्री दिला सके तो आप D Pharma course कर सकते है |

क्यूंकि pharmacist बनने के लिए ये minimum क्वालिफिकेशन होती है तो ऐसे में आपके पास D Pharma से जुड़ी सभी जानकारी होनी चाहिए | तो चलिए जानते है D Pharma kya hai

D Pharma kya hai

D Pharma अर्थ है Diploma in Pharmacy ये एक career-oriented program है | जिसमे कैंडिडेट pharmaceutical science के basic concept को समझते है|

इस course को करने के बाद स्टूडेंट वो ज्ञान और skill develop हो जाती है जो की फार्मेसी के फील्ड में करियर बनाने के लिए जरुरी होती है |

D Pharma kitne year ka course hai

ये डिप्लोमा course 4 semester यानि की दो साल की होती है | D Pharma करने के बाद अगर आप B Pharma करना चाहते है तो ऐसा कर सकते है | इसके लिए आपको B Pharma के सेकंड year में एडमिशन मिल जाता है |

तो D Pharma kya hai ये समझने के बाद अब बारी है D Pharma करने के लिए qualification या Eligibility criteria क्या होती है ?

यह भी पढ़ें : 12th के बाद क्या करें ?

D Pharma Eligibility criteria

डी फार्मा में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट का किसी recognized एजुकेशनल बोर्ड से 10+2 लेवल क्लियर करना जरुरी है, जो किसी भी स्ट्रीम में हो सकता है | 10+2 में कम से कम 50% मार्क्स भी होना जरुरी है जबकि OBC /SC और ST category के लिए 45% होते है |

D Pharma me admission process

डी फार्मा कोर्स में एडमिशन का प्रोसेस हर कॉलेज का अलग अलग होता है | कुच्छ कॉलेजेस में डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है तो बहुत से कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम की परफॉरमेंस के बेस पर ही एडमिशन देते है |

Entrance Exam of D Pharma

  • CPMT
  • PMET
  • GPAT
  • UPSEE
  • AU AIMEE
  • JEE Pharmacy

D Pharma में क्या सिखाया जाता है ?

अब जानते है की D Pharma कोर्स के स्पेशल कॉम्पोनेन्ट कौनसे है जो स्टूडेंट को सिखाया जाता है |

  • Compounding Techniques
  • Inventory Control
  • Third-Party Billing
  • Pharmacy Software Practice
  • Accurate and Confidential Record-Keeping
  • Accurate and Safe Processing of Proscription
  • Effective Verbal and Written Communication

इस कोर्स में स्टूडेंट कौन कौन से जरुरी काम करना सीखते है तो ये काम है जैसे की :

  • Client इनफार्मेशन को फिल करना
  • फार्मासिस्ट के सुपरविज़न में रहते हुए आर्डर फिल करना
  • परफेक्शन पहचान को करना
  • आर्डर के लिए पेपरवर्क कम्पलीट करना
  • ड्रग और मेडिकल टर्मिनोलॉजी को समझना और अप्लाई करना
  • फार्मेसी से जुड़े एथिक्स लेजिस्शन को अप्लाई करना
  • ड्रग डोजेज की कैलकुलेशन को समझना

Top College for D Pharma Course जहाँ से D Pharma कर सकते है

  • DIT University, Dehradun
  • Manipal Institute of Pharmaceutical Science, Manipal
  • DevBhoomi Group Institutions Dehradun
  • JSS College of Pharmacy Ooty, TheNilgiris
  • NIMS University, Jaipur
  • Om Sai Paramedical College, Ambala
  • Shri Guru Gobind Singh Tricentenary University, Gurgaon
  • JamiaHamdard University, New Delhi
  • Delhi Institute of Pharmaceutical Science and Research, New Delhi
  • KR Mangalam University, Gurgaon

तो डी फार्मा करने के बाद आप चाहे तो B Pharma course में एडमिशन ले सकते है और आगे की पढ़ाई को जरी सकते है | जिसके बाद आप का फ्यूचर काफी ब्राइट हो सकता है |

यह भी पढ़ें : CUET exam क्या है ?

D Pharma ke baad Job

  • D Pharma course करने के बाद Pharmacist के तौर पर Government Hospitals, Clinic, Private Drug Store, और Private Hospital में practiceकी जा सकती है |
  • इस course को करने के बाद खुद का प्राइवेट स्टोर भी खोल सकते है |
  • D Pharma Course करने के बाद Phrmacitical कंपनी में Process Controll, Manufecturing, Quality Control और मार्केटिंग जैसे decisions में भी काम किया जा सकता है |
  • इसके आलवा प्राइवेट फॉर्म्स में भी प्रोडक्शन Executive और साइंटिफिक ऑफिसर के तौर पर काम किया जा सकता है |
  • Medical Representative, Quality Anilyst और Pharmacist, Technical Superviser और Medical transcriptionist की जॉब भी पाई जा सकती है |

D Pharma करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है ?

जहाँ तक सैलरी की बात करें तो D Phrama course करने बाद एक फ्रेशेर के तौर पर 2-3 लाख प्रति वर्ष आपको मिल सकती है | जो की experience बढ़ने के साथ साथ बढ़ते जायेंगे | लिकिन ये ध्यान रखना जरूरी है की ये salary इन बातों पर dipend करेगी की कैंडिडेट किस कंपनी या फर्म से जुड़ता है और किस पोस्ट पर काम करता है | इसके साथ साथ कैंडिडेट के skills और performence भी matter करेगी जो की हर फील्ड में होता है |

तो D Pharma course के बारे में जानने के बाद इससे जुड़ी एक और course के बारे जानना आपके लिए बेहद जरुरी है जो शायद आपको कंफ्यूज करता है Pharma D course के बारे में |

तो अब हम जानते है Pharma D course के बारे में, Pharma D course kya hai ? इस course की duration कितनी है ? इसकी फीस कितनी है और Top College for Pharma D course तो चलिए जानते है |

Pharma D course kya hai ?

Pharma D यानिकी Doctor of Pharmacy होता है | जो फार्मेसी के फील्ड में एक professional डिग्री होती है | ये कोर्स 6 साल का होता है जिसमे 5 साल की education learning और 1 साल की इंटर्नशिप होती है |

ये डिग्री 10+2 clear करने के बाद की जा सकती है | इसके अलावा B Pharma करने वाले कैंडिडेट इसमें लेटरल एंट्री भी ले सकते है | उसी कंडीशन में इस कोर्स को Pharma D (Post Baccalaueate) कहा जाता है | इसकी duration 3 साल होती है |

इन दोनों कोर्सेज में से किसी भी एक में एडमिशन लेने की लिए जरुरी है की कैंडिडेट के पास 10+2 क्लास में साइंस स्ट्रीम के 3 subject में से 2 फिजिक्स और केमिस्ट्री subject हो और तीसरा subject मैथमेटिक्स या बायोलॉजी में से कोई एक हो |

6 इयर Pharma D course में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट की ऐज भी कम से कम 17 साल की होनी चाहिए |

यह भी पढ़ें : NASA में साइंटिस्ट कैसे बनें ?

Pharma D course से जुड़ी कुच्छ Entrance Exam ये है :

  • NIPER JEE
  • NIMS Entrance Exam
  • MU OET
  • Bharti Vidyapeeth Common Entrance Test
  • Dayananda Sagar University Admission Test
  • Maharashtra Common Entrance Test
  • VELS Entrance Examination

तो ये थे सारे एंट्रेंस exam और अगर Pharma D course करने के कुच्छ बेस्ट colleges की बात की जाय तो

Top College for Pharma D course

  • Parul University, Vadodara
  • Poona College of Pharmacy, Bharati Vidyapeeth University, Pune
  • M.S. Ramaiah University of Applied Science (MSRUAS), Bangalore
  • Integral University (IUL), Lucknow

Pharma D course करने के बाद जॉब्स

जॉब options की बात करें तो Pharma D course करने के बाद आप Research Scientist, Quality Assurance Manager, Medical Writer, Regulatory Affairs Manager, Pharmacist and Clinical Pharmacist, Pharmacy Technician जैसे जॉब options पा सकते है |

Pharma D course करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है ?

अपनी skill और knowledge के दम पर फ्रेशर के तौर पर कम से कम 20- 30,000 हर महीने salary पा सकते है | ये सैलरी आपके कंपनी और position के साथ बढती जाएगी |

अंतिम बात:

आज हम इस आर्टिकल में D Pharma से जुड़ी जानकारी दिया है जैसे D Pharma kya hai D Pharma kitne year ka course hai D Pharma me admission process, Pharma D course kya hai आदि |

मुझे उम्मीद है आपका सवाल यानि की D Pharma kya hai का जवाब मिल गया होगा | अगर आपको यह आर्टिकल हेल्पफुल लगा तो आप अपने दोस्तों और social media पर share भी कर दें जिससे और लोगों को भी मदद हो सकती है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *