आज हम बात करने वाले है 8 ऐसे टिप्स जो 10th pass karne ke baad paisa kaise kamayen ? और पैसा कमाने का आसन तरीका| (How to earn money after 10th class)
सुनने में तो स्टूडेंट लाइफ काफी exiting लगती है | लेकिन इस लाइफ के अपने struggle और challenges होते है | लाइफ के इस faze में अच्छा performance देने की जद्दोजहद हर स्टूडेंट के मन में चलता रहता है | क्यूंकि उसका future और crier इसी स्टूडेंट लाइफ पर depend करता है |
लेकिन आज कल इस faze में केवल पढाई करना ही काफी नही रह गया है | बल्कि थोड़ी बहुत पॉकेट मनी भी कमाने की जरूरत लगने लगी है | ताकि अच्छा पहनने, खाने और घुमने के शौक भी पुरे किये जा सके | इसलिए केवल कॉलेज स्टूडेंट्स अपना पॉकेट मनी के कमाई का जरिया नहीं तलाशते है | बल्कि 10th Class पास कर चुके स्टूडेंट्स को भी इसकी जरुरत होने लगी है |
तभी तो हर स्टूडेंट अपने पढ़ाई को देखते हुए थोड़ा टाइम निकाल कर थोड़ी पैसे कमाने के बारे में सोचने लगा है | और आप भी ऐसे स्टूडेंट में से एक है तो आज का ये आर्टिकल आप के लिए भी है क्यूंकि हम इसमें बात करने वाले है 10th pass karne ke baad paisa kaise kamayen (10th पास करने के बाद पैसा कैसे कमाएं ?), पैसा कमाने का आसन तरीका बताने वाला हूँ | जो आप के लिए जरुर मददगार साबित होगा |
10th pass karne ke baad paisa kaise kamayen
Ghar baithe paise kaise kamaye पैसा कमाने का आसन तरीका जो की निचे विस्तार से बताया गया है |
1. Online Tutoring
online Tutoring यानी Online Tuition पढ़ना | भले ही पहले ऐसा समझा जाता था की Tutor बन्ने के लिए आप का बहुत ज्यादा पढ़ा लिखा होना जरुरी होता है लेकिन अब ऐसा नहीं है | आप क्लास 10th पास करने के बाद अपने से निचे वाले क्लास यानि junior स्टूडेंट्स को पढ़ा सकते है |
किसी को पढ़ाने के लिए उम्र और उच्च शिक्षा अब इतना नहीं देखा जाता है | क्यूंकि अब concept पर जोर दिया जाता है | यानि आप के concept clear है और आप Science, Math और English और ऐसे ही बाकि विषय पर command रखते है तो बहुत अच्छे Tutor बन सकते है |और बहुत अच्छे कमई करते हुए अपने concepts को और strong भी बना सकते है |
2. Freelancing
एक स्टूडेंट का पहला प्राथमिकता उसकी पढ़ाई होती है, जो होनी भी चाहिए इसलिए अपनी पढ़ाई के बाद बचा हुआ समय में आप Freelancer के तौर पर काम कर सकते है | जिसमे आप अपने रूचि के फील्ड में कमाई कर सकते है|
इस तरह के काम में Voice Over भी कर सकते है Translation, Article, या Blog Post तैयार करने जैसे काम कर सकते है | ये पूरी तरह से आप के interest का काम होगा और इसे एक सिमित समय में काम को करके देना होगा जिसके लिए आपको पैसा दिया जायेगा |
यह भी पढ़ें:- IIM kya hai | IIM के बारे में जाने पूरी जानकारी 2022
3. Virtual Assistant
Virtual Assistant सेल्फ Employed होते है और work from Home के जरिये अपना Service देते है | इसमें आप Administrative, Creative, Technical Support जैसी कोई भी सर्विस ऑफर कर सकते है जिसके बारे में आपको ज्ञान हो |
अब चाहें तो Clients के social media अकाउंट manage कर सकते है, वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिख सकते है, या अपने interest का कोई भी काम आसानी से कर सकते है |और कमाई कर सकते है क्यूंकि इसक तरह के work pattern में इतना pressor नहीं होगा |
4. Video Influencer
Video Influencer बिज़नस तेजी से अपने पैर पसार रहा है उस हिसाब से आप के कमाई का एक और अच्छा जरिया खुल रहा है और इसके जरिये आप के interest को enjoy करने का पूरा पूरा मौका मिल सकता है |
इस लिए आप का जो भी interest हो जिस फील्ड की अच्छी ज्ञान हो चाहें Art and Craft, Cooking, programming, या math जैसा कोई भी विषय ही क्यूँ न हो आप उस topic पर video influencing कर सकते है | बस ध्यान ये रखना होगा की वो topics लोगों के उपयोगी हो तभी आप को लाभ मिल सकेगा और इसके लिए आप को अपने स्टूडेंट लाइफ में कोई बड़ा investment करने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी |
5. Buy-Sell Domain
Domain को खरीदना और बेचना बहुत ही सिंपल काम नजर आता है लेकिन ऐसा होता नहीं है| Domain को Buy और Sell करने के लिए आप के पास शार्प दिमांग होना जरुरी है जो की इस फील्ड में interest भी रखता हो और knowledge भी | तभी आप ऐसा Domain नाम चुन कर के खरीदेंगे जिसका value अगले साल बढ़ सके |
इसके लिए आप जो Domain नाम खरीदते है जो लगभग 300 रूपये से 1000 तक ख़रीदा जा सकता है | और उसकी value बढ़ने पर उसे बेच कर profit भी कमा सकते है | ऐसे स्टूडेंट जो की technique में Experts हो जाते है वो इस काम को Professionally करना शुरू कर देते है |
यह भी पढ़ें :- Internet kya hai और भारत में इंटरनेट की शुरआत कब हुई थी ?
6. Make Notes & Project for Others
यानि के आप एक अच्छे स्टूडेंट है और आप की लिखावट भी काफी अच्छी है तो आप दूसरों के लिए Notes और Projects बना कर भी पैसा कमा सकते है | क्यूंकि क्लास 10th में Notes बना कर आप expert तो हो ही गये होंगे तो अपने इस Skill को वेस्ट किये बिना एक्स्ट्रा टाइम में दुसरे स्टूडेंट को भी मदद कर सकते है | और इसके लिए भी fix अमाउंट भी चार्ज कर सकते है |
7. Reseller & Online Merchant
स्टूडेंट लाइफ में कमाने का एक और आसान तरीका Reseller बन्ने का है जिसमे आप कोई भी product directly seller यानि Manufacturer से खरीद सकते है और उसे E-commerce site जैसे की Amazon, Flipkart, पर सेल कर सकते है | इससे एक अच्छा खासा पैसा कमा सकते है |
यह भी पढ़ें:- Affiliate Marketing kya hai – और इससे पैसा कैसे कमाएं ?
इसमें efforts भी कम लगेंगे और investment भी नहीं करना होगा | इसके लिए आपको reseller application को डाउनलोड करना होगा जो की फ्री reseller program को ऑफर करता हो और उसमे अपना अकाउंट बनाना होगा | ये काम सभी के लिए ठीक होता है चाहें वो स्टूडेंट हो या Homemakers बस आप के पास smart Buying and selling का तरीका पता होना चाहिए |
8. Online Typing
Online Typing बहुत सारी कंपनी 10th पास स्टूडेंट्स को ऑनलाइन टाइपिंग जॉब्स भी ऑफर्स करते है जिसे जीरो experiences के साथ भी शुरू किय जासकता है | और हर महीने 10 हजार रुपये तक कमा सकते है | ये जॉब भी work form home category में आता है |
इस तरह के जॉब्स के लिए इंग्लिश और हिंदी की अच्छी जानकारी होनी चाहिए ताकि आप text को अच्छे से पढ़ और लिख सके और ट्रांसलेट भी कर सके | आप की टाइपिंग speed अच्छी होनी चाहिए और basic कंप्यूटर का जानकारी होना चाहिए | इस जॉब को फुल टाइम या पार्ट टाइम दोनों तरह से किया जा सकता है |
9. Vocational Training
एक बहुत अच्छा तरीका है 10वीं पास करने के बाद पैसा कमाने के लिए, वोकेशनल ट्रेनिंग के माध्यम से। आपको अपना एरिया में वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर धुंधने की जरूरत है, जहां आप अपनी पसंद की ट्रेनिंग ले सकते हैं। जैसे की, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, प्लंबर, ब्यूटी पार्लर, कंप्यूटर कोर्स आदि। वोकेशनल ट्रेनिंग कोर्स से आप अपनी स्किल्स इम्प्रूव कर सकते हैं और एक अच्छी सैलरी पा सकते हैं।
