B.Arch course kya hai | with full information

अगर आप एक Architecture course को करके अपना करियर बनाना चाहते है तो ये आपके लिए बेस्ट option होगा इस फील्ड में आर्किटेक्ट बन कर आप बिल्डिंग, ब्रिज, जैसी बहुत से डिजाईन कर सकते है | इसके लिए आपको Bachelor of Architecture का course करना होगा तभी आप एक professional आर्किटेक्ट कहलाएँगे | वैसे आप तो जानते ही होंगे की किसी भी स्ट्रक्चर या बिल्डिंग के नक़्शे को एक आर्किटेक्ट ही डिजाईन और मैनेज करता है |

तो आज हम इस अर्टिकल में बात करने वाले है B.Arch यानि B.Arch course kya hai यह कितने साल का course होता है ? इस course को पूरा करने के बाद किस प्रकार जॉब मिल सकती है और सैलरी कितनी होती है | और भी कई जानकारी हासिल करने वाले है तो इसे पूरा जरुर पढ़ें | तो देर न करते हुए जानते है B.Arch course kya hai

B.Arch course kya hai?

Bachelor of Architecture को short में B.Arch कहते है | यह एक स्नातक डिग्री course है जिसे 5 साल में पूरा किया जाता है यानि की इसमें कुल 10 semester होते है | इस course को करने के बाद आप एक अच्छे और professional आर्किटेक्ट के रूप में तैयार हो सकते है | और आप प्राइवेट और government कंस्ट्रक्शन में काम करने के लिए योग्य भी होते है

B.Arch में मुख्य विषय आर्किटेक्चरल डिज़ाइन, विज़ुअल आर्ट्स और बेसिक डिज़ाइन, बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन, डिज़ाइन मेथडोलॉजी, आर्किटेक्चर का इतिहास, कंप्यूटर एप्लीकेशन, वर्किंग ड्रॉइंग और थ्योरी ऑफ़ स्ट्रक्चर्स हैं। ऐसा माना है की इस फील्ड में जॉब का स्कोप बहुत काफी है | कोई भी B.Arch professional architects, urban planners, interior/set designers के तौर पर काम कर सकता है |

B.Arch course kya hai के बारे में इतनी जानकारी मिलने के बाद आपकी और भी जानने की इच्छा शक्ति बढ़ गयी होगी इस अब आपको ये बताते है की आप ये course कैसे कर सकते है |

B.Arch course करने की योग्यता क्या है ?

अगर आप 12th पास कर चुके है तो आप इस course में एडमिशन लेने के लिए योग्य है लेकिन एक बात ध्यान रखें की आप 12th क्लास में कम से कम 50 % मार्क्स से पास किये हों और साथ ही साइंस स्ट्रीम से complete किये हों जिसमे आपका math subject compulsery रहा हो |

अगर आप 10 के बाद 12 th न करके डिप्लोमा किया हो तब भी आप इस course में एडमिशन ले सकते है परंतु यहीं भी आप के कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए |

इस course में एडमिशन लेने के लिए कुच्छ प्रवेश परीक्षा होती है | जिसको आपभी दे सकते है और इसे पास करने के बाद एक अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन पा सकते है | हालांकि प्रवेश प्रक्रिया हर कॉलेज में भिन्न होती है|

B.Arch course में एडमिशन प्रोसेस क्या है ?

मुझे उम्मीद है आपने तो अब तक B.Arch करने का मन तो बना ही लिया होगा लेकिन अब सवाल आता है की इसमें एडमिशन कैसे लें ? इसके लिए कुच्छ प्रवेश परीक्षा होती है जैसे The National Aptitude Test in Architecture यानिकी NATA | यह B.Arch में एडमिशन के लिए मुख्य परीक्षा माना जाता है |

NATA परीक्षा पुरे भारत में council of Architecture के अधीन करवाया जाता है | इस परीक्षा के आधार पर ही कुच्छ प्राइवेट कॉलेज में भी एडमिशन मिलता है |

B.Arch ki admission fees kitni hoti hai

अगर हम इसके फीस की बात करें तो इसका फीस हर कॉलेज के ऊपर अलग अलग हो सकता है | इस course का फीस किसी कॉलेज में 10 लाख से ऊपर है तो वहीँ किसी कॉलेज में 5 लाख के करीब है | तो एक एवरेज देखा जाये तो इस course का खरचा 8 से लाख रूपये तक हो सकता है | तो आप अपने Budget के अनुसार अपना कॉलेज को चुन सकते है |

कुछ कॉलेज के फीस निचे के list में दर्शया गया है आप वहीँ से भी देख सकते है |

CityColleges NameFeesEntrance Exam
BangaloreMSRIT Bangalore – Ramaiah Institute of Technology441,130NATA
BangaloreChrist University, Bangalore1,205,000 JEE Main, NATA
BangalorePES University, Bangalore1,700,000 JEE Main, NATA, PESSAT
BangaloreCMR University, Bangalore2,050,000NATA
BangaloreDSATM Bangalore – Dayananda Sagar Academy of Technology and Management1,225,000NATA
BangaloreThe Oxford College of Engineering, Bangalore713,450 JEE Main, NATA
ChennaiSRM University Chennai – SRM Institute of Science and Technology13,75,000 JEE Main, NATA
ChennaiDr MGR Educational and Research Institute, Chennai6,80,000NATA
ChennaiBharath Institute of Higher Education and Research, Chennai5,00,000NATA
PatnaNIT Patna – National Institute of Technology6,71,000JEE Main
PatnaBIT Patna – Birla Institute of TechnologyJEE Main
MumbaiSir JJ College of Architecture, Mumbai97,800JEE Main, NATA
MumbaiAmity University, Mumbai1,050,000JEE Main, NATA
MumbaiAnjuman-I-Islam’s Kalsekar Technical Campus, Navi Mumbai727,500JEE Main, NATA
MumbaiDr. DY Patil University, Navi Mumbai1,500,000NATA
RoorkeeIIT Roorkee – Indian Institute of Technology947,820JEE Advanced
DehradunDIT University, Dehradun1,180,000JEE Main, NATA
DehradunGraphic Era Hill University, Dehradun536,830JEE Main, NATA

कुच्छ महत्वपूर्ण skill होना बहुत जरुरी है :

एक Architect के पास डिग्री के साथ कुच्छ skill होना भी बहुत जरुरी है क्यूंकि ये फील्ड क्रिएटिविटी का फील्ड है इसी लिए आर्किटेक्ट बनने के लिए आपने problem solving एबिलिटी होने चाहिए |

आपके पास advanced math concepts होने चाहिए, और Geometry और Physics पर भी आपकी अच्छी पकड़ होनी चाहिए | आपका डिजाईन skill बहुत मजबूत होना चाहिए |

आपको Architectural Rendering, Auto (CAD), या AutoCAD, Computer, Aided Design यानि CAD, Computer Processing, Model making और Revit जैसे architectural Drafting सॉफ्टवेर की knowledge भी होनी चाहिए |

बिल्डिंग कानून और कोर्ट्स की भी जानकारी थोड़ी बहुत होनी चाहिए बिज़नस से जुड़े knowledge जैसे Data Analysis, Business Plan, Scheduling, Project Management और Market research पर आपकी command होनी चाहए | और आपकी communication skill strong होनी चाहिए |

तो आइये आर्किटेक्ट बनने के लिए जरुरी skill जान लेने के बाद Bachelor of Architecture course करवाने वाले कुच्छ बेहतरीन कॉलेज के बारे में जानते है |

Top Colleges of Bachelor of Architecture course

  • IIT Roorkee, Roorkee
  • School of Planning and Architecture, Delhi
  • Sir JJ College of Architecture, Mumbai
  • School of Planning and Architecture, Bhopal
  • Birla Institute of Technology Mesra, Ranchi
  • Manipal University, Manipal
  • University of Mysore, Mysore
  • Jawaharlal Nehru Architecture and Fine Arts University, Hyderabad
  • BMS College of Architecture, Bangalore
  • SPA Delhi – School pf Planning and Architecture Delhi
  • Chandigarh University (CU), Chandigarh
  • CEPT University, Ahmedabad

आइए अब जानते है Bachelor Architecture डिग्री होल्डर को मिलने वाले करियर option के बारे में

Bachelor Architecture के बाद करियर option

एक आर्किटेक्ट के पास प्राइवेट और government सेक्टर में ग्रोथ के बहुत सारे option मौजूद है तो इस course को complete करने बाद

  • Public Work Department
  • Archaeological Department
  • National Building organization
  • Public Service Commission
  • Urban Development Corporation
  • Department of Railways
  • Housing Boards
  • Ministry of Defense
  • City Development Corporation

Architecture जैसी फील्ड में आप इन सारी position पर भी काम कर सकते है |

B.Arch करने के बाद सैलरी

Project Architect इस position पर 5 लाख प्रति वर्ष तनखा पा सकते है | इसी तरह आर्किटेक्चर डिजाईन के तौर पर 6 लाख पर एनम Principle architect के position पर लगभग 8.5 लाख पर एनम और Interior Designer के तौर पर 4 लाख पर एनम का सैलरी पैकेज पा सकते है |

Bachelor of Architecture ग्रेजुएट को recruit करने वाले कुच्छ कंपनी के नाम आपको जान लेना चाहिए

Top Company Recruit Bachelor of Architecture

  • Arcop
  • DLF
  • Architect Hafeez Contractor
  • Gaursons India
  • CP Kukreja Associates
  • Dar Al Handasah
  • Oscar & Ponni Architects
  • RSP Architects Ltd
  • Kembhavi Architecture Foundation
  • Shilpa Architects
  • Raj Rewal Associates
  • Christopher Charles Benninger Architects

B.Arch के बाद करने वाले courses

अगर bachelor और आर्किटेक्चर की डिग्री करने के बाद आप हायर स्टडीज करना चाहते है तो आप के लिए कई सारी option मौजूद है

  • Master of Architecture
  • MBA (Master of Business Administration)
  • MBA Design Management
  • MBA Interior Design
  • MBA Real Estate
  • MBA in Environmental Management
  • MBA Infrastructure Management
  • MBA in Urban Management
  • MBA in Sustainable Development Management
  • MBA in Industrial Management

निषकर्ष:

आज के इस आर्टिकल में हमने B.Arch के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश किया है जैसे की B.Arch course kya hai? B.Arch course करने की योग्यता, B.Arch course में एडमिशन प्रोसेस, B.Arch ki admission fees kitni hoti hai, Top Colleges of Bachelor of Architecture course, B.Arch करने के बाद सैलरी |

मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा | अगर इससे जुड़ी कोई और सवाल आपके मन में आरहा है तो आप हमें कमेंट जरुर करें हम आपके सवालों का जवाब जरुर देंगे | अगर आपको यह हेल्पफुल लगा लगा तो इसे आप अपने दोस्तों और social media पर share जरुर करें | धन्यवाद!

Sharing Is Caring:

My name is Sohail Akhtar I am a student of MCA, we like to get information about any thing and write it in our easy language.

Leave a Comment