दोस्तों जयादा तर युआ ग्रेजुएशन करने के बाद सरकारी नौकरी करना चाहते है या फिर किसी ऐसे सेक्टर में काम करना चाहते है जिसमे इज्जत भी हो और पैसा भी हो | खास कर जो स्टूडेंट कॉमर्स या इकोनॉमिक्स subject से ग्रेजुएशन करते है वैसे स्टूडेंट बैंकिंग के क्षेत्र में जाना पसंद करते है |
लेकिन बैंकिंग सेक्टर में जॉब पाना इतना भी आसान नहीं है |लेकिन अगर आप सही से मेहनत करते है तो आपको अपना लक्ष्य हासिल करने से कोई भी नही रोक सकता है | खास कर बैंक मेनेजर पोस्ट एक ऐसा पोस्ट होता है जिसका नौकरी हर कोई करना चाहता है |
तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम इसी पर चर्चा करने वाले है की Bank Manager kaise bane इसके लिए क्या करना चाहिए इससे जुड़ी और भी सवालों के जवाब देने वाले है तो इसे पूरा जरुर पढ़ें |
Bank Manager kaise bane
जैसा की आप जानते है बैंक मेनेजर बनना कोई आसान काम नहीं होता | बैंक मेनेजर बनने के लिए आपको काफी मेहनत करना पड़ता है कई exam पास करने होते है इसके लिए सैलून का अनुभव चाहिए होता है तब जा कर बैंक मेनेजर की कुर्सी मिलती है |
तो दोस्तों अगर आपके मन भी इस पोस्ट Bank Manager kaise bane के लिए जिज्ञासा है तो आप इसे पूरा जरुर पढ़ें आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी |
बैंक मैनेजर कौन होते है?
बैंक मेनेजर, बैंक के operations को देखते है और उन्हें implement और उसे अच्छे ढंग से चलाते है | बैंक मेनेजर एक branch को Lead करते है और उनका पुरे बैंक पर नियंत्रण रहता है | हरएक की branch अलग आलग होती है और उनका अपना एक बैंक मेनेजर होता है | Bank Manger का पद जितना बड़ा होता है जिम्मेदारी भी उतना ही बड़ा होता है |
यह भी पढ़ें : स्टेशन मास्टर कैसे बनें ?
बैंक मैनेजर का क्या काम होता है ?
बैंक मेनेजर का पद जितना बड़ा होता है उनका जिम्मेदारी भी उतनी बड़ी होती है तो अगर आप भी बैंक में मेनेजर बनना चाहते है तो उससे पहले जान लीजिये की आपकी जिम्मेदारी क्या क्या होगी |
- कस्टमर के आकर्षक products और सेवाओं को विकसित करके उन्हें execute करना |
- बैंक के कर्मचारियों को उन्हें डेली काम के लिए लीड और गाइड करना |
- यह सुनिशचित करना की बैंक रिकॉर्ड और स्टेटमेंट सही से बना है की नहीं |
- बैंक की सफलता के लिए रणनीति और ऑपरेशनल लोजिस्टिक को विकशित करना |
- कस्टमर और फाइनेंसियल institution के अच्छे संबध बनाना|
- बैंकिंग operation से संबधित अलग अलग Database बनाना और उन्हें develop करना |
- बैंक के लिए Annual Operationऔर Expenditure बजट तैयार करना | दिन भर के लेन दें को चेक करते है |
बैंक मैनेजर के लिए योग्यता क्या चाहिए?
अगर आप बैंक मेनेजर बनना चाहते है तो आपको खूब लगन और मेहनत से पढ़ाई करनी होगी क्यूंकि इसमें Financial से जुड़े तमाम काम करने पड़ेंगे तो दोस्तों अगर अआप बैंक मेनेजर बनना चाहते है तो इसके लिए आपको
- भारत का नागरिक होना जरुरी है |
- बैंक मेनेजर की पोस्ट के लिए मैनेजमेंट की पोस्ट का होना जरुरी है | इसलिए कैंडिडेट के पास MBA या PG डिग्री होनी चाहिए|
- बैंक मैनेजर की पोस्ट के लिए कैंडिडेट को सरकारी बैंकों के लिए IBPS की परीक्षा पास करना होता है प्राइवेट बैंकों में बैंक मेनेजर बनने के लिए कैंडिडेट को PO program को join करना जरूरी होता है जिसके लिए 21 से 30 वर्ष तक के ग्रेजुएट उम्मीदवार 55% अंकों के साथ इस पोस्ट के योग्य हो सकते है |
- वहीँ SC/ST और OBC के उम्मीदवारों को 5 और तीन साल की छुट प्रदान की जाती है |
अगर आप ने ये डिग्रियां हासिल कर ली है तो आप बैंक में मेनेजर बनने के लिए फॉर्म भर सकते है | लेकिन दोस्तों इसका मतलब ये नहीं है की आप इस courses को करने के बाद बैंक मेनेजर बन ही जायेंगे | बल्कि इसके लिए आपको exam भी पास करना होगा |
यह भी पढ़ें : इंडियन एम्बेसी में जॉब कैसे करें ?
बैंक मेनेजर कितने प्रकार के होते है ?
आप अगर मेनेजर बनने में रूचि रखते है तो आपको ये भी जान लेना चाहिए की बैंक मेनेजर कितने तरह के होते है तभी आप उनके काम को अच्छी तरह से समझ पाएंगे | और मेनेजर बनने पर अपनी जिम्मेदारियां अच्छे से पूरा कर सके |
बैंक मेनेजर चार प्रकार के होते है :
- Branch Manager
- Service Manager
- Senior Bank Manager
- Junior Bank Manager
ये चार तरह के बैंक मेनेजर होते है जो आपको हर बैंकों में देखने को मिल जाते है तो चलिए जानते है की इन सब के क्या काम होते है :
Branch Manager
बैंक मेनेजर एक branch का प्रमुख होते है जो बैंक से जुड़े तमाम काम देखते है | बैंक कैसे develop हो कैसे उसका मैनेजमेंट किया जाये कैसे बैंक को फायदा पहुंचे इसके योजना बनाते है | इसके साथ ही ग्राहिकों की संतुष्टि assured करने की जिम्मेदारी होती है |
एक बैंक मेनेजर अपने branch के तमाम फैसे लेते है जैसे फाइनेंसियल transection से संबंधित फैसले लेना मार्केटिग से जुड़े फैसले लेना का काम एक branch मेनेजर का होता है |
यह भी पढ़ें : जूनियर इंजिनियर कैसे बने ?
Service Manager
service manager बैंक के सभी सेवाओं को बनायें रखने और ग्राहकों को संभालने के लिए जिम्मेदार होते है | वो ग्राहकों को बैंकिंग से जुड़ी तमाम सुविधाएं उपलभध कराने का काम करते है | इसके अलावा बैंक के कर्मचारियों को निर्देश देना, Skims की जानकारी देना, बैंक की रिपोर्ट को देखना, ग्राहकों से अच्छे संबंध बनाये रखने का काम एक Service Manager का होता है |
Senior Bank Manager
सीनियर बैंक मेनेजर बैंक की गतिविधियों कस्टमर को पप्रदान की जाने वाली सेवाओं के मैनेजमेंट के लिए जिम्मेदार होते है वे बैंक की हरिंग प्रक्रिया और अन्य संबंधित सेवाओं में भी भाग लेते है | सीनियर बैंक मेनेजर बैंक के उदेशों के अनुसार वितरण, ग्राहक सेवा, मानव संसाधन, और प्रशासन सहित सभी को निर्देश देते है |
Junior Bank Manager
जूनियर बैंक मेनेजर सीनियर बैंक मेनेजर के सुपरवाइजर के रूप में काम करते है वो मैनेजमेंट के एक्टिविटीज को सुचारू रूप से संचालन को सुनिशचित करते है और बैंक के अधिकारीयों के मैनेजमेंट के लिए जिम्मेदार होते है | वे दिन प्रति दिन का व्यसाय चलाते है और ग्राहक संबंध बनाने में तेजी से सामिल होते है |
यह भी पढ़ें : SSC CPO क्या है ?
बैंक मैनेजर के लिए कौन सा कोर्स कर सकते है?
कई बार स्टूडेंट बैंकिंग सेक्टर में जाना तो चाहते है लेकिन उन्हें ये नहीं पता की इसके लिए किस विषय की पढ़ाई करनी होती है | बैंक मेनेजर बनने केलिए आपको कुछ खास courses करने होते है उसके बाद ही बैंक मेनेजर जैसे पोस्ट पर जा साकेत है |
- Bachelor of Business Administration (BBA)
- Bachelor of Commerce (B.Com)
- Master of Commerce (M.Com)
- Master of Business Administration (MBA)
Sarkari Bank Manager kaise bane
दोस्तों अगर आप सरकारी बैंक में नौकरी करना चाहते है तो आपको IBPS की परीक्षा को पास करना होगा | परीक्षा पास करने बाद सरकारी बैंक में नौकरी पा सकते है | अगर आपने IBPS की परीक्षा पास कर ली तो उसके बाद बैंक में मेनेजर के पद पर निकलने वाली भर्ती में सामिल हो सकते है और मेनेजर बन सकते है |
Private Bank Manager kaise bane
अगर आप प्राइवेट बैंक में नौकरी करना चाहते है तो आपको PO program join करना होगा | यह program प्राइवेट बैंक और सिक्किम मनिपाल साथ में चलाते है | program अवधि के समाप्ति के बाद कैंडिडेट्स को विभिन्न बैंकों के लिए चुना जाता है | इन बैंकों के अलावा एक और बैंक है जिसे सहकारी बैंक यानि की Cooperative bank कहते है | Cooperative bank में मेनेजर, सहायक मेनेजर का सिलेक्शन written और interview के दौरान किया जाता है |
बैंक मेनेजर बनने के लिए कौन सा exam देना होगा?
सरकारी बैंकों में भर्ती की प्रक्रिया आम तौर पर तीन चरणों में किया जाता है | पहले दो चरणों में written टेस्ट होता है जिसे प्री और मैन्स कहा जाता है और अंतिम पड़ाव Interview का होता है | कैंडिडेट की सॉर्ट लिस्टिंग प्रत्येक चरण प्री मैन्स और इंटरव्यू में की जाती है | अंतिम मेरिट list और इंटरव्यू में अंकों के आधार पर तैयार की जाती है |
Bank Manager ki salary कितनी होती है ?
आप चाहें किसी भी सेक्टर में नौकरी करते हो लेकिन आपका सबसे बड़ा सवाल होता है की salary कितनी मिलेगी क्यूंकि तमाम बातों के बाद आखिर में ही बात salary पर अटक जाती है | अगर आप भी salary के बारे में सोच रहे है तो आप चिंता करना छोड़ दें |
क्यूंकि बाकि सभी पोस्ट से बैंक मेनेजर का salary ज्यादा ही होता है | एक सरकारी बैंक मेनेजर की salary करें तो इसमें करीब 65 से 75 हजार तक हो सकती है | अगर आप प्राइवेट बैंक मेनेजर की salary की बात करें तो 80 से 90 हजार के बीच हो सकती है |
बैंक मेनेजर बनने के लिए तैयारी कैसे करें ?
बैंक मेनेजर बनने के लिए सबसे पहले तो आपको 12th से ही तैयारी करनी शुरू कर देनी चाहिए उसके बाद अगर आप चाहें तो कोचिंग भी ले सकते है जहाँ बैंकिंग से जुड़ी तमाम पढ़ाई करवाई जाती है | और आप इन्टरनेट के ज़माने में जी रहे है तो इन्टरनेट का भी फायदा उठा कर YouTube से भी तैयारी कर सकते है |
आपने क्या सिखा:
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आके सवाल यानि की Bank Manager kaise bane का जवाब मिल गया होगा | इसके अलावा बैंक मैनेजर कौन होते है? Bank Manager का क्या काम होता है ? Bank Manager के लिए योग्यता क्या चाहिए? Sarkari Bank Manager kaise bane और भी कई सवालों का जवाब दिया है |
मुझे उम्मीद आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इससे कुच्छ नया जरुर सिखा होगा | अगर आप के मन और कोई भी सवाल उठ रहा या सुझाव आ रहा है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है हम आपके सवालों का जवाब जरुर देंगे | और आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से share जरुर करें | धन्यवाद!