10. Sales Jobs
सेल्स जॉब्स भी एक बहुत अच्छा तरीका है पैसा कमाने का। आप अपने एरिया में किसी भी सेल्स कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आपको अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स और मार्केटिंग स्किल्स इम्प्रूव करने की जरूरत है। सेल्स जॉब्स में आप कमीशन के थ्रू एक्स्ट्रा पैसा भी काम कर सकते हैं।
तो दोस्तों ये तो हुआ क्लास 10th पास कर लेने के बाद Earning के 8 बेस्ट तरीके जिन्हें आप अपने Further पढ़ाई के साथ भी कर सकते है | और ये आप के पढ़ाई को ज्यादा नुकशान भी नहीं करेगा |
क्या आप जानते है google se paise kaise kamaye
गूगल से पैसा कमाने कमाने का तो बहुत रास्ता है जिसमे में एक अभी बहुत काफी तेजी से चल रहा ब्लोगिंग और एफिलिएट मार्केटिंग | एफिलिएट मार्केटिंग कर के आप गूगल से पैसा कम सकते है | अगर आप को एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में नहीं पता है तो यहाँ क्लिक करें |
लेकिन आप किसी कारण से क्लास 10th के बाद पढ़ाई छोड़ चुके हो और आगे पढने के बजाय जॉब करना चाहते हो तो बहुत से Private & Government Firms पे कई सारे जॉब्स मिल जायेंगे जैसे :-
- Joiner Driver
- Project Attendant Level 3
- Anganwadi work
- Joiner Electrician
- Lab Assistant
- Multi Tasking Staff
- Joiner Stenographer
- Lower Division Clerk
- Filed Lab Attendant
- Typist
- Constable
- Soldier General Duty
इसके लिए Private Firms and Government Organization के समय-समय पर निकलने वाले notification को चेक करते रहना होगा | और क्राइटेरिया से मिलने पर उस पोस्ट के लिए अप्लाई भी करना होगा | इस तरह क्लास 10th के बाद भी अपने लिए एक अच्छी जॉब लेकर अपनी carrier की शुरुआत कर पाएंगे |
यह भी पढ़ें :- कंप्यूटर क्या है ? और इसके फुल फॉर्म क्या है ?
मैं 10वीं पास हूं और मुझे किस तरह से जॉब सर्च करना चाहिए?
आप अपने एरिया के जॉब पोर्टल्स पर जॉब सर्च कर सकते हैं और सरकारी जॉब्स के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। आप अपनी स्किल्स और इंटरेस्ट के हिसाब से वोकेशनल ट्रेनिंग भी ले सकते हैं।
मैं ऑनलाइन फ्रीलांसिंग कैसे शुरू कर सकते हूँ?
आपको ऑनलाइन जॉब पोर्टल्स जैसे की अपवर्क, फाइवर, फ्रीलांसर आदि। पर रजिस्टर करना होगा और अपनी स्किल्स को शोकेस करना होगा। आपको पोर्टफोलियो बनाना चाहिए जिससे आप अपने skills और expertise को दिखाये।
मैं अपने स्किल्स और इंटरेस्ट को कैसे पता कर सकता हूं?
आप अपने शौक और रुचियों को देखकर और अपनी strengths और कमजोरियों को विश्लेषण करके अपने skills और interest को पता कर सकते हैं। आप किसी करियर काउंसलर से भी सलाह ले सकते हैं।
निष्कर्ष:-
हमें उमीद है 10th pass karne ke baad paisa kaise kamayen ( How to earn money after 10th) की पूरी जानकारी हो गयी होगी | और हमने इसमें पैसा कमाने का आसन तरीका को पुरे अच्छा से बताया है आप इनमे से चाहें तो किसी एक काम को चुन कर पैसा कमा सकते है|
अगर आपको हमारा लिखा हुआ आर्टिकल पसंद आता हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों से और social media पर share जरुर करें | और अगर आप के पास पैसा कमाने के कोई और तरीके है तो हमें कमेंट कर जरुर बताएं | पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद|