हेल्लो दोस्तों, एक बार फिर से आप का स्वागत है हमारे इस आर्टिकल पर आज हम बाद करने वाले BCA के बाद carrier option के बारे में | क्या आप भी BCA graduate है क्या आप भी समझ नहीं पा रहे है की BCA ke baad kya kare BCA के बाद courses और BCA के बाद carrier option और BCA के बाद salary हो सकते है |
कौन से course इस ग्रेजुएशन डिग्री को support कर सकता है, ताकि आप को मिलने वाला opportunity के लिए बेहतर साबित हो सके | अगर ऐसे है तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है क्यूंकि आज हम बताने वाले है BCA के बाद मिलने वाले course और carrier option के बारे में |
यह भी पढ़े :- BCA kya hai ? जाने BCA के बारे में पूरी जानकारी 2022
तो चलिए अब शुरू करते है BCA ke baad kya kare इसके बारे में जानते है |
BCA ke baad kya kare ?
BCA के बाद किये जाने वाले सबसे अच्छे और बेहतरीन course
BCA के बाद Courses :-
1. Master of Computer Application (MCA)
BCA के बाद ली जाने वाली सबसे common course पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री MCA है | जो की IT इंडस्ट्री के लिए professional को तैयार करती है और MCA करने के बाद Software Engineer, Network Engineer, Test Engineer, Database Administrator, Software Consultant System Analyst. पोस्ट जैसे position पर पहुंचा जा सकता है |
यह भी पढ़ें :- MCA course kya hai ? जाने MCA के बारे में पूरी जानकारी 2022
2. Master in Computer Management (MCM )
BCA के बाद MCM भी किया जा सकता है | जो कंप्यूटर और managerial skill का combination है | इस course में स्टूडेंट्स को मैनेजमेंट और कंप्यूटर की Basic skill सिखाई जाती है | MCA करने के बाद Information Security Analyst, Computer System Analyst, Database Administrator, जैसी पोस्ट पर पहुँच सकते है |
और competitive exam पास कर के गवर्नमेंट आर्गेनाइजेशन जैसे Isro, Railway, Defense में सिक्योर जॉब भी ले सकते है |
3. Master Degree in Information Management (MIM)
MIM डिग्री लेकर स्टूडेंट्स किसी organization में information और टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में काम करने के लिए तैयार हो जाता है | और इस course को करने के बाद System Analyst, Computer Network Architects, Mobile App Developer, Video Game Designer और IT Manager के तौर पर काम कर सकते है |
4. Information Security Management
इस पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री program का data प्रोटेक्शन सॉफ्टवेर लर्निंग पर रहता है | और इस मास्टर डिग्री को complete करने के बाद Chief Information Security officer, Security Director, Information Security Analyst और Network Security Engineer के पोस्ट पर काम करने योग्य हो सकते है |
5. Master of Business Administration (MBA)
मैनेजमेंट फील्ड में रूचि रखने वाले स्टूडेंट BCA के बाद MBA भी कर सकते है | और स्टूडेंट को सिक्योर फ्यूचर के लिए specialization के रूप में IT को चुनना चाहिए |
MBA करने के बाद IT Configuration Management, Chief Information Officer, Chief Technology Officer, IT Financial Management, IT Service Management में अपना carrier शुरू कर सकते है |
6. Cisco Certified Network Professional (CCNP)
BCA के बाद अगर आप अपने carrier को Boost करना कहते है तो Information Security Analyst, Cyber Security Engineer, Security Engineer, Network Security Engineer के जैसी position पर काम करना चाहते है तो आप CCNP भी कर सकते है |
अगर आप BCA के बाद short term course करके अपनी skill को बढ़ाना कहते है तो ये सब course भी कर सकते है :-
- IT Certifications
- Coding Certifications
- PG Diploma in Business Analytics (PGDBA)
- PG Diploma in Computer Application (PGDCA)
- PG Diploma in Digital Marketing
- Online Software Designing Courses
- Graphic Design & Animation
BCA के बाद Carrier Options:-
और अब जानते हैं BCA के बाद फेमस carrier option के बारे में
1. Data Scientist
अगर आपका रूचि Statistic और Number में है तो आप Data Science के फील्ड में एंट्री ले सकते है | जो की fastest growing में से एक है | और इस area में professional की काफी डिमांड बनी हुई है | BCA के बाद Data Scientist बन्ने के लिए आप को कुछ जरुरी skill सीखना होगा |
यानि की Programming, Machine Learning, Big Data, Artificial Intelligence, इस से जुड़ी और भी subject भी सीखना होगा | Data Science course कर के आप इन सारी skill को सिख सकते है |
2. Digital Marketer
BCA के बाद पोपुलर carrier option में डिजिटल मार्कटिंग का भी नाम आता है | और जैसे बिज़नस ऑनलाइन होता जा रहा इसका स्कोप और importance भी बढ़ता जा रहा है | यानि डिजिटल मर्केटर की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गयी है जो आप के लिए बहुत अच्छा साबित होगा |
Roll in Digital Marketing
- SEO Analyst
- Social Media Expert
- Content Manager
- Digital Marketing Manager
- UI-UX Designer
इस area के डिटेल knowledge के लिए BCA के बाद आप आसानी से डिजिटल मार्केटिंग courses कर सकते है | और इस फील्ड में डिजिटल मर्केटर के तौर पर अपनी पहचान बना सकते है |
3. Cyber Security Expert
अगर आप cryptography या security में अपना रूचि रखते है तो आप BCA के बाद Cyber Security में अपना carrier बना सकते है | क्यूंकि multinational कंपनी हो या Government organization सब को Cyber Security Expert की जरुरत पड़ती है |
BCA के बाद आप के लिए यह carrier option बहुत शानदार होगा | क्यूंकि आज कल Cyber Security Expert की डिमांड बहुत बढ़ चूका है | लेकिन इस फील्ड में उतरने से पहले आपको कुछ skill सिखाना होगा जैसे Data Secrecy Application Security Network Security, Cryptography, आदि|
और इस फील्ड के knowledge लेने के लिए डिप्लोमा Certification कर सकते है और उसके बाद Cyber Security रोल के लिए कंपनी में अप्लाई कर सकते है |
4. Blockchain Professional
अगर BCA के बाद नया इंडस्ट्री में अपना luck अजमाना चाहते है तो आप Blockchain इंडस्ट्री के बारे में सोच सकते है | जो भले ही एक नयी इंडस्ट्री है लेकिन इसमें भी skilled professional की डिमांड बढती ही जा रही है | इस लिए आप इस फील्ड में अपना carrier बना सकते है |
एक Blockchain Professional बन्ने के लिए आप को कुछ skill भी सीखना होगा
- Ethereum
- Composer
- Solidity
- Smart Contracts
- Core Backend Development
- Java
इस फील्ड के expert बन्ने के लिए BCA के बाद Blockchain courses कर सकते है और कंपनी भी हायरिंग के समय Certification और Experience का महत्व देती है |
BCA carrier option की बात तो अब आप ने जन ही लिया है तो आब बात करते है Salary की
BCA के बाद Salary
Post | Average Salary per year |
Data Scientist | 6 to 10 lakh |
Cyber Security expert | 6 to 10 lakh |
Blockchain Developer | 6 lakh |
Digital Marketer | 5 lakh |
और अगर आप BCA ग्रेजुएट को हायर करने वाली कंपनी का नामे जानना चाहते है तो टॉप Recruiters में आने वाले कंपनी ये रहे :-
- HP
- TCS
- Infosys
- Accenture
- Deloitte
तो दोस्तों इस तरह इस आर्टिकल के जरिये BCA ke baad मिलने वाले course options और carrier options के बारे डिटेल जानकारी मिल गया होगा | और इसके आगे का रास्ता अआप को तय करना है क्यूंकि बहुत सारे स्टूडेंट को लगता है की BCA ग्रेजुएट होते ही उन्हें जॉब शुरू कर देना चाहिए |
जबकि कुछ स्टूडेंट पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते है | तो यहाँ एक स्टूडेंट के तौर पर एक carrier oriented person के तौर आप को decide करना होगा की आप को जॉब शुरू करना चाहते है या मास्टर डिग्री या ऐसे किसी दुसरे courses करना चाहते है जिससे आप के skill को पहले से जयादा improve कर सके |
और जहाँ अच्छी जॉब और salary पैकेज की बात करें तो जितनी अच्छी skill और योग्यता होगी उतना अच्छा पैकेज और पोस्ट होगी | इस लिए जो ही कीजिये अच्छे से कीजिये ताकि आपको carrier में प्रोग्रेस मिलती रहे |
आप ने क्या जाना :-
हम इस आर्टिकल में बताने की कोशिश की है की BCA ke baad kya kare BCA के बाद courses और BCA के बाद carrier option और BCA के बाद salary के बारे में पूरी डिटेल में जानकारी दी है |
मुझे उम्मीद आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर यह आर्टिकल हेल्पफुल लगा तो आप इसे अपने social media पर और अपने दोस्तों से share कर हमें support कर सकते है | और अगर इससे जुड़ी कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट कर जरुर बताएं हम आप के सवालों का जवाब जरुर देंगे | धन्यवाद !