अगर आप एक Blogger हैं या ऑनलाइन व्यापार करते हैं तो आपने Affiliate Marketing का नाम तो जरुर सुना होगा |और अगर आप इसके बारे में नहीं जानते तो कोई बात नहीं, इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें क्यंकि हम इस आर्टिकल में बताने वाले है की Affiliate Marketing kya hai, यह कैसे काम करती है, और इससे कैसे जुड़ सकते हैं|
आज कल हर जगह बस कोरोना महामारी की ख़बरें ही सुनाई देती है जिससे लोग काफी घबराएँ हुए है | यह महामारी न केवल लोगों के जीवन के लिए खतरा बनी है बल्कि इसने हजारों लोगों की रोज़ी रोटी भी छीन ली है | अब मंजर ये है की भारत के अर्थ ब्यस्था पर भी बहुत बुरा असर पड़ा है | ऐसे में भारत में बेरोजगारी अपने चरम सीमा पर जा पहुंचा है | ऐसे स्थिति में अछे अछे पढ़े लिखे लोग कम से कम वेतन में भी नौकरी पाने के लिए मजबूर है | या अपने जमा पूंजी से नया व्यापार शुरू कर रहे है |
आज हम इस आर्टिकल में दोस्तों पैसे कमाने के एक ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिससे आप घर बैठे थोड़ी सी मेहनत करके पैसे कमा सकते है | दोस्तों आज टेक्नोलॉजी के साथ साथ पैसे कमाने के भी तरीके बढ़ चुके है |अब कोई भी व्यक्ति इन्टरनेट के मदद से पैसे कमा सकता है |
आज कल ज्यादा तर लोग शोपिंग करने के लिए घर से बाहर नही जाते बल्कि घर पर ही ऑनलाइन शोपिंग करते हैं | क्यंकि आज कल हर चीजें ऑनलाइन बिकने लगी है | फिर चाहें वो कपड़ा हो मोबाइल हो राशन का सामान हो इलेक्ट्रॉनिक सामान हो या गाड़ियाँ हो हर तरह की चीजें ऑनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध है |
इसीलिए बहुत से लोग ऑनलाइन बिज़नस करने में दिलचस्प रखते है | और इसके लिए लोग या तो Blog और Website बना रहें है | या तो अलग अलग Social Networking के Site से अपने व्यापार के नाम से ग्रुप बना कर product की सेल कर रहे हैं | इसके अलावा एक और जबरदस्त जरिया है जो ऑनलाइन व्यापार करने वालों के लिए फायदेमंद होता है उस जरिये का नाम Affiliate Marketing |
Affiliate Marketing kya hai – Affiliate Marketing in Hindi
Affiliate marketing कमाई का एक ऐसा तरीका है जिसमे एक व्यक्ति अपने किसी ऑनलाइन source जैसे की Blog, Websites, या Social Media प्लेटफार्म के जरिया किसी अन्य कंपनी के product की मार्केटींग करता है या प्रोमोट करता है और सके बदले वो कम्पनी उस व्यक्ति हो हर एक खरीदारी अपर कुछ Commission यानि की पैसे देती है | हालाँकि जो भी कमीशन मिलता है उस product पर निर्भर करता है की वह किस तरह की product है |
ऐसी बहुत सी कंपनियां है जो एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है | ताकि वह अपने products को अधिक से अधिक लोगों तक पंहुचा सके | और इसी केलिए जो भी व्यक्ति उनके product को अपने blog या वेबसाइट के जरिये सलाह करता है उसे वह कंपनी कमीशन देता है |इससे कंपनी और product के मार्केटिंग करने वाले व्यक्ति दोनो को भी बहुत फायदा होता है |
एफिलिएट मार्केटिंग के साथ जुड़ काम करना बहुत आसान है क्यंकि हर वो व्यक्ति इससे पैसा कमा सकता है जो ऑनलाइन व्यापार करता है ये खास करके उन ब्लॉगर या youtuber के एक बहतर तरीका है जिनका blog Google AdSense से Approved नहीं हो पता है | मजे की बात तो यह की जो ब्लॉगर Google AdSense का इस्तेमाल करते है उनका ये मानना है की एफिलिएट मार्केटिंग Google AdSense से भी बेहतर है | क्यंकि इसे होने वाली कमाई AdSense से कहीं ज्यादा होती होती है |
Affiliate Marketing काम कैसे करती है
जब से ऑनलाइन शोपिंग की दीवानगी बढ़ी है दोस्तों तब से लोगों ने दुकानों में आना जाना कम कर दिया है | जिससे लोग बाज़ार में आने वाले नए product से अंजन रह जाते है | साथ ही लोग अब Social Media या इन्टरनेट पर ही अपना ज्यादा समय गुजरते है इसी लिए लोगों के टीवी से दूरियां बढती जा रही है | जहाँ वो नए नए products के Add से वंचित हो रहे है |
इसी लिए अब कंपनियां ने एफिलिएट मार्केटिंग का तरीका निकाला है जिससे उनके product की Add भी हो जाए और उसके आधार पर खरीदारी भी बढ़ जाये | आज अधिकतर लोग ऑनलाइन काम करके ही अपना इनकम कर रहे है | और यह कहना भी गलत नही होगा की ज्यादा तर ऑनलाइन बिज़नस एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये ही पैसा कमा रहे है |
एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ने के लिए व्यक्ति को कंपनी के किसी एफिलिएट प्रोग्रामे को join करना होता है | ऐसी बहुत सारी एफिलिएट मार्केर्टिंग कंपनियां है जो इन्टरनेट के जरिये एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम चलाती है जिनमें Amazon , Flipkart, HostGator, Bluehost मुख्य उदाहरन है जो एफिलिएट प्रोग्रामे चलाते है |
ये कंपनियां अपने products को प्रमोट करने के लिए एफिलिएट को अच्छा कमीशन देती है | एफिलिएट उन्हें कहा जाता है जो व्यक्ति एफिलिएट प्रोग्रामे को join करके उनके product को अपने sources जैसे की blog या website पर प्रमोटे करते हैं | ये कोई भी व्यक्ति हो सकता है जो ऑनलाइन व्यापार करता हो |
जब कोई व्यक्ति एफिलिएट बनता है तो एफिलिएट प्रोग्रामे को चलाने वाले कंपनी या Organization उसे अपनी blog या वेबसाइट पर प्रमोट करने के लिए एक अच्छा डिजाईनदार बैनर या products की लिंक प्रदान करता है | एफिलिएट को अपने blog या वेबसाइट पर उसी लिंक को अलग अलग प्रकार से लगाना होता है |इसी बैनर या लिंक को क्लिक करके ही यूजर products के वेबसाइट पर पहुँचता है | जहाँ वो product खरीद सकते है | इसके बदले एफिलिएट को प्रत्येक सेल्स के बदले कमीशन मिल जाते है |
एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ने से पहले एक बात ध्यान रखना है किसी भी तरह के products को अपने वेबसाइट के जरिये प्रमोट करने के लिए आप के blog या वेबसाइट पर ट्रैफिक होना बहुत ही जरुरी है | क्यंकि अगर आप के blog या वेबसाइट पर ज्यादा यूजर आयेंगे तभी इस प्रोगोरम से ज्यादा मुनाफा मिलगा |
इसके अलावा अगर आप का YouTube चैनल है तो आप वहां पर भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है |जिससे आप की कमाई ज्यादा होगी | अगर आप के पास YouTube, blog जैसे माध्यम नहीं है तो आप अपने social media के जरिये कर सकते है |
Affiliate Marketing से कैसे जुड़ें
अगर आप के पास ऑनलाइन कमाने के source है तो आप एफिलिएट बन कर और भी पैसा कमाना चाहते है तो सबसे पहले आप को किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना होगा इसके लिए आप को स्टेप्स का पालन करना होगा |
सबसे पहले आप किसी product बेचने वाले कंपनी के वेबसाइट पर जाकर एफिलिएट बन्ने के किये अकाउंट बनाना होता है | अगर आप को नहीं पता की कौन सी कंपनी एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है तो आप गूगल में search करके पता कर सकते है | उदाहरण के लिए मान लीजिये amazon के लिए पता करना हो तो Affiliate Program amazon लिख कर के पता कर सकते है | उसके बाद उस वेबसाइट पर visit करके join एफिलिएट वाले option को चुन कर के अपना अकाउंट बनाना है |
अकाउंट बनाने के लिए आप को अपनी कुछ डिटेल्स भरना होगा जैसे पूरा नाम, पता, ईमेल, मोबाइल नंबर, country, पैन कार्ड नंबर, blog या YouTube चैनल का लिंक जैसे इनफार्मेशन भरने के बाद आप रजिस्टर कर लेता है | तो कंपनी आप के दिए गये वेबसाइट blog के URL को चेक करने के बाद पुष्टि करने के ईमेल भेजती है | उसके बाद आप अपना अकाउंट बना कर लॉग इन करके आप जिस भी product को सेल करवाना चाहते है उसके लिंक को कॉपी करके अपने वेबसाइट या blog पर लगाना है | जहाँ से हर खरीदारी पर कमीशन पा सकते है |
एफिलिएट प्रोग्राम से पेमेंट पाने के लिए जिया तर कंपनियां बैंक ट्रान्सफर या PayPal का इस्तेमाल करते है | यहाँ पर एक और बात ध्यान रखने योग्य हो दोस्तों किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम के साथ जुड़ने के लिए कोई भी भुक्तान नही करना होता है |
Affiliate Marketing से कितने पैसे कमा सकते है
पैसा कमाना पूरी तरह से एफिलिएट पर निर्भर करता है की वो कितने यूजर को product की तरफ ले कर आरहे है | और उनकी कितनी सेल्स हुई है | जितनी ज्यादा आप सेल कर सकते है उतनी ज्यादा आप को कमीशन मिलेगी जिससे आप ढेरों कमा सकते है | इसमें पैसा कमाने की कोई सीमा नहीं होती है | यह सिर्फ और सिर्फ आप पर निर्भर करता है |
यह भी पढ़ें :- Digital Marketing kya hai डिजिटल मार्केटिंग क्या है ?
निष्कर्ष :-
तो दोस्तों आप को पता चल गया होगा की एफिलिएट मार्केटिंग क्या है, Affiliate Marketing काम कैसे करती है और Affiliate Marketing से कैसे जुड़े | मुझे उम्मीद है की आप को यह आर्टिकल से कुछ नया सिखने को जरुर मिला होगा |
अगर आप को यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप अपने दोस्तों से share कर सकते है और इससे जुड़ी कोई सवाल या सलाह हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताएं हम आप के सवालों का जवाब जरुर देंगे, तब तक के लिए धन्यवाद मिलते है फिर किसी अगले blog में |