आज से कई सौ साल पहले दुनिया में कोई भी मुद्रा (Currency) नहीं चलता था | जब इंसान को कोई भी सामान खरीदना होता था तो उस समय सामान के बदले सामान देकर ख़रीदा लिया करते थे | लेकिन आज ऐसा नहीं है, आज हामारे बीच मुद्रा है जो की सिक्के और नोट रूप में है |
क्या आप को पता है इसके अलावा एक और मुद्रा आज कल बहुत ज्यादा पोपुलर हो रहा जिसका नाम है Cryptocurrency या Digital Currency अगर नहीं तो आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं Cryptocurrency kya hai, (Cryptocurrency क्या है ) Cryptocurrency काम कैसे करता है, कुछ पोपुलर Cryptocurrency , और इसका मालिक कौन है ?
सबसे पहले हम जानेंगे की Currency क्या होती है ?
Currency क्या है ?
currency का मतलब होता है लोगों द्वारा स्वीकार्य या विश्वसनीय होने की स्थिति, स्वीकार्यता या विश्वसनीयता | जैसा हम सभी जानते है हर देश के पास सबका अपना-अपना एक currency है जैसे हमारे देश में बात करें तो रुपया अमेरिका में डॉलर, चीन में Yuan (युआन) ये सब मुद्रा चलता है| देश की मुद्रा वो होते है जो सरकार के द्वरा मान्य होता है और इसका देख रेख करने वाला सेंट्रल बैंक होता है जैसे हमारे देश में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (Reserve Bank Of India ) है |
यही एक ऐसा बैंक है जो हमारे देश के पैसे को मान्यता देती है | जिसे हम इस्तेमाल कर किसी भी काम में ला सकते हैं | ज्यादातर किसी कागज़ से या तो किसी धातु से बना होता है जिसे हम छू सकते है और इसे हम अपने पास रख सकते है, इसीलिए ये हामारे बीच exist करती है | लेकिन cryptocurrency ऐसा नहीं है न तो वो हमारे बीच exist करती है और न तो वो किसी कागज़ या धातु का बना होता है |
Cryptocurrency kya hai ( Cryptocurrency क्या है )
Cryptocurrency एक प्रकार का Virtual Currency या Digital Currency है | जिसे हम ऑनलाइन इस्तेमाल कर सकते है | इसे Decentralized System के द्वारा चलाया जाता है | इसकी शुरुआत 2009 में की गयी थी | और सबसे पहली cryptocurrency Bitcoin थी | cryptocurrency कोई असली नोट या सिक्कों जैसी नहीं है बल्कि यह डिजिटल रूप में है |
दोस्तों आप जानते ही होंगें की डॉलर, यूरो, रुपया, जैसी currency पर सरकार का कंट्रोल होता है | लेकिन Digital currency पर किस सेंट्रल बैंक या किसी एजेंसी का अधिकार नहीं है | यानि Digital currency किसी बैंक system के तरीके से नहीं चलती है | यह Digital Wallet से Wallet ट्रान्सफर होता है |
5000 से भी ज्यादा cryptocurrency उपलब्ध है |
Cryptocurrency काम कैसे करता है ?
सच कहूँ तो इसे समझने के लिए Advanced Mathematics की जरुरत पड़ती है | लेकिन आप को इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग शुरू करना है तो basic जानकारी ही काफी है | Bitcoin का उदाहरण लेते है सारे Bitcoin Transection का एक पब्लिक खता होता है जिसे Ledger कहते है | अब ऐसा समझ लीजिये की यह जो खाता है इसकी कॉपी हर एक system पे होती है जो Bitcoin Network का हिस्सा है| जो लोग यह system चलाते है उसे Miners कहते है |
Miners का काम है Transection को verify करना, मान लीजिये A को B की अकाउंट में दो Bitcoin भेजना है Miners को कन्फर्म करना पड़ेगा की वाकई में A के खाते में दो Bitcoin है या नहीं है | Transection कन्फर्म करने के लिए Miners को एक complicated Mathematically Equation करनी पड़ेगी | आप ने सायद स्कूल में Variables पढ़ा होगा | हर एक Bitcoin का एक unique Variable होता है | Miners का काम हा इसे ढूंड कर निकलना |
अब ऐसा नहीं है की ये लोग कलम और कॉपी लेकर बैठ जाते है Equation को solve करने | ये सारे Calculation Computer पर automatically किये जाते है, क्यंकि ये Equation बहुत ज्यादा complicated होते है | इसी कारण से इन Miners को बहुत ही Complex और High Processing वाले कंप्यूटर की जरुरत होती है |
एक बार Equation solve हो गयी तो network के दुसरे कंप्यूटर उसे कन्फर्म करते है और ये Transection Chain में जुड़ जाते है | transection का एक Block बन जाता है |इस लिए टेक्नोलॉजी का नाम है Block Chain | और Miners को इनाम के रूप में सबसे कीमती चीज मिलती है जो की है Bitcoin| इसी system को Proof of work कहते है, की Miners को Proof करना पड़ता है की उन्हों ने इतना सारा कम्प्यूटेशन किया है जिसके return में इनाम मिल पाया |
Block Chain क्या है ?
हर एक cryptocurrency की अपनी एक Block Chain होता है | और ये Block Chain का इस्तेमाल सारे Transection का record रखने के लिए किया जाता है | एक Transection जब complete होता है तो उस Block Chain में जा कर जुड़ जाता है | जैसा हम ने देखा एक Transection को complete होने में घंटों का समय लगता है कुछ में कुछ सेकंड का समय लगता है |
लेकिन एक महत्वपूर्ण बात यह है आप किसी भी Transection को reverse कर पाना असंभव है | यानि पैसे इधर से उधर भेजने हो तो वापस से एक नया Block Chain बनेगा , आप पुरें Block Chain Delete नहीं कर सकते हैं | सारे Transection का रिकॉर्ड बना रहेगा |
कुछ पोपुलर Cryptocurrency
कुछ cryptocurrency ऐसे हैं जो बहुत ज्यादा पोपुलर है जो की निम्न है :-
1. Bitcoin (BTC)
Bitcoin दुनिया का सबसे पहला cryptocurrency था | और आज के समय में यह सबसे बड़ा currency भी है |दुनिया में 21 Million से ज्यादा Bitcoin नहीं हो सकता है | इस Coin को बहुत सरे देश में ट्रेड के लिए स्वीकार भी कर रहे है | और बहुत सरे कम्पनी भी स्वीकार कर रहे है, जैसे Tesla, Wikipedia, Microsoft, इन सब कंपनी Bitcoin को Accept कर रही है |
El Salvador दुनिया का पहला ऐसा देश है जिसने Bitcoin Ligule बना दिया गया है |
2. Ethereum
Ethereum दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा cryptocurrency है | और यह भी Bitcoin के तरह ही काम करता है | इसको बनाने वाले का नाम है Vitalik Buterin Gavin Wood | यह Ethereum Block Chain टेक्नोलॉजी पर काम करता है |
3. Doge coin
Doge coinभी बाकी सब coin की तरह ही है| इस coin को बनाने वाले का नाम है Billy Markus और Jackson Palmer इसे 2013 में बनाया गया था | Dogecoin को मजाक के तौर पर शुरू किया गया था | और आज यह इतना पोपुलर हो गया है की अगर टेस्ला के सीईओ एलोन मुश्क ने इसपर जब Tweet करते हैं तो इसकी कीमत में बहुत उछाल देखने को मिलता है |
[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h2″ question-0=”Bitcoin किसने बनाया था ?” answer-0=”सातोशी नकामोतो नामक व्यक्ति ने क्या था |” image-0=”” count=”1″ html=”true”]
निष्कर्ष :-
आज हम इस आर्टिकल में cryptocurrency क्या है यह काम कैसे करता है Block chain क्या है , इन्ही सब सवालों के जवाब देने की कोशिश की है | मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पढ़ कर कुछ नया शिकने को मिला होगा |
अगर आप को यह आर्टिकल पसंद आया तो आप अपने दोस्तों से share कर सकते है और इससे जुड़ी कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट कर जरुर बताएं हम आपके के सवालों का जवाब जरुर देंगे | धन्यवाद !