BCA kya hai

BCA kya hai ? जाने BCA के बारे में पूरी जानकारी 2022

Hello दोस्तों, हमारे इस आर्टिकल पर आप का स्वागत है | अगर आप 12th पास कर चुके है और आप को ये समझ में नहीं आ रहा किस course में एडमिशन लें, तो यह आर्टिकल आप के लिए है |

आज हम बात करने वाले है BCA kya hai BCA क्या है ? BCA की फीस कितनी होती है? BCA Syllabus in Hindi- BCA का syllabus क्या है| BCA करने की योग्यता क्या है ? BCA कितने साल का course है और भी कई सरे सवालों का जवाब देने वाला हूँ तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें

आगर आप भी BCA करना चाहते है तो तो जान लें पहले अच्छी तरह से BCA के बारे में | यह एक प्रकार का कंप्यूटर का course है | आज के युग में कंप्यूटर का इतना ज्यादा craze बढ़ता जा रहा है की हर स्टूडेंट चाहता है हम कंप्यूटर ही सीखें |

आज दुनिया इतनी तरक्की कर लिया है की अगर आप को कंप्यूटर के बारे में knowledge है तो आप घर बैठे लाखों रूपये महीने का कमा सकते है|

BCA kya hai | BCA क्या है ?

सबसे पहले हम बात करते है इसके फुल form के बारे में इसका फुल form Bachelor of Computer application होता है | यह एक ग्रेजुएशन level की डिग्री है | और यह technical course भी है | इस course में अगर आप एडमिशन लेना चाहते है तो आप 12th पास करने के बाद एडमिशन ले सकते है | BCA तीन साल का course है |

यह एक कंप्यूटर का course है | इस course में आपको ज्यादातर कंप्यूटर के बारे में ही पढाया जायेगा | यह course करने के बाद आप को Computer fundamental और programming के बारे में अच्छा खासा knowledge हो जायेगा | जिससे आप अपना भविष्य बना सकते हैं |

यह course सरकारी और प्राइवेट कॉलेज दोनों में से किसी एक जगह से कर सकते है | लेकिन आप को अच्छे कॉलेज में ही एडमिशन लेना है जहाँ से आपका प्लेसमेंट होने में कोई परेशानी न हो | वैसे तो सभी कॉलेज अपने आप में अच्छा ही होता है |

BCA करने की योग्यता क्या है ?

अगर हम बात करें BCA करने की योग्यता की तो आप इसे 12th के बाद कर सकते है | लेकिन आप को यह ध्यान देना है की आप के 12th में गणित विषय का होना जरुरी है| अगर आप का 12th में गणित विषय नहीं था तो आप BCA नहीं कर सकते है |

एक और बात यह भी है आप का 12th में कम से कम 50% मार्क्स होना चाहिए | अन्यथा आप का एडमिशन नहीं हो सकता है | इसमें एडमिशन लेने केलिए किसी किसी कॉलेज में तो एंट्रेंस exam भी पास करना होता है |

इस course में एडमिशन लेने से पहले आप अपना इंग्लिश थोड़ा मजबूत कर लीजिये गा क्यूंकि इसमें पूरी तरह से इंग्लिश में ही पढ़ाया जायेगा |

BCA की फीस कितनी होती है ?

वैसे तो हर अपने-अपने कॉलेज का अलग-अलग फीस होता है | BCA की फीस की बात करें तो सरकारी कॉलेज के बनिस्पत प्राइवेट कॉलेज में ज्यादा होता है | प्राइवेट कॉलेज में तो एक साल का लगभग 50 हजार से 1 लाख रूपये तक होता है |

वहीँ सरकारी कॉलेज की बात करें तो एक साल का लगभग 30 से 40 हजार तक होता है | प्राइवेट कॉलेज में थोड़ा फैसिलिटी ज्यादा होता है इसी वजह से फीस भी ज्यादा होता है |

BCA कितने साल का course है

BCA तीन साल का course है | यानि की 6 semester किसी किसी कॉलेज में तो यह course yearly होता है | यानि की वहां semester का कोई system नहीं है |आपका class हर एक साल पर change होता है |

BCA Syllabus in Hindi- BCA का syllabus क्या है ?

हम आप को पहले ही बता चुके है की इसमें आप को कंप्यूटर से जुड़ी subject पढ़ाये जाएँगे | जिसे आप पढ़ कर एक अच्छे programmer और सॉफ्टवेर developer बन सकते है | और लाखों का महिना कमा सकते है |

तो आइए आप बात करते है BCA syllabus in Hindi के बारे में | यह 6 semester का course होता है |

SemesterSubjects
1st
Programming Concepts using C Language
Computer Fundamentals and Information Technology
Mathematical Foundation of Computer Science
Communication and Soft Skills
Principles of Management
Practical
Programming in ‘C’ Lab
PC Packages Lab (DOS & MS
Office)
Seminar
General Proficiency
 
2nd
Data Structures and File organization
Advance Concepts of ‘C’ Programming
Financial Accounting
Digital Electronics
Discrete Mathematical Structures
Environmental Studies
Data Structures Lab
Advance C Programming Lab
Seminar
General Proficiency
 
3rd
Data Communication and Computer Networks
Operating Systems
Object Oriented Programming using UML and C++
Computer Organization and Architecture
Organizational Behavior and Personnel Management
OS Unix/Linux Lab
C++ Programming Lab
Seminar
General Proficiency
 
4th
Database Management System
Microprocessor
Software Engineering
Programming with VB .Net
Management Information System
DBMS Lab
VB .Net Lab
Seminar
General Proficiency
 
5th
Web Technology
Java Programming
Optimization Techniques
Network Security
Project Management and Quality Assurance
Web Technology Lab
Java Programming Lab
Seminar
General Proficiency
6th
Computer Graphics & Animation
Cyber Security and Cyber Law
Computer Based Numerical and Statistical Techniques
Elective – 1
a) Distributed Systems
b) Data Mining and Warehousing
c) Mobile Computing
d) E – Commerce
Computer Graphics Lab
CBNST Lab
Project
1 Comprehensive Viva-Voce
Seminar
General Proficiency

 

हमने जो भी subject बताएं है इस list में वो हो सकता है अप के कॉलेज में नहीं भी पढ़ाया जाता हो | लेकिन लगभग देखा जाए तो हर कॉलेज का same ही syllabus होता है | बस थोड़ा बहुत फर्क होता है |

BCA के बाद क्या करें ?

आप ने तो पूरा पढ़ा BCA के बारे में की BCA kya hai, BCA कैसे करें BCA syllabus इन Hindi | लेकिन आप के मन यह भी सवाल उठ रहा होगा की BCA के बाद क्या करें , तो हम आपको बता दें BCA करने के बाद आप के पास दो रास्ता है | पहला आगे और पढ़ सकते है और दूसरा जॉब कर सकते है |

अगर आप ने आगे पढ़ने के बारे में सोचा है तो आप MCA कर सकते या MBA भी कर सकते है | इन दोनों में से किसी एक को चुन कर अपना carrier बना सकते है और उस फील्ड में expert बन सकते है |

अगर आप जॉब करना चाहते है तो आप के पास कई रास्ते है

  • BCA करने के बाद सॉफ्टवेर कंपनी में developer के तौर पर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है |
  • कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए अप्लाई कर सकते है |
  • सरकारी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है |
  • बैंकिंग में भी अप्लाई कर सकते है |
  • फ्रीलांसर के तौर पर भी काम कर सकते है |
  • कंप्यूटर टीचर के तौर पर भी काम कर सकते है |

और भी कई ऐसे फील्ड है जहाँ आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है | जैसे किसी ऑफिस work के लिए, Data entry के लिए |

BCA के बाद salary कितनी मिलती है?

BCA के बाद सैलरी की बात करें तो अगर अप का सिलेक्शन कॉलेज campus से हो जाता हो तो आप को अच्छा salary मिल सकता है | और अच्छी कंपनी के में carrier बनाने का मौका मिलता है | इसमें शुरूआत में तो कम मिलता है यही कुच्छ 1 से 2 लाख का पैकेज मिलता है |

लेकिन कुच्छ समय का Experience होने के बाद आप का salary बढ़ जाता है | इस लिए शुरुआत में आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है |

यह भी पढ़ें :- MCA course kya hai ? जाने MCA के बारे में पूरी जानकारी 2022

आज आपने क्या जाना :-

आज हम इस आर्टिकल में BCA के बारे में पूरा जानकारी देने की कोशिश किया है जैसे BCA kya hai BCA क्या है ? BCA की फीस कितनी होती है? BCA Syllabus in Hindi- BCA का syllabus क्या है| BCA करने की योग्यता क्या है ? BCA के बाद क्या करें | इन सब के बारे में हम आप को पूरी डिटेल में जानकारी दी है |

अगर यह जानकारी पसंद आया हो तो अपने दोस्तों से और social media प्लेटफार्म पर share कर के support कर सकते है | और इससे जुड़ी कोई भी सवाल या सुझाव तो हमें कमेंट कमेंट कर सकते है | हम आप के सवालों का जवाब जरुर देंगे | धन्यवाद|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *